Chapter 10 सजीव और निर्जीव
1. हमारी पृथ्वी पर पाए जानेवाले समस्त वस्तुओं को उनके विशेष गुणों के आधार पर कितने भागों में बाँटा गया है।
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Ans – (b)
2. सभी निर्जीवों का सबसे छोआ कण कौन होता है।
(a) अणु
(b) गति
(c) कण
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (a)
3. इनमें से किसमें प्रचलन का गुण है।
(a) साइकिल
(b) मोटरसाइकिल
(c) बैलगाड़ी
(d) इनमें से सभी
Ans – (d)
4. जो एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाते हैं, उसे क्या कहा जाता है।
(a) गति
(b) प्रचलन
(c) अप्रचलन
(d) इनमें से सभी
Ans – (b)
5. पौधों के बीज में पहले क्या होता है।
(a) प्रजनन
(b) बड़ा
(c) अंकुरित
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (c)
6. यदि फिटकरी के संतृप्त घोल में फिटकरी के क्रिस्टल लटका दें तो उकसे आकार में कैसे वृद्धि होती है।
(a) धीरे-धीरे
(b) बहुत जल्दी
(c) तेजी से
(d) इनमें से सभी
Ans – (a)
7. प्रत्येक सजीव को अपने शरीर में होनेवाले जैविक प्रक्रियाओं के लिए क्या आवश्यकता होती है।
(a) खाना
(b) दौड़ना
(c) चिल्लाना
(d) ऊर्जा
Ans – (d)
8. इनमें से कौन सजीव श्रेणी के अंतगर्त में आते हैं।
(a) पेड़-पौधे
(b) जीव-जंतु
(c) दोनों
(d) कुर्सी और बर्तन
Ans – (c)
9. इनमें से कौन पहले सजीव के शरीर के ही अंश थे, परंतु अब वे निर्जीव के लक्षण दर्शाते हैं।
(a) ऊन
(b) चमड़े
(c) खाद्य तेल
(d) इनमें से सभी
Ans – (d)
10. कौन-सी क्रिया द्वारा सजीव अपने जैसे जीव को जन्म देते हैं?
(a) जनन
(b) श्वसन
(c) प्रचलन
(d) पोषण
Ans – (a)
11. कौन-सी क्रिया से ऊर्जा प्राप्त होता है?
(a) जनन
(b) उत्सर्जन
(c) प्रचलन
(d) पोषण
Ans – (d)
12. इनमें से कौन सजीव नहीं है।
(a) बालक
(b) मोटरगाड़ी
(c) ऊँट
(d) गुलाब का पौधा
Ans – (b)
13. सजीव की संरचनात्मक इकाई कौन है?
(a) ऊतक
(b) अंगतंत्र
(c) कोशिका
(d) अंग
Ans – (c)
14. किसके द्वारा सजीव अपने जैसे जीवों की उत्पत्ति करते हैं।
(a) भोजन के द्वारा
(b) चिल्लाने के द्वारा
(c) चरने के द्वारा
(d) जनन के द्वारा
Ans – (d)
15. सजीव वातावरण में मौजूद बाह्म उद्दीपनों जैसे ताप, ध्वनि, प्रकाश के प्रति क्या करते हैं।
(a) प्रतिक्रिया
(b) उत्सर्जन
(c) जनन
(d) भोजन
Ans – (a)