कक्षा 7 विज्ञान Ch 13 मिट्टी MCQ- Mitti Science Objective Questions

Chapter 13 मिट्टी

प्रश्‍न 1. इनमें से कौन एक महत्त्‍वपूर्ण प्राकृतिक संसारध है।

(a) लोहा

(b) मृदा  

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (b)

प्रश्‍न 2. पृथ्‍वी की ऊपरी सतह को क्‍या कहते हैं।

(a) परत

(b) चादर

(c) मिट्टी

(d) इनमें से सभी

Ans – (c)

प्रश्‍न 3. पौधों तथा जंतुओं के मृत अवशेषों के सड़ने-गलने के कारण किसका निमार्ण होता है।

(a) मृदा का

(b) ह्मूमस का

(c) लवण का

(d) पदार्थ का  

Ans – (b) 

प्रश्‍न 4. मिट्टी के अवयव के कितने भाग होते हैं।

(a) तीन

(b) चार

(c) पाँच

(d) छ:

Ans – (a)

प्रश्‍न 5. चिकनी मिट्टी से क्‍या बनाई जाती है।

(a) मूर्ति

(b) खिलौने

(c) घड़े

(d) इनेमें से सभी

Ans – (d)  

प्रश्‍न 6. इनमें में से कौन द्रवित भाग है।

(a) लवण का घोल

(b) अम्‍लीय पदार्थ

(c) दोनों

(d) इनमें से सभी

Ans – (c)

प्रश्‍न 7. अंतरराष्‍ट्रीय मृदा वर्ष किस वर्ष घोषित किया गया है।

(a) 2013

(b) 2015

(c) 2014

(d) 2010

Ans – (b)

प्रश्‍न 8. मिट्टी के प्रमुख अवयव कितने होते हैं।

(a) एक

(b) दो

(c) चार

(d) छ:

Ans – (c) 

प्रश्‍न 9. मिट्टी की गुणवत्ता में कमी आने को क्‍या कहते हैं।

(a) वायु प्रदूषण

(b) मिट्टी प्रदूषण

(c) जल प्रदूषण

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (b)

प्रश्‍न 10. मिट्टी के क्षय अथवा कटाव को क्‍या कहा जाता है।

(a) वायु प्रदूषण

(b) मिट्टी प्रदूषण

(c) जल प्रदूषण

(d) मिट्टी का अपरदन

Ans – (d) 

प्रश्‍न 11. चिकनी मिट्टी या मृण्‍मय मिट्टी में कौन-सी खेती किया जाता है।

(a) धान

(b) गेहूँ

(c) गन्‍ना

(d) इनमें से सभी

Ans – (d) 

प्रश्‍न 12. दोमट मिट्टी में किसकी खेती की जाती है।

(a) चना

(b) मसूर

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c)

प्रश्‍न 13. सबसे कम जलधारण-क्षमता किसकी होती है।

(a) रेतीली मिट्टी में

(b) काली मिट्टी में

(c) चिकनी मिट्टी में

(d) दोमट मिट्टी में

Ans – (a)

प्रश्‍न 14. निम्‍नलिखित में कौन मिट्टी के अपरदन का कारण नहीं है?

(a) वनों की कटाई

(b) वृक्षारोपण

(c) पुशुचारण

(d) तेज वर्षा

Ans – (b)

प्रश्‍न 15. खीरा की खेती किस मिट्टी में होती है?

(a) रेतीली मिट्टी में

(b) काली मिट्टी में

(c) चिकनी मिट्टी में

(d) दोमट मिट्टी में

Ans – (a) 

प्रश्‍न 16. ह्मूमस के कारण मिट्टी में क्‍या बनती है?

(a) ऊर्जा बनाती है

(b) अपरदन बनाती है

(c) उपजाऊ बनाती है

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c)

प्रश्‍न 17. रेतीली मिट्टी में जलधारण-क्षमता क्‍या होती है?

(a) अधिक होती है

(b) बहुत ज्‍यादा होती है

(c) बहुत कम होती है

(d) कम होती है

Ans – (d) 

प्रश्‍न 18. खेतों की मेड़बंदी से मिट्टी अपरदन में क्‍या होती है?

(a) अधिक होती है

(b) बहुत ज्‍यादा होती है

(c) बहुत कम होती है

(d) कम होती है

Ans – (d) 

प्रश्‍न 19. अधिक उर्वरक के प्रयोग से मिट्टी क्‍या हो जाती है?

(a) बंजर

(b) चट्टान

(c) दोमट

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (a)

Leave a Comment