कक्षा 7 विज्ञान Ch 15 जीवों में श्वसन MCQ- Jivo me Swasan Objective Questions

Chapter 15 जीवों में श्वसन

प्रश्‍न 1. श्‍वासोच्‍छ्वास की क्रिया कितने चरणों में संपन्‍न होती है।

(a) चार

(b) दो

(c) तीन

(d) पाँच

Ans – (b)  

प्रश्‍न 2. संपूर्ण श्‍वसन क्रिया को प्रमुख कितने चरणों में बाँटा गया है।

(a) एक  

(b) चार

(c) तीन

(d) दो

Ans – (d)

प्रश्‍न 3. पत्तियों की निचली सतह पर कुछ छिद्र पाए जाते हैं, जिसे क्‍या कहा जाता है।

(a) स्‍टोमाटा

(b) रंध्र

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c)

प्रश्‍न 4. बहुत पुराने पौधे की कड़ी त्‍वचा में अनेक छोटे-छोटे छिद्र होते हैं, जिन्‍हें क्‍या कहा जाता है।

(a) स्‍टोमाटा

(b) लेंटिसेल

(c) मेंटिलसेल

(d) रंध्र

Ans – (b)

प्रश्‍न 5. जंतुओं में श्‍वसन सामान्‍यत: विशेष अंगों द्वारा होता है, जिसे क्‍या कहा जाता है।

(a) त्‍वचीय श्‍वसन

(b) श्‍वासनली

(c) श्‍वसनांग

(d) ट्रैकिया

Ans – (c) 

प्रश्‍न 6. केंचुए की त्‍वचा हमेशा नम तथा भींगी हुई रहती है, जिसे क्‍या कहा जाता है।

(a) त्‍वचीय श्‍वसन

(b) श्‍वासनली

(c) श्‍वसनांग

(d) ट्रैकिया

Ans – (a)  

प्रश्‍न 7. श्‍वसन के समय फेफड़ा से कार्बन डाइऑक्‍साइड के शरीर से बाहर निकलने की क्रिया क्‍या कहलाती है।

(a) श्‍वासोच्‍छ्वास

(b) उच्‍छ्वास

(c) प्रश्‍वास

(d) गैसों का परिवहन

Ans – (b) 

प्रश्‍न 8. इनमें से कौन तिलचट्टा का श्‍वसन अंग है।

(a) शरीर की सामान्‍य स‍तह

(b) गिल्‍स

(c) ट्रैकिया एवं श्‍वासरंध्र

(d) ट्रैकिया एवं फेफड़ा

Ans – (c)  

प्रश्‍न 9. प्रश्‍वास के समय फेफड़ा में ली गई वायु में ऑक्‍सीजन की प्रतिशत मात्रा कितनी होती है।

(a) प्रश्‍न 16.4   

(b) प्रश्‍न 4.4

(c) 0.04

(d) 21

Ans – (d)

प्रश्‍न 10. ऑक्‍सीजन की अनुपस्थिति में ऊर्जा-उत्‍पादन के लिए ग्‍लूकोस अणुओं के विखंडन की प्रक्रिया क्‍या कहलाती है।

(a) उच्‍छ्वास

(b) प्रश्‍वास 

(c) अनॉक्‍सी या अवायवीय श्‍वसन 

(d) ऑक्‍सी या वायवीय श्‍वसन

Ans – (c)

प्रश्‍न 11. मछलियों में श्‍वसन किसके द्वारा होता है।

(a) ट्रैकिया

(b) गिल्‍स

(c) फेफड़ा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (b)

प्रश्‍न 12. श्‍वसन के द्वारा कोशिका में ग्‍लूकोस के ऑक्‍सीकरण में किस के द्वारा जल तथा ऊर्जा बनता है।

(a) कार्बन डाइऑक्‍साइड

(b) कार्बन मोनोऑक्‍साइड

(c) ऑक्‍सीजन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (a) 

प्रश्‍न 13. किससे श्‍वसन में ग्‍लूकोस अणुओं के विखंडन से ऐल्‍कॉहल, कार्बन डाइऑक्‍साइड तथा ऊर्जा प्राप्‍त होती है।

(a) उच्‍छ्वास

(b) प्रश्‍वास 

(c) अनॉक्‍सी या अवायवीय

(d) ऑक्‍सी या वायवीय श्‍वसन

Ans – (c)

प्रश्‍न 14. एक वयस्‍क मानव में सामान्‍य स्थिति में श्‍वासोच्‍छ्वास-दर औसतन प्रति मिनट कितना होता है।

(a) 15-20

(b) 15-18

(c) 20-40

(d) 15-25

Ans – (b)  

Leave a Comment