कक्षा 8 विज्ञान 15. जन्‍तुओं में प्रजनन | Jantu Me Prajanan Science Objective

यहाँ हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 8 के विज्ञान के वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍नों को पढ़ेंगे। जो परीक्षा और ज्ञान की दृष्टि से अति महत्‍वपूर्ण है। इससे आपके कन्‍सेप्‍ट क्लियर होंगे। Jantu Me Prajanan Science Objective. 

Jantu Me Prajanan Science Objective

15. जन्‍तुओं में प्रजनन

प्रश्‍न 1. अपने वंश एवं जाति की निरन्‍तरता बनाए रखने के लिए सभी जीव एक विशेष क्रिया करते हैं, जिसे क्‍या कहा जाता है।
(a) प्रज‍नन
(b) लैंगिक जनन
(c) युग्मक
(d) लैंगिक प्रजनन

Ans –  (a)

प्रश्‍न 2. जन्‍तुओं के प्रजनन के कितनी विधियाँ हैं।
(a) चार
(b) पाँच
(c) दो
(d) तीन

Ans –  (c)

प्रश्‍न 3. जिस प्रजनन में नया जीव एकल जनक से ही उत्‍पन्न होते हैं, उसे क्‍या कहा जाता है।
(a) प्रज‍नन
(b) लैंगिक जनन
(c) युग्मक
(d) अलैंगिक प्रजनन

Ans –  (d)

प्रश्‍न 4. नर और मादा के मिलन के समय शुक्राणु एवं अण्‍डाणु आपस में संलयित हो जाते हैं। संलयन की यह क्रिया क्‍या कहलाती है।
(a) अण्‍डाणु
(b) शुक्राणु
(c) निषेचन
(d) गर्भाशय

Ans –  (c)

प्रश्‍न 5. अलैंगिक जनन, जिसमें जीव विभाजित होकर कितने संतति उत्‍पन्न करता है।
(a) चार
(b) तीन
(c) पाँच
(d) दो

Ans –  (d)

प्रश्‍न 6. वह जंतु जो सीधे ही शिशु को जन्‍म देते हैं, क्‍या कहलाते हैं।
(a) अग्रज
(b) पिंडज
(c) अंडज
(d) अण्‍डाणु

Ans –  (b)

प्रश्‍न 7. जिस प्रजनन में नर तथा मादा युग्‍मक का संलयन होता है, उसे कौन-सा जनन कहा जाता है।
(a) प्रज‍नन
(b) शुक्राणु
(c) लैंगिक जनन
(d) अलैंगिक प्रजनन

Ans –  (c)

प्रश्‍न 8. निषेचित अण्‍डे से लड़का जन्‍म लगा या लड़की, इसके लिए शिशु का कौन उत्तरदायी है।
(a) पिता
(b) माता
(c) दोनों
(d) इनमें कोई नहीं

Ans –  (a)

प्रश्‍न 9. ‘अमीबा’ कौन-सा खण्‍डन में आता है।
(a) एकलखण्‍डन में
(b) द्विखण्‍डन में
(c) दोनों में
(d) इनमें कोई नहीं

Ans –  (b)

प्रश्‍न 10. जीवों में निरन्‍तरता के लिए क्‍या आवश्यक है।
(a) पाचन
(b) श्‍वसन
(c) संचरण
(d) प्रजनन

Ans –  (d)

प्रश्‍न 11. अलैंगिक प्रजनन में भाग लेते हैं।
(a) तीन जीव
(b) चार जीव
(c) एक जीव
(d) कोई जीव नहीं

Ans –  (c)

प्रश्‍न 12. आं‍तरिक निषेचन होता है।
(a) मादा शरीर के बाहर
(b) मादा शरीर के अन्‍दर
(c) नर शरीर के बाहर
(d) नर शरीर के अन्‍दर

Ans –  (b)

प्रश्‍न 13. मादा जननांग कौन है।
(a) शुक्रवाहिनी
(b) शिश्‍न
(c) वृषण
(d) गर्भाश्‍य

Ans –  (d)

प्रश्‍न 14. शुक्राणु नर युग्‍मक है।
(a) नहीं
(b) हाँ
(c) दोनों हो सकता है
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (b)

प्रश्‍न 15. संतान की उत्‍पत्ति किससे होती है।
(a) निषेचन से
(b) शुक्राणु से
(c) अण्‍डाणु से
(d) प्रजनन से

Ans –  (d)

प्रश्‍न 16. किसमें जनन अंगों की आवश्‍यकता नहीं होती है।
(a) प्रज‍नन
(b) शुक्राणु
(c) लैंगिक जनन
(d) अलैंगिक प्रजनन

Ans –  (d)

Jantu Me Prajanan Science Objective

Class 9 Objective
1   Science – विज्ञान
2   Social Science – सामाजिक विज्ञान
3   Math – गणित
4   Hindi – हिन्‍दी
5   Sanskrit – संस्‍कृत
6   English – अंग्रेजी

Leave a Comment