3. हिन्द-चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन
प्रश्न 1. हिन्द-चीन क्षेत्र का कुल क्षेत्रफल कितना है?
(a) 1.80 लाख वर्ग कि.मी.
(b) 2.80 लाख वर्ग कि.मी.
(c) 3.80 लाख वर्ग कि.मी.
(d) 4.80 लाख वर्ग कि.मी.
उत्तर- (b)
प्रश्न 2. वियतनाम के तोंकिन और अन्नाम किस देश के कब्जे में थे?
(a) भारत
(b) चीन
(c) फ्रांस
(d) जापान
उत्तर- (b)
प्रश्न 3. चौथी शताब्दी में हिन्द-चीन में भारतीय संस्कृति का प्रमुख केंद्र कौन सा था?
(a) वियतनाम
(b) लाओस
(c) कंबोडिया
(d) कम्बुज
उत्तर- (d)
प्रश्न 4. अंकोरवाट मंदिर का निर्माण किस शताब्दी में हुआ था?
(a) 10वीं शताब्दी
(b) 11वीं शताब्दी
(c) 12वीं शताब्दी
(d) 13वीं शताब्दी
उत्तर- (c)
प्रश्न 5. हिन्द-चीन के किस देश पर भारतीय संस्कृति का प्रभाव था?
(a) वियतनाम
(b) लाओस
(c) कंबोडिया
(d) कम्बुज
उत्तर- (c)
प्रश्न 6. हिन्द-चीन में सबसे पहले कौन से विदेशी व्यापारी आए थे?
(a) डच
(b) फ्रांस
(c) इंग्लैंड
(d) पूर्तगाली
उत्तर- (d)
प्रश्न 7. हिन्द-चीन में फ्रांसीसी प्रभुत्व कब तक स्थापित हो गया था?
(a) 18वीं शताब्दी
(b) 19वीं शताब्दी
(c) 20वीं शताब्दी
(d) 21वीं शताब्दी
उत्तर- (c)
प्रश्न 8. ‘वियेतनाम कुवान फुक होई’ संगठन की स्थापना किसके नेतृत्व में हुई थी?
(a) फान-बोई-चाऊ
(b) हो-ची मिन्ह
(c) कुआंग दें
(d) सन्यात सेन
उत्तर- (d)
प्रश्न 9. ‘द हिस्ट्री ऑफ लॉस ऑफ वियतनाम’ किसने लिखी थी?
(a) हो-ची मिन्ह
(b) फान-बोई-चाऊ
(c) कुआंग दें
(d) सन्यात सेन
उत्तर- (b)
प्रश्न 10. ‘वियतनामी राष्ट्रवादी दल’ की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1910
(b) 1912
(c) 1914
(d) 1917
उत्तर- (c)
प्रश्न 11. हिन्द-चीन में फ्रांसीसी उपनिवेशवाद के खिलाफ विद्रोह कब से अधिक मुखर होने लगा?
(a) 18वीं शताब्दी के अंत
(b) 19वीं शताब्दी के अंत
(c) 20वीं शताब्दी की शुरुआत
(d) 21वीं शताब्दी की शुरुआत
उत्तर- (c)
प्रश्न 12. ‘न्यूगन आई क्वोक’ का असली नाम क्या था?
(a) फान-बोई-चाऊ
(b) हो-ची मिन्ह
(c) कुआंग दें
(d) सन्यात सेन
उत्तर- (b)
प्रश्न 13. हो-ची मिन्ह ने ‘वियतनामी क्रांतिकारी दल’ का गठन किस वर्ष किया?
(a) 1920
(b) 1925
(c) 1930
(d) 1935
उत्तर- (b)
प्रश्न 14. 1930 के दशक में हिन्द-चीन में राष्ट्रवाद के विकास में किसने योगदान दिया?
(a) प्रथम विश्व युद्ध
(b) द्वितीय विश्व युद्ध
(c) वैश्विक आर्थिक मंदी
(d) फ्रांसीसी शासन
उत्तर- (c)
प्रश्न 15. जून 1940 में फ्रांस किस देश से हार गया?
(a) जापान
(b) जर्मनी
(c) इटली
(d) ब्रिटेन
उत्तर- (b)
प्रश्न 16. ‘वियतमिन्ह’ संगठन की स्थापना किसके नेतृत्व में हुई थी?
(a) फान-बोई-चाऊ
(b) हो-ची मिन्ह
(c) कुआंग दें
(d) सन्यात सेन
उत्तर- (b)
प्रश्न 17. 2 सितम्बर 1945 को वियतनाम की स्वतंत्रता की घोषणा के समय सरकार का प्रधान कौन था?
(a) फान-बोई-चाऊ
(b) हो-ची मिन्ह
(c) कुआंग दें
(d) सन्यात सेन
उत्तर- (b)
प्रश्न 18. हिन्द-चीन में फ्रांसीसी औपनिवेशिक नीति का प्रमुख उद्देश्य क्या था?
(a) व्यापारिक प्रतिस्पर्धा का सामना करना
(b) सांस्कृतिक प्रभाव बढ़ाना
(c) युद्ध में विजय प्राप्त करना
(d) शिक्षा का प्रसार करना
उत्तर- (a)
प्रश्न 19. हनोई-समझौता कब हुआ था?
(a) 1945
(b) 1946
(c) 1950
(d) 1954
उत्तर- (b)
प्रश्न 20. दिएन-विएन-फु पर किसका अधिकार हो गया?
(a) फ्रांसीसी
(b) जापानी
(c) साम्यवादी
(d) अमेरिकी
उत्तर- (c)
प्रश्न 21. जेनेवा समझौता कब हुआ?
(a) 1945
(b) 1946
(c) 1950
(d) 1954
उत्तर- (d)
प्रश्न 22. जेनेवा समझौते के तहत लाओस और कम्बोडिया को क्या माना गया?
(a) उपनिवेश
(b) वैध राजतंत्र
(c) गणराज्य
(d) साम्यवादी राज्य
उत्तर- (b)
प्रश्न 23. लाओस में गृह युद्ध की शुरुआत किस वर्ष हुई?
(a) 1950
(b) 1955
(c) 1960
(d) 1965
उत्तर- (b)
प्रश्न 24. लाओस के गृह युद्ध में किसका परोक्ष सहभागिता थी?
(a) भारत
(b) रूस
(c) अमेरिका
(d) चीन
उत्तर- (c)
प्रश्न 25. कम्बोडिया को गणराज्य घोषित कब किया गया?
(a) 1954
(b) 1960
(c) 1965
(d) 1970
उत्तर- (d)
प्रश्न 26. अमेरिका ने कम्बोडिया में जहर की वर्षा कब करवाई थी?
(a) 1965
(b) 1969
(c) 1970
(d) 1971
उत्तर- (b)
प्रश्न 27. वियतनामी गृह युद्ध में अमेरिका का हस्तक्षेप किसके समर्थन में था?
(a) उत्तरी वियतनाम
(b) दक्षिणी वियतनाम
(c) चीन
(d) रूस
उत्तर- (b)
प्रश्न 28. ‘वियतकांग’ का गठन किस वर्ष हुआ?
(a) 1960
(b) 1965
(c) 1970
(d) 1975
उत्तर- (a)
प्रश्न 29. अमेरिका ने ‘शांति के खतरा’ नामक श्वेत पत्र कब जारी किया?
(a) 1955
(b) 1960
(c) 1961
(d) 1965
उत्तर- (c)
प्रश्न 30. हो-ची मिन्ह मार्ग का उद्देश्य क्या था?
(a) व्यापारिक मार्ग बनाना
(b) सैन्य परिवहन
(c) शांति समझौता
(d) शिक्षा का प्रसार
उत्तर- (b)
प्रश्न 31. 1968 में पेरिस शांति वार्ता क्यों असफल हुई?
(a) फ्रांसीसी अड़चन
(b) वियतनामी विरोध
(c) अमेरिकी शर्तें
(d) जेनेवा समझौता
उत्तर- (c)
प्रश्न 32. राष्ट्रपति निक्सन ने हिन्द-चीन में शांति के लिए कितनी सूत्री योजना दी थी?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) आठ
उत्तर- (c)
प्रश्न 33. 27 फरवरी 1973 को पेरिस में किस युद्ध के समाप्ति का समझौता हुआ?
(a) द्वितीय विश्व युद्ध
(b) वियतनाम युद्ध
(c) कोरियाई युद्ध
(d) कंबोडियायी गृह युद्ध
उत्तर- (b)
प्रश्न 34. 1954 में जेनेवा समझौते के तहत वियतनाम को कितने भागों में बांटा गया?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
उत्तर- (b)
प्रश्न 35. माई ली गाँव की घटना कहाँ घटी थी?
(a) उत्तरी वियतनाम
(b) दक्षिणी वियतनाम
(c) लाओस
(d) कंबोडिया
उत्तर- (b)
प्रश्न 36. फ्रांस ने हिन्द-चीन को किस महासंघ का अंग माना था?
(a) ब्रिटिश यूनियन
(b) फ्रांसीसी यूनियन
(c) जर्मन यूनियन
(d) जापानी यूनियन
उत्तर- (b)
प्रश्न 37. कम्बोडिया का नाम बदलकर क्या किया गया?
(a) कंबोज
(b) कंपुचिया
(c) कम्बुज
(d) कंबुजा
उत्तर- (b)
प्रश्न 38. 1961 में लाओस में किसके नेतृत्व में सरकार बनी?
(a) सुवन्न फूमा
(b) सुफन्न बोंग
(c) पाथेट लाओ
(d) लोन नोल
उत्तर- (a)
प्रश्न 39. लाओस के गृह युद्ध में किसने जार्स के मैदान पर कब्जा किया?
(a) सुवन्न फूमा
(b) पाथेट लाओ
(c) सुफन्न बोंग
(d) हो-ची मिन्ह
उत्तर- (b)
प्रश्न 40. किस वर्ष वियतनाम का एकीकरण हुआ?
(a) 1973
(b) 1975
(c) 1977
(d) 1980
उत्तर- (b)
प्रश्न 41. कम्बोडियायी संकट में किस देश ने हस्तक्षेप किया?
(a) भारत
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) रूस
उत्तर- (c)
प्रश्न 42. 1954 के बाद कम्बोडिया में किस नीति को अपनाया गया?
(a) साम्यवाद
(b) पूंजीवाद
(c) गुटनिरपेक्षता
(d) लोकतंत्र
उत्तर- (c)
प्रश्न 43. 16 मई 1970 को जकार्ता में किसने एशियायी देशों का सम्मेलन बुलाया?
(a) भारत
(b) चीन
(c) इन्डोनेशिया
(d) रूस
उत्तर- (c)
प्रश्न 44. 9 अक्टूबर 1970 को कम्बोडिया को क्या घोषित किया गया?
(a) राजतंत्र
(b) गणराज्य
(c) उपनिवेश
(d) साम्यवादी राज्य
उत्तर- (b)
प्रश्न 45. लोन नोल की सरकार किसके समर्थन से बनी थी?
(a) भारत
(b) रूस
(c) चीन
(d) अमेरिका
उत्तर- (d)
प्रश्न 46. रूस ने लाओस में बिगड़ती स्थिति की जिम्मेदारी किस पर डाली?
(a) चीन
(b) फ्रांस
(c) अमेरिका
(d) जापान
उत्तर- (c)
प्रश्न 47. वियतनाम युद्ध में अमेरिका की कुल लागत कितनी थी?
(a) 4855 करोड़ डॉलर
(b) 6855 करोड़ डॉलर
(c) 8855 करोड़ डॉलर
(d) 9855 करोड़ डॉलर
उत्तर- (d)
प्रश्न 48. वियतनाम युद्ध में कितने अमेरिकी सैनिक मारे गए?
(a) 36000
(b) 46000
(c) 56000
(d) 66000
उत्तर- (c)
प्रश्न 49. हो-ची मिन्ह मार्ग के मार्ग का उपयोग किसके लिए किया गया?
(a) व्यापार
(b) शिक्षा
(c) सैन्य संचालन
(d) संचार
उत्तर- (c)
प्रश्न 50. ‘वियतनामी क्रांतिकारी दल’ की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1915
(b) 1920
(c) 1925
(d) 1930
उत्तर- (c)