Class 6 Science Ch 4 विभिन्न प्रकार के पदार्थ MCQ – Vibhinn Prakar Ke Padarth Objective

Chapter 4 विभिन्न प्रकार के पदार्थ

1. वस्‍तुओं को उनके आ‍कार, रंग तथा अन्‍य गुणों के आधार पर विभिन्‍न समूहों या वर्गों में बाँट सकते हैं, इसे क्‍या कहा जाता है।

(a) समान प्रकार

(b) वर्गीकरण

(c) क्रिया

(d) समानताओं

Ans – (b) 

2. प्‍लेट किससे बनती है।

(a) इस्‍पात और ऐलुमिनियम

(b) पीतल और प्‍लास्टिक

(c) काँच

(d) इनमें से सभी

Ans – (d) 

3. इनमें से कौन ठोस पदार्थ है।

(a) पीतल और बर्फ

(b) लकड़ी और लोहा

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c)

4. पदार्थ की कितनी अवस्‍थाएँ होती है।

(a) तीन

(b) चार

(c) पाँच

(d) छ:

Ans – (a)

5. वे पदार्थ जो चमकते हैं क्‍या कहलाते हैं।

(a) चमकहीन

(b) द्युतिमान

(c) द्युतिहीन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (b) 

6. किसी ठोस पदार्थ को यदि चादारों या पत्तरों में पीटा या दबाया जा सकता है, तो उसे क्‍या कहा जाता है।

(a) कोमल कठोर  

(b) भुरभरा

(c) आघातवर्ध्‍य

(d) खुरदरापन

Ans – (c) 

7. वे पदार्थ जिसे आसानी से संपीडित किया या दबाया जा सकता है अथवा काटा या खरोंचा जा सकता है, उसे कया कहा जाता है।

(a) कोमल पदार्थ

(b) कठोर पदार्थ

(c) चमकहीन पदार्थ

(d) इनमें से सभी

Ans – (a)  

8. इनमें से कौन पदार्थ जल में नहीं डूबता है।

(a) लोहा

(b) बालू

(c) कागज

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c) 

9. जिस पदार्थ को हम स्‍पष्‍ट रूप से नहीं देख सकते हैं, उसे क्‍या कहा जाता है।

(a) पारभासी पदार्थ

(b) पारर्दशक पदार्थ

(c) मिश्रणीय पदार्थ

(d) पारदर्शी पदार्थ

Ans – (a) 

10. वे पदार्थ जिन्‍हें चुम्‍बक आ‍कर्षित करते हैं, उन्‍हें क्‍या कहा जाता है।

(a) अचुम्‍बकीय पदार्थ

(b) कुचालक पदार्थ

(c) चुम्‍बकीय पदार्थ

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c) 

11. वे पदार्थ, जिनमें ऊष्‍मा का स्‍थानांतरण एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान तक आसानी से नहीं होता है, ऊष्‍मा का क्‍या कहलाते हैं।

(a) कुचालक

(b) सुचालक

(c) असुचालक

(d) अकुचालक

Ans – (a) 

12. इनमें से कौन पदार्थ विद्युतरोधी होता है?

(a) ताँबा

(b) प्‍लास्टिक

(c) लोहा

(d) ऐलुमिनियम

Ans – (b) 

13. इनमें से कौन वस्तु ऊष्‍मा का चालक होता है।

(a) काँची की छड़

(b) कोयला

(c) पेंसिल

(d) लोहे की काँटी

Ans – (d) 

14. इनमें से कौन तन्‍य पदार्थ होता है।

(a) ताँबा

(b) प्‍लास्टिक

(c) लोहा

(d) ऐलुमिनियम

Ans – (c) 

15. निम्‍नलिखित में से कौन पदार्थ कोमल है।

(a) मोमबत्ती

(b) लकड़ी

(c) पत्‍थर

(d) लोहा

Ans – (a) 

16. समान पदार्थ से निर्मित वस्‍तुएँ कौन-कौन है?

(a) सोफा

(b) कुर्सी

(c) बेंच

(d) इनमें से सभी

Ans – (d)

17. इनमें से कौन लकड़ी से बना पदार्थ है।

(a) लालटेन

(b) स्‍वेटर

(c) पलंग

(d) कागज

Ans – (c)

Leave a Comment