कक्षा 7 विज्ञान Ch 18 जन्तुओं में रक्त परिसंचरण एवं उत्सर्जन MCQ- Jantuwo me Rakt Parichanran Objective

Chapter 18 जन्तुओं में रक्त परिसंचरण एवं उत्सर्जन

प्रश्‍न 1. जल को क्‍या कहा जाता है।

(a) केशिका जल

(b) कैपिलरी वाटर

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c)

प्रश्‍न 2. हरे पौधों में भोजन का संश्‍लेषण किसमें होता है।

(a) जड़ में

(b) पत्तियों में

(c) तने में

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (b) 

प्रश्‍न 3. भोज्‍य पदार्थों को उनके संश्‍लेषण की जगह से अन्‍य जगहों तक ले जाने की क्रिया को क्‍या कहा जाता है।

(a) भोजन का स्‍थानांतरण

(b) भोजन का रूपांतरण

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (a)

प्रश्‍न 4. प्‍लाज्‍मा में करीब कितना प्रतिशत जल होता है।

(a) 60

(b) 70

(c) 80

(d) 90

Ans – (d)  

प्रश्‍न 5. आवश्‍यकता से अधिक जल को पौधों द्वारा इस प्रकार शरीर से बाहर निकालने की क्रिया क्‍या कहलाती है।

(a) लाल रक्‍त कोशिकाएँ

(b) हीमोग्‍लेबिन

(c) वाष्‍पोत्‍सर्जन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c) 

प्रश्‍न 6. इनमें से कौन एककोशिकीय जंतु है।

(a) हाइड्रा

(b) अमीबा

(c) प्‍लाज्‍मा

(d) इनमें से सभी

Ans – (b)

प्रश्‍न 7. इनमें से कौन बहुकोशिकीय जंतु है।

(a) हाइड्रा

(b) अमीबा

(c) प्‍लाज्‍मा

(d) इनमें से सभी

Ans – (a)

प्रश्‍न 8. लाल रक्‍त कोशिकाएँ किस आकार की होती है।

(a) त्रिभुजाकार

(b) गोलाकार

(c) अंडाकार

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (b)

प्रश्‍न 9. रक्‍त के प्रमुख भाग कितना होता है।

(a) पाँच 

(b) चार

(c) दो

(d) तीन

Ans – (c)

प्रश्‍न 10. रक्‍त वाहिनियाँ कितनी प्रकार की होती है।

(a) पाँच 

(b) चार

(c) दो

(d) तीन

Ans – (d)

प्रश्‍न 11. रक्‍त को हृदय से शरीर के विभिन्‍न भागों में कौन ले जाती है।

(a) शिराएँ  

(b) धमनियाँ

(c) रक्‍त केशिकाएँ

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (b)

प्रश्‍न 12. जंतुओ में अपशिष्‍ट पदार्थों को शरीर से बाहर निकालने के लिए एक विशेष रचना पाई जाती है, जिसे क्‍या कह जाता है। 

(a) वृक्‍क  

(b) यकृत

(c) उत्‍सर्जी अंग

(d) ग्रंथियाँ

Ans – (c)  

प्रश्‍न 13. मूत्र में ग्‍लूकोस का होना इस बात को इंगित करता है कि वह व्‍यक्ति किस रोग से पीड़ि‍त है।

(a) घेघा

(b) मधुमेह

(c) कैंसर

(d) टी. वी

Ans – (b)

प्रश्‍न 14. प्रत्‍येक वृक्‍क में लगभग कितनी छोटी-छोटी नलिकाएँ होती हैं।

(a) दस लाख

(b) पाँच लाख

(c) तीन लाख

(d) छ: लाख

Ans – (a)

प्रश्‍न 15. हीमोग्‍लोबिन नामक वर्णक किसमें पाया जाता है।

(a) श्‍वेत रक्‍त कोशिका में

(b) लाल रक्‍त कोशिका में

(c) रक्‍त बिम्‍बाणु में

(d) फ्लोएम ऊतक में

Ans – (b)

प्रश्‍न 16. निम्‍नलिखित रचनाओं में किसके द्वारा पौधे मिट्टी से जल अवशोषित करते हैं?

(a) फ्लोएम

(b) जाइलम

(c) मूलरोम

(d) स्‍टोमाट

Ans – (c) 

प्रश्‍न 17. हृदय का तालबद्ध संकुचन तथा शिथिलन क्‍या कहलाता है।

(a) उत्‍सर्जन  

(b) स्‍पंद

(c) परिवहन

(d) हृदय-स्‍पंदन या हृदय की धड़ेकन

Ans – (d) 

प्रश्‍न 18. रक्‍त का परिवहन हृदय में पूरे शरीर में किसके द्वारा होता है।

(a) धमनियों द्वारा  

(b) वृक्‍क द्वारा

(c) केशिकाओं द्वारा

(d) शिराओं द्वारा

Ans – (a) 

प्रश्‍न 19. निम्‍नलिखित किस प्रक्रिया द्वारा उत्‍पन्न चूषण बल के कारण ऊँचे-ऊँचे वृक्षों के शिखर तक जल पहुँचता है?

(a) परासरण

(b) स्‍थानांतरण

(c) वाष्‍पोत्सर्जन 

(d) अवशोषण

Ans – (c)  

प्रश्‍न 20. पसीना में जल, नाइट्रोजनी पदार्थ और क्‍या विद्यमान होता है।

(a) लवण  

(b) यूरिया

(c) नेफ्रॉन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (a)

प्रश्‍न 21. वृक्‍क की रचनात्‍मक तथा क्रियात्‍मक इकाई कौन होता है।

(a) लवण  

(b) यूरिया

(c) नेफ्रॉन

(d) अर्द्धपरागम्‍य

Ans – (c)

Leave a Comment