Class 6 Science Ch 5 पृथक्करण MCQ – Prithakkaran Science Objective Questions

Chapter 5 पृथक्करण

1. वैसे पदार्थ जो दो या दो से अधिक शुद्ध पदार्थों को किसी भी अनुपात में मिलाने से बनता है, उसे क्‍या कहा जाता है।

(a) मिश्रण

(b) भौतिक

(c) वांछनीय

(d) अवांछनीय

Ans – (a) 

2. सोना किसका मिश्रधातु है।

(a) ताँबा और लोहा

(b) इस्‍पात और चाँदी

(c) ताँबा और चाँदी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c)

3. मिट्टी एक प्रकार का मिश्रण है जिसमें हम विभिन्‍न प्रकार के पदार्थ को देख सकते हैं, उसे क्‍या कहा जाता है।

(a) मिश्रण

(b) विषमांग

(c) समांग

(d) इनमें से सभी

Ans – (b) 

4. किस विधि के द्वारा भारी ठोस से हल्‍के ठोस अलग किये जाते हैं।

(a) चालन

(b) थ्रेशिंग

(c) चुनना

(d) ओसाना

Ans – (d) 

5. किसी ठोस-द्रव मिश्रण में एक वि‍शेष रसायन डालकर इस मिश्रण में तैरते ठोस कणों के नीचे बैठाने की क्रिया को क्‍या कहा जाता है।

(a) छानना

(b) चुनना

(c) भारनण

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c) 

6. छानने के बाद प्राप्‍त स्‍वच्‍छ द्रव छनित कहलाता है। तथा छन्‍ना के ऊपर बचा ठोस अवशेष क्‍या कहलाता है।

(a) कंकड़

(b) अवसाद

(c) अवशेष

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c)  

7. जल को विलायक और चीनी को क्‍या कहते हैं।

(a) विलयन

(b) ठोस

(c) संतृप्‍त विलयन

(d) विलेय

Ans – (d) 

8. जब किसी द्रव में जब अशुद्धियाँ घुली हुई हों तो वैसे मिश्रण से शुद्ध द्रव को प्राप्‍त करने के लिए कौन-सा विधि का प्रयोग किया जाता है।

(a) चालन

(b) आसवन

(c) चुनना

(d) ओसाना

Ans – (b)  

9. जो फ्लास्‍क में लगी नली से होकर ठंडे जल में रखे परखनली में द्रवीभूत होता है। इसे कौन-सा जल कहा जाता है।

(a) आसुत जल 

(b) नमक जल

(c) गर्म जल

(d) ठंडे जल

Ans – (a) 

10. इनमें से किसका उपयोग किसी पदार्थ को शुद्ध अवस्‍था में प्राप्‍त करने में होता है।

(a) ओसवान

(b) चुनना

(c) आसवन

(d) रवाकरण

Ans – (d)  

11. निम्‍नलिखित में से किस द्रव में कौन मिश्रण नहीं है?

(a) चीनी

(b) पीतल

(c) वायु

(d) साधारण नमक

Ans – (a)

12. तेल और जल के मिश्रण से उसके अवयतों को निम्‍नांकित में किस विधि द्वारा अलग किया जाता है?

(a) छानना

(b) रवाकरण

(c) थिराना एवं निथारना

(d) चुंबकीय पृथक्करण

Ans – (c) 

13. किसके द्वारा समुद्र-जल से नमक प्राप्‍त करते हैं।

(a) रवाकरण द्वारा

(b) वाष्‍पन द्वारा

(c) चालन द्वारा

(d) चुंबकीय पृथक्करण द्वारा

Ans – (b) 

14. इनमें से कौन समांग मिश्रण है।

(a) नाइट्रोजन-ऑक्‍सीजन मिश्रण

(b) बालू-जल मिश्रण

(c) तेल-जल मिश्रण

(d) कुहास

Ans – (a) 

15. इनमें से कौन विसमांग मिश्रण नहीं है?

(a) कागज

(b) पीतल

(c) गंदला जल

(d) धुआँ

Ans – (b) 

16. गंधक कणों से लोहे के बुरादे को निम्‍नांकित में किस विधि द्वारा अलग किया जाता है?

(a) रवाकरण द्वारा

(b) वाष्‍पन द्वारा

(c) चालन द्वारा

(d) चुंबकीय पृथक्करण द्वारा

Ans – (d)

Leave a Comment