Class 9 Science Ch 6 ऊतक mcq : Uttak class 9 hindi objective question

6. ऊतक

प्रश्‍न 1. मृदूतक की कोशिकाओं के बीच पाये जाते हैं

(A) अन्तर कोशिकीय स्थान

(B) लिग्निन

(C) सुबरिन

(D) तन्तु

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 2. जिस मृदूतक की कोशिकाओं में हरित लवक पाया जाता है, उसे कहते हैं :

(A) दृढ़ ऊतक

(B) क्लोरेन्काइमा

(C) पर्णहरित

(D) स्थूलकोण ऊतक

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 3. मूँगफली और बादाम के छिलकों में पाये जाते हैं :

(A) हरित लवक

(B) अन्तर कोशिकीय स्थान

(C) स्क्लेरीड्स

(D) चालनी पट्ट

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 3. कार्क कोशिकाओं में पाया जाता है :

(A) लैटेक्स

(B) सेलुलोज

(C) सुबेरिन

(D) लिग्निन

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 4. ट्रैकीड्स पाये जाते हैं :

(A) जाइलम में

(B) फ्लोएम में

(C) वसीय ऊतकों में  

(D) पेशियों में

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 5. पौधे की लंबाई किस ऊतक द्वारा बढ़ती है ?

(A) पार्श्वस्थ विभज्योतक

(B) शीर्षस्थ विभज्योतक

(C) अंतर्वेशी विभज्योतक

(D) मृदू ऊतक

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 6. मृदू ऊतक एक प्रकार का :

(A) सरल ऊतक है

(B) जटिल ऊतक है

(C) विभज्योतक है

(D) इनमें कोई नहीं है

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 7. जीवित कोशिकाएँ पाई जाती हैं :

(A) मृदू ऊतक और दृढ़ ऊतक में

(B) दृढ़ ऊतक और स्थूलकोण ऊतक में

(C) मृदू ऊतक और स्थूलकोण ऊतक में

(D) मृदू ऊतक, दृढ़ ऊतक और स्थूलकोण ऊतक में

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 8. विभाजन की क्षमता होती है :

(A) विभज्योतक कोशिकाओं में

(B) स्थायी कोशिकाओं में

(C) स्रावी कोशिकाओं में

(D) इनमें सभी में

उत्तर- (A)  

प्रश्‍न 9. किन कोशिकाओं की भित्ति लिग्निन के कारण मोटी हो जाती है ?

(A) मृदू ऊतक

(B) स्थूलकोण ऊतक

(C) दृढ़ ऊतक  

(D) विभज्योतक

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 10. गैसों का विनिमय किसके द्वारा संपन्न होता है ?

(A) क्यूटिन द्वारा

(B) स्टोमाटा द्वारा

(C) संवहन ऊतक द्वारा

(D) जटिल ऊतक द्वारा

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 11. कॉर्क कैम्बियम का उदाहरण है :

(A) पार्श्व विभाज्योतक

(B) शीर्षस्थ विभाज्योतक

(C) इंटरकैलेरी विभाज्योतक

(D) प्राथमिक विभाज्योतक

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 12. इनमें से किस पौधों में एरेनकाइमा पाया जाता है ?

(A) मरुभूमि में पाये जाने वाले पौधे

(B) चट्टानों पर पाये जाने वाले पौधे

(C) लवणयुक्त वातावरण में पाये जाने वाले पौधे

(D) जल में प्लवन करने वाले पौधे

उत्तर- (D)  

प्रश्‍न 13. इनमें से कौन ऐसा सरल यांत्रिक ऊतक है जिसमें लिग्निन नहीं पाया जाता है ?

(A) पैरेनकाइमा

(B) कॉलेनकाइमा

(C) स्कलेरेनकाइमा

(D) क्लोरेनकाइमा

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 14. पौधे में सबसे लम्बी कोशिका कौन है ?

(A) पैरेनकाइमा

(B) स्क्लेरिड्स

(C) कम्पेनियन सेल

(D) रेशे (फाइबर)

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 15. कॉर्क में किसके जमाव के कारण अतिरिक्त सुरक्षा उत्पन्न होती है ?

(A) सुबेरिन

(B) लिग्निन

(C) रेजिन

(D) टेनिन

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 16. वाहिनी (vessels) एवं सखी कोशिकाएँ (companion cells) किसके जाइलम एवं फ्लोएम में पाई जाती है ?

(A) बायोफाइटा

(B) टेरीडोफाइटा

(C) जिम्नोस्पर्म

(D) एंजियोस्पर्म  

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 17. निम्न में कौन विकल्प अंतर्वेशी ऊतक के लिए सही है ?

(A) घास में पर्व के ऊपर पाये जाते हैं

(B) मींट पौधे में पर्व के नीचे पाये जाते हैं

(C) बाद में स्थायी ऊतक में बदल जाते हैं

(D) इनमें सभी

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 18. निम्न में कौन कार्य के आधार पर विभाज्योतक ऊतक नहीं है ?  

(A) मास मेरिस्टेम

(B) प्रोमेरिस्टेम

(C) प्रोटोडर्म

(D) अंतर्वेशी

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 19. पाइप में ……. सरल स्थायी ऊतक के प्रकार नहीं है :

(A) मृदूतक

(B) स्थूलकोण

(C) दृद

(D) ग्राउंड मेरिस्टेम

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 20. निम्न मे कौन विकल्प गृदूतक के लिए सही है ?  

(A) प्रोजेनकाइगा में सहारा देता है

(B) एपीडर्मिस में जल वाष्पिकरण को रोकता है

(C) एपीडर्मिस में प्रकाश संश्लेषण करता है

(D) इनमें सभी

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 21. …… काफी मोटे दीवाल वाले मृत कोशिका से बना होता है :

(A) दृढ़ तंतु

(B) स्थूलकोण

(C) मृदूतक

(D) इनमें सभी

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 22. शरीर का बाहरी और भीतरी रक्षक आवरण बनाते है :

(A) संवेदी ऊतक

(B) एपीथीलियम ऊतक

(C) संयोजी ऊतक

(D) कंकाल ऊतक

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 23. ट्रैकिया और अंडवाहिनी में पाये जानेवाले ऊतक हैं :

(A) घनाकार एपीथीलियम

(B) पक्ष्मल एपीथीलियम

(C) वसीय ऊतक

(D) कंकाल ऊतक

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 24. सुबेरिन नामक कार्बनिक पदार्थ जमा रहता है :

(A) मृदू ऊतक में

(B) स्थूलकोण ऊतक में

(C) दृढ़ ऊतक में

(D) कॉर्क कोशिकाओं में

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 25. जटिल ऊतक बना होता है :

(A) मृदू ऊतक का

(B) स्थूलकोण ऊतक का

(C) भिन्न-भिन्न कार्य करनेवाली विभिन्न प्रकार की कोशिकाओं का (D) समान कार्य करनेवाली एक ही प्रकार की कोशिकाओं का

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 26. किसके द्वारा मिट्टी से जल और खनिज लवण पत्तियों तक पहुँचाया जाता है ?

(A) जाइलम

(B) फ्लोएम

(C) जाइलम और फ्लोएम

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 27. चालनी नलिका बनाने में भाग लेता है :

(A) दृढ़ ऊतक

(B) स्थूलकोण ऊतक

(C) जाइलम

(D) फ्लोएम

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 28. सहकोशिकाएँ पाई जाती हैं :

(A) फ्लोएम में

(B) जाइलम में

(C) मृदू ऊतक में

(D) दृढ़ ऊतक में

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 29. इनमें से किसमें केन्द्रक नहीं पाया जाता है ?

(A) फ्लोएम पैरेनकाइमा

(B) कम्पेनियन सेल्स

(C) फ्लोएम फाइबर्स

(D) चालनी कोशिकाएँ

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 30. जाइलम में कौन सजीव घटक है ?

(A) ट्रैकिया

(B) ट्रैकीड्स

(C) रेशे

(D) जाइलम पैरेनकाइमा

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 31. म्यूसीलेज, टैनिन एवं रेजिन उत्पन्न करनेवाले ऊतक को क्या कहा जाता है ?

(A) लैटीसिफेरस ऊतक

(B) ग्रन्थिल ऊतक

(C) रक्षात्मक ऊतक

(D) विभाज्योतक

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 32. जीवविज्ञान की वह शाखा जिसमें ऊतकों की बनावट का अध्ययन किया जाता है, क्या कहलाता है ?

(A) मॉर्फोलॉजी

(B) हिस्टोलॉजी

(C) साइटोलॉजी

(D) एनाटोमी

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 33. शरीर की सतह और अंगों की मुक्त सतह को स्तरित करनेवाले ऊतक का क्या नाम है ?

(A) योजी ऊतक

(B) कंकालीय ऊतक

(C) एपिथीलियम (उपकला)

(D) तंत्रिका ऊतक

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 34. पेशाब बनाने वाली नलिकाओं में पाये जाते हैं :

(A) घनाभ उपकला

(B) संवेदी उपकला

(C) स्तंभाकार उपकला

(D) कोई नहीं

उत्तर- (A) 

प्रश्‍न 35. किरैटीन संश्लेषण किस उपकला ऊतक में होता है ?

(A) स्तरित उपकला

(B) परिवर्ती उपकला

(C) पट्टकी उपकला

(D) स्तंभाकार उपकला

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 36. जंतु के रक्त के प्लाज्मा में नहीं पाया जाता है :

(A) एलब्यूमिन

(B) थ्रॉम्बिन

(C) प्रोथ्रोम्बोप्लास्टिन

(D) फाइब्रिनोजेन

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 37. केंद्रक स्तनपायी के लाल रक्त कणिका में पाया जाता है :

(A) भ्रूणीय अवस्था में

(B) वयस्क अवस्था में

(C) मृत्यु के समय

(D) किसी भी नहीं  

उत्तर- (A)   

प्रश्‍न 38. पेशाब का पीला रंग लाल रक्त कणिका के मरने के बाद किस भाग

से बनता है ?

(A) ग्लोबीन से

(B) केंद्रक से

(C) बिलरूबिन    

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 39. शरीर में कहीं पर भी चोट लगने से संक्रमण होने पर कौन भक्षण

 कोशिका का कार्य करता है ?

(A) मोनोसाइट (Monocyte)

(B) लिम्फोसाइट (Lymphocyte)

(C) इओसिनोफिल (Eosinophil)

(D) बेसोफिल (Basophil)

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 40. टीकाकरण में किस श्वेत रक्त कणिका का सक्रिया कार्य होता है ? (A) मोनोसाइट (Monocyte)

(B) लिम्फोसाइट (Lymphocyte)

(C) इओसिनोफिल (Eosinophil)

(D) बेसोफिल (Basophil)

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 41. कॉन्ड्रियोब्लास्ट कोशिकाएँ किस ऊतक में पायी जाती हैं ?

(A) दृढ़ ऊतक

(B) अस्थि

(C) उपास्थि

(D) रक्त

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 42. लिगामेंट का निर्माण करता है :

(A) एपिथीलियमी ऊतक

(B) पीला तंतुमय ऊतक

(C) श्वेत तंतुमय ऊतक

(D) जालवत संयोजी ऊतक

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 43. अरेखित पेशी है :

(A) अनैच्छिक

(B) ऐच्छिक

(C) इनमें ‘A’ एवं ‘B’ दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 44. मांसपेशी तथा आस्थयों को जोड़ती है :

(A) उपास्थि

(B) लिंगामेंट

(C) एपिथीलियम

(D) टेंडन

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 45. रक्त प्लाज्मा में उपस्थित जल का प्रतिशत है :

(A) 55

(B) 45

(C) 90

(D) 10

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 46. रक्त के थक्का बनने में मदद करते हैं :

(A) लाल रुधिकणिकाएँ

(B) थ्रोम्बोसाइट्स

(C) श्वेत रुधिरकणिकाएँ

(D) तंत्रिका ऊतक

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 47. ऊतक ऐसी कोशिकाओं का समूह है, जिनमें पायी जाती है :

(A) असमान उत्पत्ति, रचना एवं क्रिया

(B) असमान उत्पत्ति, लेकिन एक समान रचना एवं क्रिया

(C) समान उत्पत्ति, लेकिन असमान रचना एवं क्रिया

(D) समान उत्पत्ति, रचना एवं क्रिया

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 48. विभाज्योतक ऐसा ऊतक है जिसमें :

(A) विभाजनशील कोशिकाएँ पायी जाती हैं

(B) कोशिका भित्ति पतली और अन्तर्कोशीय रिक्त स्थान का अभाव

होता है

(C) कोशिका द्रव सघन और एक बड़े केन्द्रक से युक्त होता है

(D) उपरोक्त सभी गुण पाये जाते हैं

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 49. पौधे के तने की लम्बाई में वृद्धि किसके कारण होती है ?

(A) पार्श्व विभाज्योतक

(B) इंटरकैलेरी विभाज्योतक

(C) शीर्षस्थ विभाज्योतक

(D) कॉर्क कैम्बियम

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 50. घास के तने की लम्बाई में वृद्धि किसके कारण होती हैं ?

(A) प्राथमिक विभाज्योतक

(B) द्वितीयक विभाज्योतक

(C) इंटरकैलेरी विभाज्योतक

(D) शीर्षस्थ विभाज्योतक

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 51. आस्टियोब्लास्ट पाये जाते हैं :

(A) पेरीआस्टियम के आंतरिक तल पर

(B) अस्थिमज्जा के अंदर

(C) मैट्रिक्स में

(D) सभी में

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 52. शिथिल संयोजी ऊतक में पाया जाता है :

(A) मैक्रोफेज

(B) प्लाज्मा कोशिका

(C) मास्ट कोशिका

(D) सभी

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 53. …… पादप के दारू (Xylem) ऊतक के प्रकार नहीं हैं

(A) वाहिनिका

(B) वाहिकाएँ

(C) दारू तंतु

(D) चालनी नलिका

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 54. जंतु के किस ऊतक में भ्रूणीय बाह्य स्तर विकास कर सकता हैं ?

(A) उपकला ऊतक में

(B) तंत्रिका ऊतक में

(C) संयोजी ऊतक में

(D) ‘A’ तथा ‘B’ दोनों

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 55. भोजन का संग्रहण जंतु के किस ऊतक में होता है ?

(A) उपकला ऊतक में

(B) संयोजी ऊतक में

(C) पेशीय ऊतक में

(D) तंत्रिका ऊतक में

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 56. ….ऊतक फेफड़े के वायुकोष मे पाया जाता है :

(A) पट्टी उपकला

(B) स्तंभाकार उपकला

(C) घनाभ उपकला

(D) संवेदी उपकला

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 57. तंत्रिका ऊतक की इकाई है :

(A) कोशिकाकाय या साइटन

(B) ऐक्सॉन

(C) तंत्रिका कोशिका या न्यूरॉन

(D) डेंड्रन

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 58. संवेदना का चालन शरीर के एक भाग से दूसरे भाग में होता है :

(A) पेशी ऊतक से

(B) तंत्रिका ऊतक से

(C) संयोजी ऊतक से

(D) एपिथीलियमी ऊतक से

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 59. इनमें से कौन एक रक्त कोशिका है ?

(A) एरीथ्रोसाइट

(B) लिम्फोसाइट

(C) थ्रॉम्बोसाइट

(D) इनमें से सभी

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 60. हमारे शरीर की गति को कौन नियंत्रित करता है ?

(A) अरेखित मांसपेशी

(B) हृदयक मांसपेशी

(C) रेखित मांसपेशी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 61. रेखित मांसपेशियों की क्रियात्मक इकाइयों को क्या कहा जाता है ?

(A) सार्कोलेमा

(B) सार्कोमीयर

(C) सार्कोप्लाज्म

(D) मायोफाइब्रिल

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 62. एक्जॉन के संदर्भ में कौन-सा तथ्य सही है ?

(A) निकटगामी (afferent) प्रकृति

(B) दूरगामी (efferent) प्रकृति

(C) निकटगामी एवं दूरगामी दोनों प्रकार की प्रकृति

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 63. मनुष्य के शरीर की सबसे लम्बी कोशिका कौन है ?

(A) तंत्रिका कोशिकाएँ

(B) अस्थि कोशिकाएँ

(C) रेखित मांसपेशियों की कोशिकाएँ

(D) हृदयक मांसपेशी की कोशिकाएँ

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 64. निम्न विकल्प में कौन विभाज्योतक ऊतक नहीं है ?

(A) शीर्षस्थ ऊतक

(B) अंतर्वेशी ऊतक

(C) पार्श्वस्थ ऊतक

(D) स्थूलकोण ऊतक

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 65. ….. पादप के सरल स्थायी ऊतक का प्रकार नहीं है :  

(A) मृदूतक

(B) स्थूलकोण

(C) दृढ़

(D) दारू

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 66. ….. पादप का जटिल स्थायी ऊतक है :

(A) दारू

(B) बास्ट

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) स्थूलकोण

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 67. …… पाइप में स्थायी कोशिकाओं के अपविशिष्टीकरण से बनते

हैं :

(A) अप्रत्यक्ष विभाज्योतक ऊतक

(B) प्राथमिक ऊतक

(C) शीर्षस्थ ऊतक

(D) अंतर्वेशी ऊतक

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 68. अस्थि है :

(A) एपिथीलियमी ऊतक

(B) संयोजी ऊतक

(C) पेशी ऊतक

(D) तंत्रिका ऊतक

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 69. फाइब्रोब्लास्ट कोशिकाएँ पाई जाती हैं.

(A) एपिथीलियनी ऊतक में

(B) तंत्रिका ऊतक में

(C) एरियोलर ऊतक में

(D) पेशी ऊतक में

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 70. आस्टियोब्लास्ट कोशिकाएँ पाई जाती हैं :

(A) क्यूबॉइडल एपिथीलियम में

(B) उपास्थि में

(C) एडिपोज ऊतक में

(D) अस्थि में

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 71. निम्नलिखित में किस प्रकार के ऊतक के अधिक मात्रा में एकत्र होने से शरीर मोटा हो जाता है ?

(A) एडिपोज ऊतक

(B) पीला तंतुमय ऊतक

(C) श्वेत तंतुमय ऊतक

(D) जालवत संयोजी ऊतक

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 72. श्वेत रेशेदार ऊतक का निर्माण किसमें होता है ?

(A) कॉलाजेन

(B) एलास्टिन

(C) रेटिकुलिन

(D) मायोसिन

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 73. उपास्थियों में कौन-सी कोशिका पायी जाती है ?

(A) ओस्टियोसाइट्स

(B) एरिथ्रोसाइट्स

(C) लिम्फोसाइट्स

(D) कॉण्ड्रियोसाइट्स

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 74. रक्त प्लाज्मा से फाइब्रीनोजेन के निष्कासन के बाद क्या बनता है ?

(A) लिम्फ

(B) सीरम

(C) सीबम

(D) कॉल्स्ट्रम

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 75. केंद्रक अनुपस्थित रहता है :

(A) सहकोशिका में  

(B) फ्लोएम पैरेनकाइमा में

(C) वयस्क चालनी नलिका में

(D) स्थूलकोण ऊतक में

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 76. पौधों में फ़्लोएम यह कार्य करता है :

(A) जल का चालन

(B) आधार का चालन

(C) आधार प्रदान करना 

(D) प्रकाशसंश्लेषण

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 77. शल्की या शल्काभ एपिथीलियम का प्रमुख कार्य है :

(A) उत्सर्जन

(B) जनन

(C) सुरक्षा

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 78. पक्षमाभी या पक्ष्मल एपिथीलियम पाए जाते हैं :

(A) ट्रैकिया में

(B) त्वचा की सतह पर

(C) यकृत में

(D) प्लीहा में

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 79. उपकला (एपीथीलियम) कैसा ऊतक है ?

(A) इसमें सिर्फ एक कोशिका स्तर पाया जाता है

(B) इसमें हमेशा एक से अधिक कोशिका स्तर पाया जाता है

(C) इसमें अक्सर एक कोशिका स्तर और कभी-कभी एक से अधिक

कोशिका स्तर पाये जाते हैं

(D) कोशिकाएँ बिखरी हुई पायी जाती हैं

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 80. योजी ऊतक का क्या कार्य है ?

(A) शरीर की सुरक्षा

(B) वसा का संचयन

(C) पदार्थों का परिवहन

(D) इनमें से सभी

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 81. दो अस्थियों को आपस मे जोड़नेवाले रेशेदार ऊतक का क्या नाम है ?

(A) टेन्डन

(B) साइटॉन

(C) एक्जॉन

(D) लिगामेंट

उत्तर- (D)

Leave a Comment