कक्षा 7 विज्ञान Ch 16 प्रकाश MCQ- Prakash Science Objective Questions

Chapter 16 प्रकाश

प्रश्‍न 1. इनमें से कौन सीधी रेखा में गमन करता है।

(a) प्रतिबिंब

(b) दर्पण

(c) वायु

(d) प्रकाश

Ans – (d)  

प्रश्‍न 2. गोलिय दर्पण कितने तरह के होते हैं।

(a) दो

(b) चार 

(c) पाँच

(d) छ:

Ans – (a)

प्रश्‍न 3. प्रकाश की दिशा को बदलने की प्रक्रिया को क्‍या कहा जाता है?

(a) प्रकाश का प्रतिबिंब  

(b) आभासी प्रतिबिंब

(c) प्रकाश का परावर्तन

(d) प्रकाश का अपवरर्तन

Ans – (c) 

प्रश्‍न 4. लेंस कितने प्रकार के होते हैं।

(a) चार

(b) छ:

(c) तीन

(d) दो

Ans – (d) 

प्रश्‍न 5. इनमें से कौन वस्‍तु का उलटा तथा वास्‍तविक प्रतिबिंब बनाता है।

(a) प्रतिबिंब

(b) उत्तल लेंस

(c) अवतल लेंस

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (b)

प्रश्‍न 6. किस लेंस के द्वारा किसी वस्‍तु का बना प्रतिबिंब हमेशा सीधा, आभासी तथा वस्‍तु के आकार से छोटा होता है।

(a) प्रतिबिंब

(b) उत्तल लेंस

(c) अवतल लेंस

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c) 

प्रश्‍न 7. सूर्य का श्‍वेत प्रकाश कितने रंगों के मिश्रण से बना होता है।

(a) छ:

(b) आठ

(c) पाँच

(d) सात

Ans – (d)

प्रश्‍न 8. ऐसे प्रतिबिंब, जो पर्दे पर प्राप्‍त नहीं किए जा सकते हैं।

(a) आभासी प्रतिबिंब

(b) वास्‍तविक प्रतिबिंब

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (a)  

प्रश्‍न 9. समतल दर्पण अपने ऊपर पड़ने वाले प्रकाश की दिशा को क्‍या करता है।

(a) तोड़ देता है

(b) बदल देता है

(c) मार देता है

(d) इनमें से सभी

Ans – (b)

प्रश्‍न 10. यदि किसी गोलीय दर्पण की परावर्तक सतह अवतल हो, तो ऐसे दर्पण को क्‍या कहा जाता है।

(a) आभासी प्रतिबिंब

(b) वास्‍तविक प्रतिबिंब

(c) अवतल दर्पण

(d) उत्तल दर्पण

Ans – (c)

प्रश्‍न 11. ऐसे प्रतिबिंब जो किसी पर्दे पर प्राप्‍त किए जा सकते हैं, कौन-सा प्रतिबिंब कहे जाते हैं।

(a) आभासी प्रतिबिंब

(b) वास्‍तविक प्रतिबिंब

(c) अवतल दर्पण

(d) उत्तल दर्पण

Ans – (b)

प्रश्‍न 12. अवतल लेंस द्वारा बना प्रतिबिंब कैसा होता है?

(a) उल्‍टा

(b) बड़ा

(c) सीधा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c)  

प्रश्‍न 13. गोलीय दर्पण कितने प्रकार के होते हैं।

(a) दो प्रकार 

(b) तीन प्रकार

(c) चार प्रकार

(d) छ: प्रकार

Ans – (a)

प्रश्‍न 14. सिनेमा हॉल के पर्दे पर दिखनेवाला चित्र वास्‍तविक है या आभासी?

(a) आभासी

(b) वास्‍तविक

(c) अवतल

(d) उत्तल

Ans – (b) 

प्रश्‍न 15. निम्‍नलिखि‍त में से दर्पण द्वारा किसी वस्‍तु का आभासी प्रतिबिंब मिल सकता है?

(a) केवल समतल दर्पण द्वारा

(b) केवल अवतल दर्पण द्वारा

(c) केवल उत्तल दर्पण द्वारा

(d) तीनों प्रकार के दर्पण द्वारा

Ans – (d) 

प्रश्‍न 16. आतर्धन शीशे में निम्‍नलिखित में किसका उपयोग होता है?

(a) उत्तल लेंस का

(b) अवतल लेंस का

(c) अवतल दर्पण

(d) उत्तल दर्पण

Ans – (a)

प्रश्‍न 17. लेंस किसका बना होता है।

(a) पारदर्शक

(b) अपारदर्शक

(c) परावर्तन का

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (a)

प्रश्‍न 18. एक अवतल लेंस द्वारा किसी वस्‍तु का बना प्रतिबिंब हमेशा वस्‍तु के आकार से क्‍या होता है?

(a) उल्‍टा

(b) बड़ा

(c) सीधा

(d) छोटा

Ans – (d)

Leave a Comment