7. जीवों में विविधता
प्रश्न 1. जन्तु जगत का सबसे अधिक विकसित समूह है :
(A) रेप्टीलिया
(B) पक्षी वर्ग
(C) मत्स्य वर्ग
(D) स्तनधारी वर्ग
उत्तर- (C)
प्रश्न 140. एनेलिडा में पाये जाने वाले उत्सर्जित तंत्र को कहते हैं :
(A) गुर्दा
(B) नेफ्रीडिया
(C) आस्टिओल
(D) स्पिरेकिल
उत्तर- (B)
प्रश्न 2. बुकलंग पाया जाता है :
(A) बिच्छू में
(B) रोहू में
(C) तिलचट्टा में
(D) चूहा में
उत्तर- (A)
प्रश्न 3. मेढ़कों के रक्त की प्रकृति होती है :
(A) समान
(B) असमान
(C) उष्ण
(D) शीत
उत्तर- (D)
प्रश्न 4. समुद्री घोड़ा किस वर्ग का प्राणी है ?
(A) सीलेनटेराटा
(B) उपास्थियुक्त मत्स्य
(C) अस्थियुक्त मत्स्य
(D) स्तनधारी
उत्तर- (C)
प्रश्न 5. लैटेरल लाइन सिस्टम किसमें पाया जाता है ?
(A) मछलियाँ
(B) मेढ़क
(C) तारा मछलियाँ
(D) जेलीफिश
उत्तर- (A)
प्रश्न 6. इनमें से किस सरीसृप के हृदय में चार कक्ष होते हैं ?
(A) अजगर
(B) गिरगिट
(C) कछुए
(D) मगरमच्छ
उत्तर- (D)
प्रश्न 7. इनमें से कौन नहीं उड़नेवाला पक्षी है ?
(A) ऑस्ट्रिच
(B) इमू
(C) किवी
(D) इनमें से सभी
उत्तर- (D)
प्रश्न 8. टॉर्सन नामक प्रक्रिया के कारण किसका शरीर असममित हो जाता है ?
(A) काइटन
(B) सीप
(C) घोंघा
(D) केंचुआ
उत्तर- (C)
प्रश्न 9. जल संवहन नाल तंत्र की उपस्थिति किस संघ के जंतुओं का लक्षण है ?
(A) एनीलिडा
(B) पॉरिफेरा
(C) निमेटोडा
(D) इकाइनोडर्माटा
उत्तर- (C)
प्रश्न 10. जीवों को किसने पाँच जगत में वर्गीकृत किया ?
(A) अरस्तू
(B) कार्ल वोस
(C) आर. ह्विटेकर
(D) कैरोलस लिन्नियस
उत्तर- (D)
प्रश्न 11. निम्न में से कौन-सा गुण प्रोटीस्टा जगत के सदस्यों में नहीं पाया जाता है ?
(A) केंद्रक झिल्ली का अभाव
(B) कुटपाद
(C) कोशिकांग
(D) प्रकाश-संश्लेषण.
उत्तर- (A)
प्रश्न 12. फफूँद के एक कोशिकीय या बहुकोशिकीय जटिल तंतुनुमा शरीर को संयुक्त करने के लिए क्या पाया जाता है ?
(A) माइसीलियम (Mycilium)
(B) हाइफा (Hyphae)
(C) काइटिन (Chitin)
(D) कुछ भी नहीं ..
उत्तर- (B)
प्रश्न 13. निम्न में से कौन फफूँद जगत का सदस्य नहीं है ?
(A) म्यूकर
(B) यीस्ट
(C) पेनीसिलीयम या एगैरिकस
(D) एक्टिनोमायसिटीज
उत्तर- (D)
प्रश्न 14. निम्न में एक क्रिप्टोगेम्स का सदस्य नहीं है :
(A) थैलोफाइटा
(B) ब्रायोफाइटा
(C) टेरीडोफाइटा
(D) जीम्नोस्पर्मी
उत्तर- (D)
प्रश्न 15. निम्न विकल्पों में एक जीम्नोस्पर्मी नहीं है :
(A) सीकाडोप्सीडा
(B) कोनिफरोप्सीडा
(C) नेटाप्सीडा
(D) द्विबीजपत्री
उत्तर- (D)
प्रश्न 16. लाइकेन वास्तव में ….. रूपांतरण है :
(A) शैवाल का
(B) फूँफद का
(C) दोनों का
(D) किसी का भी नहीं
उत्तर- (C)
प्रश्न 17..माँस एवं लिवरवर्ट्स …. के उदाहरण हैं :
(A) ब्रायोफाइटा
(B) एल्गी
(C) थैलोफाइटा
(D) टेरीडोफाइटा
उत्तर- (A)
प्रश्न 18. किस जन्तु में उत्सर्जी अंग के रूप में ज्वाला कोशिकाएँ पाई जाती हैं ?
(A) टेपवर्म
(B) गोल कृमि
(C) कीट
(D) जोंक
उत्तर- (A)
प्रश्न 19. निम्नलिखित में से किस जन्तु में विषैले उपांग नहीं पाये जाते ?
(A) बिच्छू
(B) हाइड्रा
(C) कछुआ
(D) आर्थोपोडा
उत्तर- (C)
प्रश्न 20. जन्तु – जगत को कोशिकाओं के विकास के आधार पर किन दो भागों में बाँटा गया है ?
(A) प्रोटोजोआ – मेटाजोआ
(B) यूकैरियोट्स-प्रोकैरियोट्स
(C) मोनेरा – प्रोटिस्टा
(D) कार्डेटा – नान कार्डेटा
उत्तर- (A)
प्रश्न 21. वर्गीकरण की इकाई क्या है ?
(A) स्पेसीज
(B) जीनस
(C) किंगडम
(D) टैक्सॉन
उत्तर- (A)
प्रश्न 22. ह्विटेंकर के वर्गीकरण के अनुसार कौन सबसे प्राचीन जगत है ?
(A) प्लांटी
(B) फंजाई
(C) मोनेरा
(D) प्रोटिस्टा
उत्तर- (C)
प्रश्न 23. इनमें से कौन क्रिप्टोगैमी कहलाता है ?
(A) थैलोफाइटा
(B) ब्रायोफाइटा
(C) टेरीडोफाइटा
(D) इनमें से सभी
उत्तर- (D)
प्रश्न 24. इनमें से किस पौधे में बीज होता है लेकिन फल नहीं ?
(A) जिम्नोस्पर्म
(B) बायोफाइटा
(C) टेरीडोफाइटा
(D) एंजीओस्पर्म
उत्तर- (A)
प्रश्न 25. किसने सर्वप्रथम द्विनाम पद्धति प्रस्तावित किया ?
(A) एडेनसन
(B) लिनियस
(C) कैण्डोले
(D) बेन्थम
उत्तर- (B)
प्रश्न 26. इनमें से कौन न प्रोकैरियोट है और न तो यूकैरियोट ?
(A) वायरस
(B) बैक्टीरिया
(C) ब्लू-ग्रीन एल्गी
(D) फंजाई
उत्तर- (A)
प्रश्न 27. निम्न में कौन दो विभिन्न स्पीशीज के प्रजनन से पैदा नहीं होते हैं ?
(A) शावक
(B) टॉयगान
(C) लायगर
(D) म्यूल
उत्तर- (A)
प्रश्न 28. दूध से दही बनाने वाले सजीव …. जगत के सदस्य हैं :
(A) मोनेरा
(B) प्रोटीस्टा
(C) प्रोटोजोआ
(D) फंजाई
उत्तर- (A)
प्रश्न 29. न्यूमोनिया, टी. वी., कोढ़ रोग पैदा करने वाले सजीव जगत के सदस्य हैं :
(A) मोनेरा
(B) प्रोटीस्टा
(C) फफूँद
(D) पादप
उत्तर- (A)
प्रश्न 30. ….. जगत के सदस्य यूकैरियोट (Eukaryote) नहीं होते हैं :
(A) मोनेरा
(B) प्रोटीस्टा
(C) फफूँद
(D) पादप
उत्तर- (A)
प्रश्न 31. वर्गीकरण के उपयोग में आने वाले अधिक पदों का सृजन लीनियस ने किया था परंतु हेकेल ने ….. पद का सृजन किया था :
(A) फाइलम
(B) वर्ग
(C) जगत
(D) स्पीशीज
उत्तर- (A)
प्रश्न 32. किस जीव में स्वपोषी एवं परपोषी दोनों प्रकार के पोषण पाए जाते हैं ?
(A) जीवाणु
(B) हरे शैवाल
(C) कवक
(D) एकबीजपत्री पौधे
उत्तर- (A)
प्रश्न 33. इनमें कौन पुष्पीय पौधे हैं ?
(A) मॉस
(B) फर्न
(C) एंजियोस्पर्म
(D) लाइकेन
उत्तर- (A)
प्रश्न 34. किस विभाग के पौधों को पादप वर्ग का उभयचर कहा जाता है ?
(A) ब्रायोफाइटा
(B) टेरिडोफाइटा
(C) जिम्नोस्पर्म
(D) एंजियोस्पर्म
उत्तर- (A)
प्रश्न 35. किस प्रकार के पौधों की पत्तियों में समानान्तर शिराविन्यास रहता है ?
(A) फर्न
(B) एकबीजपत्री
(C) द्विबीजपत्री
(D) जिम्नोस्पर्म
उत्तर- (B)
प्रश्न 36. नेफ्रिडिया उत्सर्जी अंग है
(A) संघ पॉरिफेरा का
(B) संघ एनीलिडा का
(C) संघ कॉर्डेटा का
(D) उपसंघ वर्टिब्रेटा का
उत्तर- (B)
प्रश्न 37. निम्नलिखित में कौन शीतरक्तीय प्राणी है ?
(A) मेढ़क
(B) चूहा
(C) कबूतर
(D) मनुष्य
उत्तर- (A)
प्रश्न 38. फफुंदियों की कोशिका भित्ति की संरचना किससे होती है ?
(A) वसा
(B) सेलुलोज
(C) प्रोटीन
(D) काइटिन
उत्तर- (D)
प्रश्न 39. अधिकांश शैवालों में भाजन का संचयन किस रूप में होता है ?
(A) ग्लाइकोजेन
(B) वसा
(C) सेलुलोज
(D) स्टार्च एवं वसा
उत्तर- (D)
प्रश्न 40. लाइकेन किनके सह-जीवन से बनते हैं ?
(A) शैवाल एवं उच्चवर्गीय पादप
(B) शैवाल एवं जीवाणु
(C) शैवाल एवं फफुंदी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
प्रश्न 41. इनमें से कौन पहला स्थलीय भस्कुलर पौधा है ?
(A) साइकेड्स
(B) लाइकोपॉड्स
(C) कोनीफर
(D) हॉर्सटेल
उत्तर- (D).
प्रश्न 42. इनमें से किस समुदाय में सबसे अधिक प्रजातियाँ पाई जाती है ?
(A) एनेलीडा
(B) मॉलस्का
(C) आर्थोपोडा
(D) नीडेरिया
उत्तर- (C)
प्रश्न 43. इनमें से किसमें दंश कोशिकाएँ पाई जाती हैं ?
(A) नीडेरिया
(B) पोरीफेरा
(C) चपटेकृमि
(D) एनेलीडा
उत्तर- (A)
प्रश्न 44. Lederberg एवं Lederberg ने 1952 में किस बैक्टीरिया पर प्रयोग करके यह सत्यापित किया कि आनुवंशिक गुणों में विविधता वातावरण के परिवर्तन के पहले हो जाती है ?
(A) E. coli
(B) पेनिसिलीन ( Penicillin )
(C) यूग्लिना (Euglena)
(D) Diatom
उत्तर- (A)
प्रश्न 45. पृथ्वी पर सजीवों में सबसे अधिक विविधता कहाँ पाई जाती है ?
(A) भूमध्य रेखा पर
(B) कर्क रेखा पर
(C) मकर रेखा पर
(D) ‘B’ एवं ‘C’ के बीच
उत्तर- (D)
प्रश्न 46. वंशवृक्ष के मदद से ….. को दर्शाते हैं :
(A) वर्गीकरण
(B) जैविक विकास
(C) दोनों ‘A’ एवं ‘B’
(D) जंतु
उत्तर- (C)
प्रश्न 47. वंश वृद्धि के अनुसार जंतु जगत का कौन फाइलम मोलस्का के बाद परंतु आर्थोपोडा के पहले आता है ?
(A) उभयचर
(B) सरीसृप
(C) एनीलीडा
(D) गोलकृमी
उत्तर- (C)
प्रश्न 48. वर्गीकरण के शुरू में लाल रक्त कणिका रखने वाले जंतुओं को किस समूह में रखते थे ?
(A) Enaemia
(B) Anaemia
(C) प्रोटीस्टा
(D) फफूँद
उत्तर- (A)
प्रश्न 49. यूग्लीना को किस जगत में रखा जाता है ?
(A) मोनेरा
(B) प्रोटिस्टा
(C) प्लांटी
(D) एनिमेलिया
उत्तर- (B)
प्रश्न 50. कवक में अभाव होता है :
(A) कवकजाल का
(B) तंतु का
(C) क्लोरोफिल का
(D) इन सभी का
उत्तर- (C)
प्रश्न 51. मशरूम है :
(A) शैवाल
(B) कवक
(C) ब्रायोफाइटा
(D) प्रोटिस्टा
उत्तर- (B)
प्रश्न 52. ब्रायोफाइटा के अंतर्गत है :
(A) साइकस
(B) सरसों
(C) गेहूँ
(D) मॉस
उत्तर- (D)
प्रश्न 53. इनमें कौन संवहनी पौधे हैं ?
(A) शैवाल
(B) कवक
(C) फर्न
(D) मॉस
उत्तर- (C)
प्रश्न 54. वैसे पौधे जिनका शरीर जड़ तना एवं पत्तियों में विभेदित नहीं रहता है उसे कहते हैं :
(A) थैलस
(B) कवकजाल
(C) नग्नबीजी
(D) फैनरोगैम्स
उत्तर- (A)
प्रश्न 55. इनमें कौन बहुकोशिकीय जीव है ?
(A) अमीबा
(B) यूग्लीना
(C) स्पाइरोगाइरा
(D) क्लेमाइडोमोनस
उत्तर- (C)
प्रश्न 56. Retrogressive metamorphosis जंतु जगत के किस समूह के सदस्यों में होता है ?
(A) यूरोकॉर्डेटा
(B) एम्फीबीया
(C) सरीसृप
(D) स्तनपायी
उत्तर- (A)
प्रश्न 57. उभयचर वर्ग के जंतु अनियततापी होते हैं अतः
(A) ग्रीष्म मौसम में इनमें Aestivation होता है.
(B) शीत मौसम (Cold) में इनमें Hibernation होता है .
(C) ग्रीष्म मौसम में इनमे Aestivation परंतु शीत मौसम में
Hibernation करते हैं
((D) इनमें शरीर का तापक्रम वातावरण के अनुसार नहीं बदलते रहता है
उत्तर- (C)
प्रश्न 58. नाखूनयुक्त पाँच उँगलियों वाले पैर जंतु जगत के सर्वप्रथम किस वर्ग के सदस्यों का प्रमुख गुण है ?
(A) रेप्टिलीया
(B) उभयचर
(C) पक्षी
(D) स्तनपायी
उत्तर- (A)
प्रश्न 59. जंतु जगत के किस वर्ग के सदस्यों में हृदय में 2 आलिंद एवं 2 निलय पाया जाता है :
(A) पक्षी एवं स्तनपायी
(B) उभयचर एवं सरीसृप
(C) स्तनपायी एवं उभयचर
(D) पक्षी एवं उभयचर
उत्तर- (A)
प्रश्न 60. जंतु-जगत के किस फाइलम के सदस्यों में आहारनाल होता है परंतु शरीर गुहा एवं गुदाद्वार नहीं होता है ?
(A) प्लैटिहेल्मीथींस
(B) सीलएंट्राटा
(C) एनीलीडा
(D) आर्थोपोडा
उत्तर- (A)
प्रश्न 61. जंतुं जगत के किस फाइलम के सदस्यों में शरीर की लंबाई, कोशिका के लंबाई के वृद्धि पर निर्भर करती है न कि कोशिका के विभाजन पर :
(A) प्लेटिहेल्मीथीस
(B) एस्केलमींथीस
(C) एनीलीडा
(D) मोलस्का
उत्तर- (B)
प्रश्न 62. जंतु जगत के …. फाइलम के सदस्यों में शरीर में गुहा तो होती
है परंतु यह शरीरगुहा (सीलोम) नहीं होती है ?
(A) पोरीफेरा
(B) सीलेएंट्राटा
(C) आर्थोपोडा
(D) A, B एवं C
उत्तर- (D)
प्रश्न 63. जंतु जगत के … फाइलम के सदस्यों में पादप मांसल होता है :
(A) पोरीफेरा
(B) एकाइनोडर्माटा
(C) मोलस्का
(D) आर्थोपोडा
उत्तर- (C)
प्रश्न 64. ….. मछलियों के गलफड़े का परजीवी है :
(A) स्लग
(B) ओएस्टर (Oyster)
(C) ग्लोचिडीयम
(D) फीताकृमी
उत्तर- (C)
प्रश्न 65. जल परिवहन तंत्र किसकी पहचान है ?
(A) इकाइनोडर्माटा
(B) पोरीफेरा
(C) आर्थोपोडा
(D) सभी जलीय जंतु
उत्तर- (A)
प्रश्न 66. जबड़ा विहीन मछलियों का क्या नाम है ?
(A) एम्फिबिया
(B) एनाथा
(C) एपोडा
(D) एटेरीगोटा
उत्तर- (B)
प्रश्न 67. उभयचर प्राणियों के हृदय की क्या विशेषता है ?
(A) तीन कक्ष
(B) चार कक्ष
(C) अशुद्ध रक्त का परिवहन
(D) शुद्ध और अशुद्ध रक्त का पूर्ण पृथक्करण
उत्तर- (A)
प्रश्न 68. इनमें से कौन अण्डे देता है ?
(A) प्लैटिपस
(B) कंगारू
(C) चमगादड़
(D) सील
उत्तर- (A)
प्रश्न 69. इनमें से कौन स्तनधारियों की पहचान है ?
(A) स्वेद ग्रंथियाँ
(B) डायफ्राम
(C) कॉर्पस कैलोसम
(D) इनमें से सभी
उत्तर- (D)
प्रश्न 70. इनमें से कौन सबसे तेज गति से उड़ने वाला पक्षी है ?
(A) हमिंग बर्ड
(B) स्विफ्ट
(C) सन बर्ड
(D) चील
उत्तर- (B)
प्रश्न 71. मिथ्या या कूट खंडन में—
(A) अग्र खंड पुराने होते हैं
(B) अग्र खंड नये होते हैं
(C) पश्च खंड नये होते हैं
(D) पश्च खंड नहीं होते हैं
उत्तर- (B)
प्रश्न 72. निम्न विकल्पों में किसमें रेडियल सीमेट्री नहीं पायी जाती है ?
(A) सीलऐंट्राटा
(B) वयस्क एकाइनोडर्माटा
(C) टीनोफोरा
(D) दोनों A + B
उत्तर- (C)
प्रश्न 73. निम्न विकल्पों में मेटाजोआ के किस फाइनल में सिर्फ दो जर्म स्तर पाये जाते हैं ?
(A) सीलेन्टरेटा
(B) प्लैटिहेल्मीथीस
(C) एस्केलमिंथीस
(D) मोलस्का
उत्तर- (A)
प्रश्न 74. समुद्री खीरा (sea cucumber) जंतु जगत के किस फाइलम का सदस्य है ?
(A) मोलस्का
(B). आर्थ्रोपोडा
(C) एनिलीडा
(D) एकाइनोडर्माटा
उत्तर- (D)
प्रश्न 75. पोरिफेरा में पाये जाने वाले नलिका तंत्र के मदद से क्रिया/
क्रियायें संपन्न होती हैं ।
(A) पोषण
(B) श्वसन
(C) उत्सर्जन
(D) सभी
उत्तर- (D)
प्रश्न 76. सीलेन्टरेटा के सदस्यों में पाये जानेवाला निमैटोब्लास्ट ….. मदद करता है।
(A) पोषण में
(B) प्रचलन में
(C) सुरक्षा में
(D) A, B एवं C तीनों में
उत्तर- (D)
प्रश्न 77. निम्न विकल्पों में से किस विकल्प के पत्तों के अग्र भाग जमीन के संपर्क में आते ही जड़ का विकास कर लेते हैं ?
(A) कोनिफर
(B) साइकस
(C) पाइनस
(D) वॉकिंग फर्न
उत्तर- (D)
प्रश्न 78. जिम्नोस्पर्म पादप के नर फूलों को …… नहीं कहते हैं ।
(A) कोन
(B) माइक्रोस्पोरोफिल्स
(C) मेगास्पोरोफिल्स
(D) दोनों A व B
उत्तर- (B)
प्रश्न 79. द्विबीजपत्री एवं एकबीजपत्री पादप जगत के किस समूह के दो वर्ग हैं ?
(A) एंजियोस्पर्म
(B) जिम्नोस्पर्म
(C) ब्रायोफाइटा
(D) थैलोफाइटा
उत्तर- (A)
प्रश्न 80. निम्न विकल्पों में कौन द्विबीजपत्री एंजियोस्पर्म का गुण नहीं है ?
(A) फूलों का चार-पाँच के समूह में रहना
(B) पत्तों में शिराओं का समानांतर होना
(C) टैप’ प्रकार का जड़ होना
(D) तना ठोस होना
उत्तर- (B)
प्रश्न 81. …… स्तनपायी है परंतु प्रजनन में अंडा देते हैं ।
(A) डंक वील प्लैटीपस्
(B) व्हेल
(C) डॉल्फीन
(D) समुद्री घोड़ा
उत्तर- (A)
प्रश्न 82. किन मछलियों के गिलों पर ऑपरकुलम नहीं पाया जाता है ?
(A) कार्टिलेज मछलियाँ
(B) अस्थिल मछलियाँ
(C) इलेक्ट्रिक रे
(D) गम्बूसिया
उत्तर- (A)