Class 6 Science Ch 7 पेड़-पौधों की दुनिया MCQ – Ped Paudhe ki Duniya Objective Question

Chapter 7 पेड़-पौधों की दुनिया

1. इनमें से कौन भूमि के अन्‍दर बढ़ती है।

(a) जड़ तंत्र

(b) प्ररोह तंत्र

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (a)  

2. जड़ तंत्र कितने प्रकार के होते हैं।

(a) पाँच

(b) चार

(c) तीन

(d) दो

Ans – (d) 

3. इनमें से कौन भूमि के ऊपर बढ़ता है।

(a) जड़ तंत्र

(b) प्ररोह तंत्र

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (b) 

4. मूसला जड़ तंत्र का मुख्‍य जड़ क्‍या कहलाता है।

(a) मूसला जड़

(b) तृतीयक जड़

(c) प्राथमिक जड़

(d) द्वितीयक जड़

Ans – (c) 

5. इनमें से किसमें मूसला जड़े पाए जाते हैं।

(a) मसूर और आम

(b) केला और क्रोटन

(c) चना और सूर्यमुखी

(d) इनमें से सभी

Ans – (d) 

6. जड़ तंत्र किससे जल तथा खनिज-लवण का अवशोषण करते हैं।

(a) वायु से

(b) मिट्टी से 

(c) खाद्य से

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (b) 

7. इनमें से किसे जड़ों का रूपांतरण कहते हैं।

(a) शलगम

(b) मूली

(c) गाजर

(d) इनमें से सभी

Ans – (d)

8. पौधों का वह भाग जो भूमि के ऊपर होता है।

(a) जड़े

(b) टहनी

(c) तना

(d) इनमें से सभी

Ans – (c)  

9. सुक्ष्‍म शिरिकाएँ आपस में मिलकर एक जाल-सा बनाती है, इस जाल-सी रचना को क्‍या कहा जाता है।

(a) शिराविन्‍यास

(b) समांतर शिराविन्‍यास

(c) पार्श्‍वशिराएँ

(d) जालिकारूपी

Ans – (a) 

10. झकड़ा या रेशेदार जड़े में क्‍या होती है?

(a) शिराविन्‍यास

(b) समांतर शिराविन्‍यास

(c) पार्श्‍वशिराएँ

(d) जालिकारूपी

Ans – (b) 

11. हरी पत्तियों द्वारा भोजन तैयार करने की विधि क्‍या कहलाती है।

(a) प्रकाश पुंज

(b) प्रकाश विधि

(c) प्रकाशसंश्‍लेषण

(d) प्रकाशभंजक

Ans – (c) 

12. सामान्‍यत: जायांग में कितने स्‍त्रीकेसर होते हैं।

(a) दो या चार

(b) चार या छ:

(c) तीन या पाँच

(d) एक या दो

Ans – (d)

13. अंडाशय के भीतर कई छोटी-छोटी गोलाकार रचनाएँ होती हैं, जिसे क्‍या कहा जाता है।

(a) वर्तिकाग्र

(b) बीजांड

(c) अंडाशय

(d) वर्तिका

Ans – (b)  

14. फल जायांग के अंडाशय से ही विकसित होते हैं। लेकिन फल बनने के लिए कितने क्रियाओं का होना अनिवार्य है।

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) पाँच  

Ans – (a)  

15. परागकण का बीजांड के साथ संयोजन क्‍या कहलाता है?

(a) वर्तिकाग्र

(b) बीजांड

(c) निषेचन 

(d) वर्तिका

Ans – (c)  

16. पुष्‍पीय पौधों के मुख्‍य भाग कितने होते हैं।

(a) चार

(b) छ:

(c) तीन

(d) दो

Ans – (d) 

17. पत्ती-संजनी किसमें पाया जाता है?

(a) नागफनी में

(b) मटर में

(c) गुलाब में

(d) मूली में

Ans – (b) 

Leave a Comment