Class 6 Science Ch 6 पदार्थों में परिवर्तन MCQ – Padarth me Parivartan Objective Question

Chapter 6 पदार्थों में परिवर्तन

1. जब किसी परिवर्तन के होने में बहुत अधिक समय लगता है तो ऐसे परिवर्तन को क्‍या कहा जाता है।

(a) तीव्र परिवर्तन

(b) मंद परिवर्तन

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (b) 

2. दूध का द‍ही बनना एक क्‍या है?

(a) तीव्र परिवर्तन

(b) मंद परिवर्तन

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (b)

3. जब कोई परिवर्तन बहुत कम समय में होता है तो उसे क्‍या कहा जाता है।

(a) तीव्र परिवर्तन

(b) मंद परिवर्तन

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (a) 

4. वे परिवर्तन जो सिर्फ अग्रिम दिशा में होते हैं या जिन्‍हें उल्‍टा नहीं जा सकता है, उसे कौन-सा परिवर्तन कहा जाता है।

(a) उत्‍क्रमणीय

(b) पिघलना

(c) अनुत्‍क्रमणीय

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c) 

5. पेड़-पौधों को बढ़ना, फलों का पकना कौन-सा परिवर्तन कहलाता है।

(a) उत्‍क्रमणीय

(b) पिघलना

(c) अनुत्‍क्रमणीय

(d) वांछनीय

Ans – (d)

6. गर्म और ठंडा करा कर कितने प्रकार का परिवर्तन करा सकते हैं।

(a) अनेक प्रकार

(b) दो प्रकार

(c) चार प्रकार

(d) इनमें से सभी

Ans – (a) 

7. इनमें से कौन अनुत्‍क्रमणीय परिवर्तन करा सकती है?

(a) ऊष्‍मा

(b) कोयला

(c) पेट्रोल

(d) इनमें से सभी

Ans – (d) 

8. समांग एवं पारदर्शक मिश्रण को क्‍या कहा जाता है।

(a) जलीय विलयन

(b) विलयन

(c) विलेय

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (b)  

9. वह विलयन जो प्रदत्त ताप पर और अधिक विलेय को घुलाने की क्षमता रखता है, उसे क्‍या कहा जाता है।

(a) संतृप्‍त विलयन

(b) जल में विलयन  

(c) असंतृप्‍त विलयन

(d) इनमें से सभी

Ans – (a)

10. इनमें से कौन मंद परिवर्तन है?

(0.a) मोमबत्ती का जलना

(b) फल का पकना

(c) दूध से दही का जमना

(d) नींबू का रस डालने पर दूध का फटना

Ans – (b)  

11. इनमें से किसमें नए पदार्थ बनते हैं।

(a) जमना

(b) पिघलना

(c) जलना

(d) घुलना

Ans – (c) 

12. निम्‍नलिखित में से कौन उत्‍क्रमणीय परिवर्तन है।

(a) आम का पकना

(b) दूध से दही का जमना

(c) जलवाष्‍प का संघनन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c)  

13. ऐसे परिवर्तन जो दोनों दिशाओं में हो सकते हैं।

(a) उत्‍क्रमणीय

(b) पिघलना

(c) अनुत्‍क्रमणीय

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (a)

14. चुल्‍हे में लकड़ी का जलना एक कौन-सा परिवर्तन है।

(a) वांछनीय

(b) अवांछनीय

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c) 

15. मोम का जलना कौन-सा परिवर्तन है।

(a) अनुत्‍क्रमणीय

(b) पिघलना

(c) उत्‍क्रमणीय 

(d) वांछनीय

Ans – (a)

Leave a Comment