Chapter 9 जन्तुओं में गति
1. शरीर के किस भाग में मेरूदंड पाया जाता है।
(a) दिमाग के पिछे
(b) जांघ पिछे
(c) गर्दन पिछे
(d) कान पिछे
Ans – (c)
2. हमारा मेरूदंड कितने अस्थियों का बना होता है।
(a) 33
(b) 34
(c) 40
(d) 41
Ans – (a)
3. प्रत्येक श्रोणि अस्थि कितने अस्थियों से बना होता है।
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Ans – (c)
4. वह स्थान जहाँ दो या दो से अधिक अस्थियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है, उन्हें क्या कहा जाता है?
(a) विछेद
(b) संधि
(c) लिगामेंट
(d) अचल संधि
Ans – (b)
5. अस्थि-संधि कितने प्रकार के होती है।
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
Ans – (c)
6. इनमें से कौन संधि दरवजे में लगे कब्जे की तरह कार्य करती है।
(a) हिंज संधि
(b) अचल संधि
(c) संधि
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (a)
7. इनमें से कौन नम मिट्टी में पाया जाता है।
(a) कवच
(b) तिलचट्टा
(c) दोनों
(d) केंचुआ
Ans – (d)
8. किसका पैर नहीं होता है।
(a) गिरगिट
(b) सर्प
(c) मछर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (b)
9. कौन पूरे शरीर को सहारा देता है।
(a) पल्स
(b) स्पंद
(c) कंकाल तंत्र
(d) एक्स-रे
Ans – (c)
10. इनमें से कौन सदा विरोधी जोड़े या विरोधी युगल के रूप में कार्य करती है।
(a) पेशियाँ
(b) पसली
(c) खोपड़ी
(d) इनमें से सभी
Ans – (a)
11. किनका सिर एवं पूँछ शरीर के बीच के भाग से पतले होते हैं।
(a) घोड़ा
(b) मछली
(c) सर्प
(d) कौआ
Ans – (b)
12. मेरूदंड में लगभग 100-400 तक कशेरूक पाया जाता है यह किसमें पाया जाता है।
(a) घोड़ा
(b) मछली
(c) सर्प
(d) कौआ
Ans – (c)
13. घोंघा में किससे गति होती है।
(a) पख से
(b) शूक से
(c) संधियुक्त पैर से
(d) पेशीय पाद से
Ans – (d)
14. हमारे खोपड़ी तथा गले की अस्थि के बीच की संधि क्या कहलाती है।
(a) हिंज संधि
(b) कंदुक-खल्लिका संधि
(c) धुराग्र संधि
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (c)
15. हमारे कंकाल तंत्र के कशेरूक एक-दूसरे से जुड़कर क्या बनाते हैं।
(a) मेरूरज्जु
(b) मेरूदंड
(c) पसली-पिंजर
(d) श्रोणि-मेखला
Ans – (b)
16. हमारे शरीर में कितने मुख्य अंगतंत्र होते हैं।
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
Ans – (d)
17. जिस क्रिया द्वारा पचा हुआ भोजन शरीर के विभिन्न कोशिकाओं द्वारा अवशोषण होता है, उसे क्या कहा जाता है।
(a) अवशोषण
(b) बहिष्करण
(c) पाचन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (a)
18. सजीवों को किसका आवश्यकता होती है।
(a) नाइट्रोजन का
(b) हाइड्रोजन का
(c) ऑक्सीजन का
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (c)
19. नाक की गुहा एक पट्टी द्वारा कितने भागों में बँटी होती है।
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
Ans – (a)
20. नाक की गुहा एक पट्टी द्वारा कितने भागों में बँटी होती है एवं प्रत्येक भाग में एक छिद्र रहता है, जिसे क्या कहा जाता है।
(a) नासिकागुहा
(b) नासिकाछिद्र
(c) उपजिह्वा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (b)
21. श्वासोच्छ्वास किसका एक विशेष प्रक्रम है।
(a) निश्वसन का
(b) आमाशय का
(c) ग्रासनली का
(d) श्वसन का
Ans – (d)
22. सामान्य मनुष्य के हृदय एक मिनट में कितना बेर धड़कता है।
(a) 70-74
(b) 60-70
(c) 70-72
(d) 72-74
Ans – (c)
23. हृदय के ऊपर के भाग को क्या कहा जाता है।
(a) निलय
(b) अलिंद
(c) कौष्ठ
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (b)
24. शरीर की सारी अस्थियाँ मिलकर एक तंत्र बनाती हैं, जिसे क्या कहा जाता है।
(a) पल्स
(b) स्पंद
(c) कंकाल तंत्र
(d) एक्स-रे
Ans – (c)
25. मनुष्य का दायाँ फेफड़ा बाएँ फेफड़े से क्या होता है।
(a) बड़ा
(b) छोटा
(c) बराबर
(d) इनमें से सभी
Ans – (a)
26. वयस्क मनुष्य के कंकाल या कंकाल तंत्र में कुल कितने अस्थियाँ होती है।
(a) 300
(b) 212
(c) 207
(d) 206
Ans – (d)
27. पुरूष में प्रमुख जनन-अंग कितना जोड़ी वृषण होता है।
(a) दो
(b) एक
(c) चार
(d) तीन
Ans – (b)
28. हमारे शरीर के भीतर का कठोर ढाँचा किससे बनता है।
(a) उत्सर्जन तंत्र से
(b) श्वसन तंत्र से
(c) कंकाल तंत्र से
(d) पाचन तंत्र से
Ans – (c)
29. कौन उत्सर्जी पदार्थों को रक्त से अलग करके मूत्र में बदल देता है?
(a) अस्थियाँ
(b) वृक्क
(c) गर्भाशय
(d) कृंतक
Ans – (b)
30. श्वसनतंत्र के सबसे महत्त्वपूर्ण अंग कौन होता है।
(a) श्वासनली
(b) नाक
(c) दिमाग
(d) फेफड़ा
Ans – (d)