8. गति
1. मापन
प्रश्न 1. निम्नलिखित में कौन मूल राशि है ?
(a) लम्बाई, बल, समय
(b) लम्बाई, द्रव्यमान, समय
(c) द्रव्यमान, आयतन, ऊँचाई
(d) द्रव्यमान, वेग, दाब
Ans :- (b)
प्रश्न 2. इनमें कौन मूल राशि नहीं है ?
(a) द्रव्यमान
(b) बल
(c) समय
(d) दाब
Ans :- (b)
प्रश्न 3. 1 kg m-3 बराबर है :
(a) 1 g cm-3
(b) 103 g cm-3
(c) 10-3 g cm-3
(d) 10-3 g cm-3
Ans :- (c)
प्रश्न 4. किसी वस्तु का ताप 100०C है तब इसका मान केल्विन (K) में होगा :
(a) 273 K
(b) 100 K
(c) 373 K
(d) 173 K
Ans :- (c)
प्रश्न 5. 1 nona metre (1 nm) बराबर होगा –
(a) 10-6 m
(b) 10-3 m
(c) 10-9 m
(d) 10-12 m
Ans :- (c)
प्रश्न 6. क्षेत्रफल का SI मात्रक है :
(a) metre2
(b) metre3
(c) metre
(d) centimetre3
Ans :- (a)
प्रश्न 7. घनत्व का SI मात्रक है :
(a) kgm-3
(b) kgm-2
(c) gram cm3
(d) kgm
Ans :- (a)
प्रश्न 8. SI मात्रक (SI units) में कितने आधारी मात्रक है ?
(a) तीन
(b) चार
(c) नौ
(d) सात
Ans :- (d)
प्रश्न 9. इनमें कौन आधारी राशी नहीं है ?
(a) द्रव्यमान
(b) वेग
(c) समय
(d) विद्युत-धारा
Ans :- (b)
प्रश्न 10. 1 kg बराबर होता है ?
(a) 10 kg के
(b) 50 g के
(c) 100 g के
(d) 1000 g के
Ans :- (d)
प्रश्न 11. मापन मुख्य रूप से एक प्रक्रिया है :
(a) गणना की
(b) बनलने की
(c) तुलना करने की
(d) अंतर स्पष्ट करने की
Ans :- (c)
प्रश्न 12. किसी राशि के परिमाण के पूर्ण विवरण के लिए आवश्यक है :
(a) मात्रक
(b) संख्या
(c) मात्रक और संख्यांक दोनो
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (c)
प्रश्न 13. यदि इकाई का अकार दुगुना कर दिया जाए तो राशि के माप का मान हो जायेगा –
(a) दोगुना
(b) आधा
(c) तिगुना
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (b) आधा
प्रश्न 14. 10 kg m2 s-2 का मान cm2 S-2 में होगा –
(a) 106
(b) 108
(c) 109
(d) 1010
Ans :- (b)
प्रश्न 15. 4 नैनोग्राम का किलोग्राम में मान होगा –
(a) 4 × 10-12
(b) 4 × 10-2
(c) 4 × 10-6
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a)
प्रश्न 16. फर्मी इकाई है :
(a) लम्बाई की
(b) मात्रा की
(c) समय की
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a)
प्रश्न 17. माइकॉन इकाई है :
(a) मात्रक की
(b) लम्बाई की
(c) समय की
(d) ऊर्जा की
Ans :- (b)
प्रश्न 18. 1 एंगस्ट्रम बराबर होता है –
(a) 100 पिकोमीटर
(b) 1/10 नैनोमीटर
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (c)
प्रश्न 19. भारतवर्ष में मापों की राष्ट्रीय मानकों का रखरखाव करने वाली संस्थान का नाम संक्षिप्त रूप मे क्या है ?
(a) NMI
(b) NSI
(c) ZSI
(d) NPL
Ans :- (d)
प्रश्न 20. फुट (Foot) किस पद्धति में लम्बाई का मात्रक है ?
(a) FPS पद्धति
(b) CGS पद्धति
(c) मोटरीक पद्धति
(d) SI
Ans :- (a)
प्रश्न 21. ताप का SI मात्रक क्या है ?
(a) डिग्री सेल्सियस (०C)
(b) केल्विन (K)
(c) डिग्री फारेनहाइट (०F
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (b)
प्रश्न 22. SI पद्धति के विद्युत आवेश एक –
(a) आधारी राशी है
(b) व्युत्पन राशि है
(c) कुछ भी हो सकता है
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (b)
प्रश्न 23. किसी रेखाखण्ड को पैमान द्वारा मापा गया । रेखाखण्ड का एक सिरा पैमाने पर 1.3 cm अंक के संपाती था । द्वसरा सिरा 7.2 cm अंक के संपातीं था । रेखाखण्ड का लम्बाई है –
(a) 1.3 cm
(b) 7.2 cm
(c) 8.5 cm
(d) 5.9 cm
Ans :- (d)
प्रश्न 24. निम्नलिखत में से कौन SI मात्रक नहीं है ?
(a) मिटर
(b) पौंड
(c) किलोग्राम
(d) सेकंड
Ans :- (d)
प्रश्न 25. ज्योती तीव्रता का मात्रक है –
(a) केण्डेला (cd)
(b) रेडियन (rad)
(c) स्टेरेडियन (sr)
(d) एम्पीयर (A)
Ans :- (a)
प्रश्न 26. 1 amu बराबर होता है –
(a) 1.66 × 10-27
(b) 10-10 kg
(c) 10-4 kg
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a)
प्रश्न 27. पारसेक (Parsec) इकाई है –
(a) समय का
(b) वेग का
(c) लम्बाई का
(d) मात्रा का
Ans :- (c)
प्रश्न 28. प्रकाश वर्ष इकाई है –
(a) समय का
(b) मात्रा का
(c) दूरी का
(d) वेग का
Ans :- (c) दूरी का
प्रश्न 29. समतल कोण अनुपात है दो –
(a) दुरियों का
(b) क्षेत्रफलों का
(c) मात्रोओं का
(d) समयान्तरालों का
Ans :- (a)
प्रश्न 30. 10 मेगावॉट बराबर है –
(a) 107 वॉटा
(b) 103 वॉटा
(c) 1010 वॉटा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a)
प्रश्न 31. यदि A सेकंड x गुणा है नैनोसेकंड का, तो x का मान है –
(a) 1015
(b) 106
(c) 107
(d) 10-18
Ans :- (a)
प्रश्न 32. पृथ्वी की मात्र है –
(a) 6 × 1024 kg
(b) 1020 kg
(c) 4 × 1026 kg
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a)
प्रश्न 33. यदि किसी विलयन का द्रव्यमान 10 mg है तो यह निम्नलिखित में से किसके बराबर है ?
(a) 10-6 g
(b) 10-22 g
(c) 10-9 g
(d) 10-3 g
Ans :- (d)
प्रश्न 34. प्रकाश का वेग 6 × 108 ms-1 है । 3 cm की दूरी तय करने में प्रकाश को लगेगा –
(a) 10-6 s
(b) 10-12 s
(c) 10-12 s
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (b)
प्रश्न 35. रेडियन इकाई है –
(a) समतल कोण
(b) घनकोण का
(c) दोनों का
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a)
प्रश्न 36. SI पद्धति में जूल है –
(a) मूल इकाई
(b) व्युत्पन्न इकाई
(c) अर्धमूल इकाई
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (b)
प्रश्न 37. न्यूटन इकाई है –
(a) SI पद्धति में बल का
(b) C.G.S पद्धति में बल का
(c) SI पद्धति में शक्ति का
(d) C.G.S पद्धति में शक्ति का
Ans :- (a)
2. गति
प्रश्न 1. सरल रेखीय पथ पर गतिशील कण की t समय पर स्थिति (x) है, x = 2t –
(a) कण का वेग समान है
(b) कण का त्वरण शुन्य है
(c) उपरोक्त दोनों सहीं है
(d) उपरोक्त दोनों गलत है
Ans :- (c)
प्रश्न 2. सरल रेखीय पथ पर गतिशील कण की t समय पर स्थिति ह x = 5t कण का –
(a) औसत वेग और वेग समान है
(b) औसत वेग से वेग 5 गुणा है
(c) औसत वेग का मान वेग के मान से बढ़ा है
(d) औसत वेग का मान वेग का मान से छोटा है
Ans :- (a)
प्रश्न 3. यदि x = t2 तो t = 3 से० के बीच कण का औसत वेग है –
(a) 8 m s-1
(b) 4 m s-1
(c) 6 m s-1
(d) 2 m s-1
Ans :- (b)
प्रश्न 4. यदि सरल रेखीय पथ पर गतिशील कण का t समय पर वेग v = 2t तो –
(a) त्वरण और औसत त्वरण समान है
(b) त्वरण से औसत त्वरण समान है
(c) त्वरण बड़ा है औसत त्वरण से
(d) त्वरण छोटा है औसत त्वरण से
Ans :- (a)
प्रश्न 5. ओडोमीटर मापता है :
(a) चाल
(b) दूरी
(c) समय
(d) औसत चाल
Ans :- (b)
प्रश्न 6. यदि किसी वस्तु का विस्थापन शुन्य है तो उस वस्तु द्वारा तय की गई दूरी है :
(a) शून्य
(b) शून्य नहीं
(c) ऋणात्मक
(d) शून्य अथवा शुन्य नहीं भी हो सकता है
Ans :- (d)
प्रश्न 7. एक लड़का अपने घर से 4 km/h-1 के औसत चाल से दौड़ते हुए ¼ घंटे में स्कूल पहुँचता है । उसके घर से स्कूल की दूरी है :
(a) 2 km
(b) 8 km
(c) 1 km
(d) 16 km
Ans :- (c)
प्रश्न 8. बल एवं विस्थापन दोनों सदिश है, तो कार्य जो बल एवं विस्थापन का गुणनफल है :
(a) सदिश
(b) अदिश
(c) न तो सदिश है न अदिश
(d) केवल संख्या
Ans :- (b)
प्रश्न 9. निम्नलिखित में सदिश राशि कौन है ?
(a) द्रव्यमान
(b) आयतन
(c) ताप
(d) विस्थापन
Ans :- (d)
प्रश्न 10. निम्न में से पहचानें कि त्वरण का मात्रक कौन है ?
(a) मीटर
(b) किलोग्राम
(c) किलोमीटर
(d) मीटर प्रति सेंकेण्ड-प्रति-सेकेण्ड
Ans :- (d)
प्रश्न 11. वेग का मात्रक निम्नलिखित में कौन है ?
(a) मीटर प्रति सेकेण्ड
(b) किलोग्राम प्रति सेकेण्ड
(c) मीटर प्रति सेकेण्ड2
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a)
प्रश्न 12. किसी समय अंतराल में विस्थापन का परिमाण उसस समय अंतराल में वस्तु द्वारा :
(a) तय की गई दूरी के हमेशा बराबर होता है
(b) तय की गई दूरी से हमेशा अधिक होता है
(c) तय की गई दूरी से हमेशा कम होता है
(d) तय की गई दूरी से कम हो सकता है
Ans :- (d)
प्रश्न 13. 36 km/h की चाल से चल रहीं कार 1 सेकेण्ड में कितनी दूरी तय करेंगी ?
(a) 5 m
(b) 10 m
(c) 15 m
(d) 20 m
Ans :- (b)
प्रश्न 14. यदि किसी वस्तु द्वारा तय की गई दूरी समय के अनुक्रमानुपाती होती है, तो हम कह सकते है कि
(a) वस्तु का वेग शुन्य है
(b) वस्तु एकसमान चाल से चल रही है
(c) वस्तु का त्वरण अचर है
(d) वस्तु का वेग एकमात्र है
Ans :- (b)
प्रश्न 15. यदि किसी वस्तु द्वारा तय की गई दूरी समय के अनुक्रमानुपाती होती है, तो यह कहा जा सकता है कि –
(a) वस्तु शुन्य वेग से चल रही है
(b) वस्तु अचर चाल से चल रही है
(c) वस्तु का त्वरण अचर है
(d) वस्तु का वेग एकसमान है
Ans :- (c)
प्रश्न 16. एकसमान त्वरित गति में कण का गतिपथ हो सकता है –
(a) सरल रेखीय
(b) परावलीय
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
Ans :- (c)
प्रश्न 17. असमान वृत्तीय गति में त्वरण होता है –
(a) वेग की दिशा
(b) वेग की विपरीत दिशा में
(c) वेग के लम्बवत्
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (d)
प्रश्न 18. समान वृत्तीय गति में त्वरण होता है –
(a) वेग की दिशा में
(b) वेग के विपरीत दिशा में
(c) वेग के लम्बवत
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (c)
प्रश्न 19. स्थिति (x)-समय (t) ग्राफ से प्राप्त होता है –
(a) वेग
(b) त्वरण
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a)
प्रश्न 20. वेग (v)-समय (t) ग्राफ से प्राप्त होता है –
(a) विस्थापन
(b) त्वरण
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (c)
प्रश्न 21. त्वरण (a)-समय (t) ग्राफ से प्राप्त होता है –
(a) वेग में परिर्वतन
(b) विस्थापन
(c) दोनो
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a)
प्रश्न 22. औसत चाल है –
(a) विस्थापन और समयान्तराल का अनुपात
(b) तय की गई दूरी और समयान्तराल का अनुपात
(c) तय की गई दूरी और विस्थापन का अनुपात
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (b)
प्रश्न 23. औसत वेग है –
(a) विस्थापन और रामयान्तराल का अनुपात
(b) तय की गई दूरी और समायान्तराल का अनुपात
(c) तय की गई दूरी और विस्थापन का अनुपात
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a)
प्रश्न 24. औसत वेग औसत चाल समान होते है –
(a) सरल रेखीय गति में
(b) वृत्तीय गति में
(c) वक्रपथीय गति में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a)
प्रश्न 25. वक्र पथ पर चलते हुए कण द्वारा समान समयान्तराल में समान दूरी तय की जाती है । कण की गति है
(a) एक समान चाल की गति
(b) असमान वेग
(c) अर्धसमान गति
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a)
प्रश्न 26. कण का विस्थानपन होता है –
(a) प्रारंभिक स्थान बिंदु से अंतिम स्थान बिंदु तक की सरल रेखीय दूरी
(b) अंतिम स्थान बिंदु से प्रारंभिक स्थान बिंदु तक की सरल रेखीय दूरी
(c) प्रारंभिक स्थान बिंदु से अंतिम स्थान बिंदु तक की पथ के अनुदिशा दूरी
(d) अंतिम स्थान बिंदु से प्रारंभिक स्थान बिंदु तक की पथ के अनुदिश दूरी
Ans :- (a)
प्रश्न 27. विस्थापन और तय की गई दूरी समान है –
(a) सरल रेखीय गति में
(b) वृत्तीय गति में
(c) दोनों में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a)
प्रश्न 28. वेग है समय के साथ –
(a) विस्थापन की दर
(b) तय की दूरी की दर
(c) स्थिति परिवर्तन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a)
प्रश्न 29. वेग की दिशा बदलने की दर को कहा जाता है –
(a) अभिलम्ब त्वरण या अभिकेन्द्र त्वरण
(b) स्पर्शरेखीय त्वरण
(c) गरूत्वीय त्वरण
(d) बहुमुखी त्वरण
Ans :- (a)
प्रश्न 30. वेग का मान बदलने की दर को कहा जाता है –
(a) अभिकेन्द्र त्वरण
(b) स्पर्शरेखीय त्वरण
(c) गुरूत्वीय त्वरण
(d) बहुमुखीय त्वरण
Ans :- (b)
प्रश्न 31. त्वरण के परमाणु में इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर वृत्ताकार पथ में समान चाल से घूमता है । इलेक्ट्रॉन का त्वरण है –
(a) नाभिक की ओर
(b) इलेक्ट्रॉन के वेग की ओर
(c) नभिक से दूर की ओर
(d) इलेक्ट्रॉन के वेग के विपरीत
Ans :- (a)
प्रश्न 32. निम्न में से कौन सदिश नहीं है ?
(a) विस्थापन
(b) चाल
(c) त्वरण
(d) भार
Ans :- (b)
प्रश्न 33. विस्थापन की दर है :
(a) चाल
(b) त्वरण
(c) वेग
(d) दूरी
Ans :- (b)
प्रश्न 34. सदिश का परिमाण कभी भी नहीं होता है –
(a) शून्य
(b) भिन्नांक
(c) धनात्मक
(d) ऋणात्मक
Ans :- (d)
प्रश्न 35. अचर चाल से गतिशल वस्तु का दूरी-समय ग्राफ होता है :
(a) सरल रेखा
(b) वक्र रेखा
(c) वृत्त
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a)
प्रश्न 36. चाल-समय ग्राफ के नीचे का क्षेत्रफल मात्रक के निरूपित किया जाता है –
(a) m
(b) m2
(c) m3
(d) m-3
Ans :- (a)
प्रश्न 37. वृत्तीय गति में
(a) गति की दिशा निश्चित रहती है
(b) गति की दिशा लगातार बदलती है
(c) त्वरण शून्य होता है
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (b)
प्रश्न 38. अगर कोई ट्रेन त्वरण के साथ चलती है तो उसका वेग –
(a) बढ़ता जायेगा
(b) घटता जायेगा
(c) समरूप रहेगा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a)
प्रश्न 39. अगर कोई मोटरगाड़ी मंदन के साथ चलती है तो उसका वेग –
(a) बढ़ता जायेगा
(b) घटता जायेगा
(c) समरूप रहेगा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (b)
प्रश्न 40. अगर कोई मोटर त्वरण रहित (जिसमें त्वरण नहीं है) चाल से चलती है तो उसका वेग –
(a) बढ़ता जायेगा
(b) घटता जायेगा
(c) समरूप रहेगा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (c)
प्रश्न 41. निम्नलिखित में से कौन-सा सदिश है –
(a) ताप
(b) विस्थापन
(c) चाल
(d) कार्य
Ans :- (b)
प्रश्न 42. निम्नलिखित में कौन-सा अदिश है ?
(a) वेग
(b) त्वरण
(c) दूरी
(d) संवेग
Ans :- (c)
प्रश्न 43. यदि किसी वस्तु द्वारा तय की गई दूरी समय के अनुक्रमानुपाती होती है तब यह कहा जा सकता है कि वस्तु –
(a) शुन्य वेग से चलती है
(b) अचर चाल से चल रही है
(c) त्वरण अचर है
(d) वेग एक समान है
Ans :- (b)
प्रश्न 44. एक समान वृत्तीय गति में –
(a) चाल और वेग दोनों अचर है
(b) चाल चर और वेग अचर है
(c) चाल और वेग दोनों चर है
(d) चाल अचर और वेग चर है
Ans :- (d)
प्रश्न 45. एक चोर 20 किमी प्रति घंटा की चाल से भाग रहा है । दो घंटा बाद उस चोर की दारोगा मोटर साइकिल से 30 किमी प्रति घंटा की चाल से पीछा करना प्रारंभ किया, तो चोर को पकड़ेगा –
(a) दो घंटा के बाद
(b) तीन घंटा के बाद
(c) चार घंटा के बाद
(d) कभी नहीं
Ans :- (d)
प्रश्न 46. निर्वात में स्वतंत्रतापूर्वक गति करते हुए सभी पिण्डों –
(a) की चाल समान होगी
(b) का वेग समान होगा
(c) की गतिज ऊर्जा समान होगी
(d) पर बल बराबर होगा
Ans :- (d)
प्रश्न 47. निम्न में कौन सा समूह सदिश राशियों का समूह है –
(a) कार्य, ऊर्जा, बल
(b) चाल, त्वरण, वेग
(c) वेग, त्वरण, बल
(d) ऊष्मा, प्रकाश, विद्युत
Ans :- (c)
प्रश्न 48. यदि एक सरल रेखा में 20 m/s की चाल से गतिशील किसी वस्तु का त्वरण 4 m/s2 हो, तो 2 s के बाद उसकी चाल कितनी हो जाएगी ?
(a) 8 m/s
(b) 12 m/s
(c) 16 m/s
(d) 28 m/s
Ans :- (d)
प्रश्न 49. किसी कार की चाल 10 s में 20 km/h से 50 km/h हो जाती है । उस कार का त्वरण है –
(a) 30 m/s2
(b) 3 m/s2
(c) 18 m/s2
(d) 0.83 m/s2
Ans :- (d)
प्रश्न 50. यदि दो राशियों का परस्पर ग्राफ सरल रेखा हो, तो दोनों राशियाँ :
(a) अचर होती है
(b) बराबर होती है
(c) अनुक्रमानुपाती होती हैं
(d) व्युत्क्रमानुपाती होती हैं
Ans :- (c)