4. भारत में राष्ट्रवाद
प्रश्न 1. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन की शुरुआत किसके द्वारा मानी जाती है?
(a) मुस्लिम लीग
(b) स्वराज पार्टी
(c) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(d) खिलाफत आंदोलन
उत्तर – (c)
प्रश्न 2. ‘वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट’ किस वायसराय द्वारा पारित किया गया था?
(a) लॉर्ड लिटन
(b) लॉर्ड कर्जन
(c) लॉर्ड इरविन
(d) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
उत्तर – (a)
प्रश्न 3. 1905 में बंगाल विभाजन का मुख्य कारण क्या था?
(a) राजनीतिक स्थिरता
(b) प्रशासनिक सुविधा
(c) साम्प्रदायिकता
(d) आर्थिक सुधार
उत्तर – (c)
प्रश्न 4. गांधीजी ने किस आंदोलन के दौरान पहली बार सत्याग्रह का प्रयोग किया?
(a) असहयोग आंदोलन
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(c) चम्पारण आंदोलन
(d) खेड़ा आंदोलन
उत्तर – (c)
प्रश्न 5. ‘इलबर्ट बिल’ का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(a) प्रेस पर प्रतिबंध लगाना
(b) भारतीय और यूरोपीय व्यक्तियों के मुकदमों की सामान्य न्यायालय में सुनवाई
(c) किसानों से अधिक लगान वसूलना
(d) भारतीय उद्योगों को प्रोत्साहन देना
उत्तर – (b)
प्रश्न 6. भारतीय मुस्लिमों ने खिलाफत आंदोलन क्यों शुरू किया?
(a) ऑटोमन साम्राज्य के टूटने के कारण
(b) स्वराज की मांग के लिए
(c) प्रेस की स्वतंत्रता के लिए
(d) किसानों के अधिकारों के लिए
उत्तर – (a)
प्रश्न 7. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला अध्यक्ष कौन था?
(a) व्योमेशचन्द्र बनर्जी
(b) महात्मा गांधी
(c) पंडित नेहरू
(d) सुभाषचन्द्र बोस
उत्तर – (a)
प्रश्न 8. ‘आर्म्स एक्ट’ किस वर्ष पारित किया गया?
(a) 1878
(b) 1879
(c) 1883
(d) 1885
उत्तर – (b)
प्रश्न 9. ‘चम्पारण आंदोलन’ किस राज्य में हुआ था?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र
उत्तर – (b)
प्रश्न 10. ‘खिलाफत आंदोलन’ की शुरुआत किसने की थी?
(a) महात्मा गांधी
(b) तिलक
(c) अली बन्धुओं
(d) सुभाषचन्द्र बोस
उत्तर – (c)
प्रश्न 11. 1920 में किस आंदोलन की शुरुआत हुई थी?
(a) असहयोग आंदोलन
(b) खिलाफत आंदोलन
(c) भारत छोड़ो आंदोलन
(d) सविनय अवज्ञा आंदोलन
उत्तर – (a)
प्रश्न 12. 1930 में ‘दांडी यात्रा’ का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(a) नमक कानून का उल्लंघन
(b) विदेशी वस्त्रों का बहिष्कार
(c) किसान आंदोलन
(d) खिलाफत आंदोलन
उत्तर – (a)
प्रश्न 13. ‘गांधी-इरविन पैक्ट’ किस वर्ष हुआ था?
(a) 1920
(b) 1930
(c) 1931
(d) 1935
उत्तर – (c)
प्रश्न 14. ‘सविनय अवज्ञा आंदोलन’ किस घटना से प्रारंभ हुआ?
(a) रॉलेट एक्ट
(b) दांडी यात्रा
(c) जलियांवाला बाग हत्याकांड
(d) चौरी-चौरा कांड
उत्तर – (b)
प्रश्न 15. ‘स्वराज पार्टी’ का गठन किसके नेतृत्व में हुआ?
(a) महात्मा गांधी
(b) चितरंजन दास और मोतिलाल नेहरू
(c) पंडित नेहरू
(d) सुभाषचन्द्र बोस
उत्तर – (b)
प्रश्न 16. ‘जालियांवाला बाग हत्याकांड’ कब हुआ था?
(a) 1918
(b) 1919
(c) 1920
(d) 1922
उत्तर – (b)
प्रश्न 17. ‘रॉलेट एक्ट’ किसके नेतृत्व में पारित किया गया था?
(a) लॉर्ड इरविन
(b) लॉर्ड लिटन
(c) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(d) लॉर्ड कर्जन
उत्तर – (c)
प्रश्न 18. ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ किस वर्ष प्रारंभ हुआ?
(a) 1920
(b) 1930
(c) 1942
(d) 1945
उत्तर – (c)
प्रश्न 19. ‘होमरूल लीग’ आंदोलन की शुरुआत किसने की?
(a) महात्मा गांधी
(b) एनी बेसेंट और तिलक
(c) पंडित नेहरू
(d) सुभाषचन्द्र बोस
उत्तर – (b)
प्रश्न 20. ‘चौरी-चौरा कांड’ के बाद गांधीजी ने किस आंदोलन को स्थगित कर दिया?
(a) असहयोग आंदोलन
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(c) खिलाफत आंदोलन
(d) भारत छोड़ो आंदोलन
उत्तर – (a)
प्रश्न 21. ‘कांग्रेस और मुस्लिम लीग’ के बीच समझौता कब हुआ?
(a) 1916
(b) 1920
(c) 1930
(d) 1942
उत्तर – (a)
प्रश्न 22. ‘साइमन कमीशन’ का भारत में विरोध क्यों हुआ?
(a) विदेशी वस्त्रों का बहिष्कार
(b) समिति में एक भी भारतीय सदस्य न होने के कारण
(c) खिलाफत आंदोलन के कारण
(d) किसानों के अधिकारों के लिए
उत्तर – (b)
प्रश्न 23. ‘नेहरू रिपोर्ट’ किस वर्ष प्रस्तुत की गई?
(a) 1927
(b) 1928
(c) 1930
(d) 1932
उत्तर – (b)
प्रश्न 24. ‘खिलाफत आंदोलन’ का उद्देश्य क्या था?
(a) स्वराज की प्राप्ति
(b) तुर्की के सुलतान (खलिफा) को समर्थन देना
(c) विदेशी वस्त्रों का बहिष्कार
(d) भारतीय उद्योगों को प्रोत्साहन देना
उत्तर – (b)
प्रश्न 25. ‘मोपला विद्रोह’ किस राज्य में हुआ?
(a) बिहार
(b) केरल
(c) गुजरात
(d) पंजाब
उत्तर – (b)
प्रश्न 26. ‘बारदोली सत्याग्रह’ किसके नेतृत्व में हुआ?
(a) महात्मा गांधी
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) पंडित नेहरू
(d) चितरंजन दास
उत्तर – (b)
प्रश्न 27. ‘प्रथम विश्व युद्ध’ के दौरान किसने ‘होमरूल लीग’ आंदोलन आरंभ किया?
(a) महात्मा गांधी
(b) तिलक और एनी बेसेंट
(c) पंडित नेहरू
(d) सुभाषचन्द्र बोस
उत्तर – (b)
प्रश्न 28. ‘चंपारण आंदोलन’ किसके लिए शुरू किया गया था?
(a) किसानों के अधिकार
(b) विदेशी वस्त्रों का बहिष्कार
(c) स्वराज की प्राप्ति
(d) खिलाफत आंदोलन
उत्तर – (a)
प्रश्न 29. ‘असहयोग आंदोलन’ किस वर्ष प्रारंभ हुआ?
(a) 1920
(b) 1930
(c) 1942
(d) 1919
उत्तर – (a)
प्रश्न 30. ‘कांग्रेस का नरम दल और गरम दल’ कब एक हुए?
(a) 1916
(b) 1920
(c) 1930
(d) 1942
उत्तर – (a)
प्रश्न 31. ‘किसान सभा’ का गठन किसके नेतृत्व में हुआ था?
(a) महात्मा गांधी
(b) स्वामी सहजानन्द सरस्वती
(c) सरदार वल्लभभाई पटेल
(d) चितरंजन दास
उत्तर – (b)
प्रश्न 32. ‘रॉलेट एक्ट’ के विरोध में कौन सी घटना घटी थी?
(a) जलियांवाला बाग हत्याकांड
(b) चौरी-चौरा कांड
(c) असहयोग आंदोलन
(d) खिलाफत आंदोलन
उत्तर – (a)
प्रश्न 33. ‘गदर पार्टी’ की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) 1913
(b) 1915
(c) 1920
(d) 1925
उत्तर – (a)
प्रश्न 34. ‘कलकत्ता कॉपरेशन’ एक्ट किस वर्ष पारित हुआ?
(a) 1899
(b) 1904
(c) 1905
(d) 1907
उत्तर – (a)
प्रश्न 35. ‘भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी’ की स्थापना किसने की थी?
(a) सुभाषचन्द्र बोस
(b) एम. एन. राय
(c) पंडित नेहरू
(d) महात्मा गांधी
उत्तर – (b)
प्रश्न 36. ‘स्वराज पार्टी’ का गठन किस वर्ष किया गया?
(a) 1923
(b) 1925
(c) 1927
(d) 1930
उत्तर – (a)
प्रश्न 37. ‘ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस’ की स्थापना कब हुई?
(a) 1920
(b) 1923
(c) 1925
(d) 1930
उत्तर – (a)
प्रश्न 38. ‘जतरा भगत’ किस आंदोलन से संबंधित थे?
(a) आदिवासी आंदोलन
(b) किसान आंदोलन
(c) मजदूर आंदोलन
(d) खिलाफत आंदोलन
उत्तर – (a)
प्रश्न 39. ‘गांधीजी’ ने किस आंदोलन के दौरान विदेशी वस्त्रों का बहिष्कार किया?
(a) असहयोग आंदोलन
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(c) भारत छोड़ो आंदोलन
(d) खिलाफत आंदोलन
उत्तर – (a)
प्रश्न 40. ‘तिलक’ ने किस आंदोलन के दौरान भारतीयों से स्वराज की मांग की?
(a) असहयोग आंदोलन
(b) होमरूल लीग आंदोलन
(c) भारत छोड़ो आंदोलन
(d) खिलाफत आंदोलन
उत्तर – (b)
प्रश्न 41. ‘गांधी-इरविन पैक्ट’ किसके बीच हुआ था?
(a) महात्मा गांधी और लॉर्ड इरविन
(b) पंडित नेहरू और लॉर्ड इरविन
(c) महात्मा गांधी और लॉर्ड कर्जन
(d) महात्मा गांधी और लॉर्ड लिटन
उत्तर – (a)
प्रश्न 42. ‘ऑटोमन साम्राज्य’ किस देश का था?
(a) तुर्की
(b) ईरान
(c) इराक
(d) सऊदी अरब
उत्तर – (a)
प्रश्न 43. ‘रवीन्द्रनाथ टैगोर’ ने ‘नाइट’ की उपाधि क्यों त्याग दी थी?
(a) खिलाफत आंदोलन
(b) जलियांवाला बाग हत्याकांड
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(d) असहयोग आंदोलन
उत्तर – (b)
प्रश्न 44. ‘1916 का होमरूल लीग आंदोलन’ किससे प्रेरित था?
(a) आयरलैंड के होमरूल आंदोलन से
(b) रूस के क्रांति से
(c) फ्रांसीसी क्रांति से
(d) अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम से
उत्तर – (a)
प्रश्न 45. ‘प्रथम विश्व युद्ध’ के बाद कौन सी पार्टी कांग्रेस में शामिल हुई?
(a) गरम दल
(b) नरम दल
(c) होमरूल लीग
(d) खिलाफत आंदोलन
उत्तर – (c)
प्रश्न 46. ‘सविनय अवज्ञा आंदोलन’ किस घटना से शुरू हुआ?
(a) दांडी यात्रा
(b) जलियांवाला बाग हत्याकांड
(c) रॉलेट एक्ट
(d) चौरी-चौरा कांड
उत्तर – (a)
प्रश्न 47. ‘1921 में प्रिंस ऑफ वेल्स’ का विरोध किस आंदोलन के तहत किया गया?
(a) असहयोग आंदोलन
(b) खिलाफत आंदोलन
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(d) भारत छोड़ो आंदोलन
उत्तर – (a)
प्रश्न 48. ‘खेड़ा आंदोलन’ का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(a) लगान माफी
(b) स्वराज की प्राप्ति
(c) नमक कानून का उल्लंघन
(d) खिलाफत आंदोलन
उत्तर – (a)
प्रश्न 49. ‘महात्मा गांधी’ ने साबरमती आश्रम की स्थापना कब की?
(a) 1915
(b) 1916
(c) 1920
(d) 1922
उत्तर – (a)
प्रश्न 50. ‘गांधीजी’ ने किस आंदोलन के दौरान चौरी-चौरा की घटना के बाद आंदोलन को स्थगित किया?
(a) असहयोग आंदोलन
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(c) खिलाफत आंदोलन
(d) भारत छोड़ो आंदोलन
उत्तर – (a)