कक्षा 8 विज्ञान 14. कोशिकाएँ : हर जीव की आधारभूत संरचना | Koshika class 8th Science objective

यहाँ हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 8 के विज्ञान के वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍नों को पढ़ेंगे। जो परीक्षा और ज्ञान की दृष्टि से अति महत्‍वपूर्ण है। इससे आपके कन्‍सेप्‍ट क्लियर होंगे। Koshika class 8th Science objective. 

Koshika class 8th Science objective

14. कोशिकाएँ : हर जीव की आधारभूत संरचना

प्रश्‍न 1. सजीवों की संरचनात्‍मक और कार्यात्‍मक इकाई को क्‍या कहा जाता है।
(a) सूक्ष्‍मदर्शी
(b) संरचनात्‍मक
(c) कोशिका
(d) कोशिकांग

Ans –  (c) कोशिका

प्रश्‍न 2. कोशिका की खोज सर्वप्रथम किसने किया?
(a) बेंजामिन
(b) रॉबर्ट हुक
(c) वैज्ञानिक
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (b) रॉबर्ट हुक

प्रश्‍न 3. इनमें से किसे बहुकोशिक कहा जाता है।
(a) मानव
(b) कुत्ता
(c) मुर्गी
(d) इनमें से सभी

Ans –  (d) इनमें से सभी

प्रश्‍न 4. रॉबर्ट हुक ने कोशिका की खोज कब किया?
(a) 1662
(b) 1663
(c) 1665
(d) 1666

Ans –  (c) 1665

प्रश्‍न 5. प्रत्‍येक अंग छोटे भागों से बना होता है, जिसे क्‍या कहा जाता है।
(a) कोशिका
(b) झिल्ली
(c) ऊतक
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (c) ऊतक

प्रश्‍न 6. कोशिका सजीवों की इकाई है।
(a) सूक्ष्‍मदर्शी
(b) संरचनात्‍मक और क्रियात्‍मक
(c) केन्‍द्रक
(d) इनमें से सभी

Ans –  (b) संरचनात्‍मक और क्रियात्‍मक 

प्रश्‍न 7. सजीव किसके बने होते हैं।
(a) सूक्ष्‍मदर्शी
(b) संरचनात्‍मक
(c) कोशिका
(d) कोशिकांग

Ans –  (c) कोशिका

प्रश्‍न 8. कोशिका में जेलीनुमा संरचना कौन है।
(a) कोशिका
(b) कोशिका द्रव्‍य
(c) कोशिका झिल्‍ली
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (b) कोशिका द्रव्‍य

प्रश्‍न 9. जन्‍तु कोशिका का बाहरी आवरण को क्‍या कहा जाता है।
(a) कोशिका
(b) कोशिका द्रव्‍य
(c) कोशिका झिल्‍ली
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (c) कोशिका झिल्‍ली

प्रश्‍न 10.  कोशिका द्रव्‍य के बीच खाली स्‍थान को क्‍या कहा जाता है।
(a) रिक्तिका
(b) हरित लवक
(c) कोशिका झिल्‍ली
(d) कोशिका द्रव्य

Ans –  (a) रिक्तिका

प्रश्‍न 11. कोशिका के कन्‍द्र में एक गोलाकार संरचना होती है, जिसे क्‍या कहा जाता है।
(a) कोशिका का द्वार
(b) कोशिका का झिल्‍ली
(c) कोशिकांग
(d) कोशिका का केन्‍द्र

Ans –  (d) कोशिका का केन्‍द्र

प्रश्‍न 12. अमीबा के शरीर के बाहर की ओर बराबर-उभार या प्रबर्ध निकलते रहते हैं, उसे क्या कहा जाता है।
(a) अदाभ
(b) पदाभ
(c) अनाभ
(d) इनमें से सभी

Ans –  (b) पदाभ

प्रश्‍न 13. प्‍लाज्‍मा झिल्‍ली किसे कहा जाता है।
(a) कोशिका
(b) कोशिका द्रव्‍य
(c) कोशिका झिल्‍ली
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (c) कोशिका झिल्‍ली

प्रश्‍न 14. क्‍या केन्‍द्रक झिल्‍ली, कोशिका द्रव्य एवं केन्‍द्र के बीच पदार्थों के आवागमन करता है।
(a) हाँ
(b) नहीं
(c) हो सकता है
(d) नहीं भी हो सकता है।

Ans –  (a) हाँ

प्रश्‍न 15. पादप तथा जन्‍तु कोशिका दोनों कोशिकाओं में क्‍या पाया जाता है।
(a) कोशिका द्वार
(b) कोशिका झिल्‍ली
(c) कोशिकांग
(d) कोशिका केन्‍द्र

Ans –  (b) कोशिका झिल्‍ली

प्रश्‍न 16. कोशिकाओं को अलग करने वाली झिल्‍ली को क्‍या कहा जाता है।
(a) कोशिका
(b) कोशिका द्रव्‍य
(c) कोशिका झिल्‍ली
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c) कोशिका झिल्‍ली

Koshika class 8th Science objective

Class 9 Objective
1   Science – विज्ञान
2   Social Science – सामाजिक विज्ञान
3   Math – गणित
4   Hindi – हिन्‍दी
5   Sanskrit – संस्‍कृत
6   English – अंग्रेजी

Leave a Comment