कक्षा 8 विज्ञान 11. प्रकाश के खेल | Prakash Ka Khel Science Objective

यहाँ हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 8 के विज्ञान के वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍नों को पढ़ेंगे। जो परीक्षा और ज्ञान की दृष्टि से अति महत्‍वपूर्ण है। इससे आपके कन्‍सेप्‍ट क्लियर होंगे। Prakash Ka Khel Science Objective. 

Prakash Ka Khel Science Objective

 

11. प्रकाश के खेल

प्रश्‍न 1. जीव-जन्‍तुओं एवं पेड़-पौधों के लिए क्‍या अति आवश्‍यक है। 
(a) प्रकाश
(b) जल
(c) धूप
(d) छाँव

Ans –  (a) प्रकाश

प्रश्‍न 2. कौन एक प्रकार का ऊर्जा है।
(a) जल
(b) वायु
(c) हवा
(d) प्रकाश

Ans –  (d) प्रकाश

प्रश्‍न 3. किसी परावर्तक पृष्‍ठ पर पड़नेवाली प्रकाश की किरण को क्‍या कहा जाता है।
(a) आपतन कोण
(b) आपतित किरण
(c) परावर्तन कोण
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (b) आपतित किरण

प्रश्‍न 4. आपतित किरण और अभिलम्‍ब के बीच के कोण को कौन-सा कोण कहा जाता है।
(a) आपतन कोण
(b) आपतित किरण
(c) परावर्तन कोण
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (a) आपतन कोण

प्रश्‍न 5. परावर्तनक पृष्‍ठ से परावर्तन के बाद वापस आनेवाली प्रकाश की किरण को क्‍या कहा जाता है।
(a) आपतन कोण
(b) आपतित किरण
(c) परावर्तन कोण
(d) परावर्तित किरण

Ans –  (d) परावर्तित किरण

प्रश्‍न 6. परावर्तित किरण और अभिलम्‍ब के बीच के कोण को क्‍या कहा जाता है।
(a) आपतन कोण
(b) आपतित किरण
(c) परावर्तन कोण
(d) परावर्तित किरण

Ans –  (c) परावर्तन कोण

प्रश्‍न 7. परावर्तन के नियम के अनुसार आपतन कोण हमेशा किसके बराबर होता है।
(a) परावर्तित कोण
(b) आपतित कोण
(c) आपतन कोण
(d) परावर्तन कोण

Ans –  (d) परावर्तन कोण

प्रश्‍न 8. प्रकाश हमेशा किस ओर गमन करता है।
(a) सीधी रेखा में
(b) टेढ़ी रेखा में
(c) दोनों रेखा में
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (a) सीधी रेखा में

प्रश्‍न 9. हमारे नेत्र की आकृति लगभग गोलाकार है, जिसका बाहरी आवरण कैसा होता है।
(a) लाल
(b) पिला
(c) सफेद
(d) काल

Ans –  (c) सफेद

प्रश्‍न 10. नेत्र के पारदर्शी अग्र भाग को कॉर्निया और क्‍या कहा जाता है।
(a) गंध मेडल
(b) स्‍वच्‍छ मेडल
(c) साफ मेडल
(d) सुरक्षा मेडल

Ans –  (b) स्‍वच्‍छ मेडल

प्रश्‍न 11. कॉर्निया के पीछे गहरे रंग की पेशियों को क्‍या कहा जाता है।
(a) उजाले
(b) आइविश
(c) स्पष्‍टता
(d) आइरिश

Ans -(b) आइविश

प्रश्‍न 12. नेत्र की सुरक्षा के लिए भोजन में क्‍या होना जरूरी है।
(a) विटामिन
(b) तेल
(c) स्‍वच्‍छता
(d) स्‍वाद

Ans –  (a) विटामिन 

प्रश्‍न 14. अंधेरी रात में प्रकाश के अभाव में किसकी प्रक्रिया नहीं हो पाती है।
(a) विजली की
(b) हवा की
(c) परावर्तन की
(d) आपतित की

Ans –  (c) परावर्तन की

प्रश्‍न 15. किसी परावर्तक सतह पर पड़नेवाली प्रकाश-किरण को कौन-सा किरण कहा जाता है।
(a) आपतन कोण
(b) आपतित किरण
(c) परावर्तन कोण
(d) परावर्तित किरण

Ans –  (b) आपतित किरण

Prakash Ka Khel Science Objective

Class 9 Objective
1   Science – विज्ञान
2   Social Science – सामाजिक विज्ञान
3   Math – गणित
4   Hindi – हिन्‍दी
5   Sanskrit – संस्‍कृत
6   English – अंग्रेजी

Leave a Comment