कक्षा 7 विज्ञान Ch 7 हवा, ऑंधी, तूफान MCQ- Hawa Aandhi Toofan Objective

Chapter 7 हवा, ऑंधी, तूफान

प्रश्‍न 1. कहाँ 18 अक्‍टूबर, 1999 को एक भयंकर चक्रवात आया था?

(a) भारत में

(b) उड़ीस में

(c) पंजाब में

(d) केरल में

Ans – (b)

प्रश्‍न 2. उड़ीस में 18 अक्‍टूबर, 1999 को एक भयंकर चक्रवात आया था,जिसमें पवन की गति कितना किलोमीटर प्रति घंटा की रफतार थी?

(a) 200

(b) 100

(c) 150

(d) 120

Ans – (a)

प्रश्‍न 3. उड़ीस में 18 अक्‍टूबर, 1999 को एक भयंकर चक्रवात आया था, जिसके कारण कितने लोग बेघर हो गये थे। 

(a) 5 लाख

(b) 7 लाख

(c) 8 लाख

(d) 9 लाख

Ans – (b)

प्रश्‍न 4. जर्मन वैज्ञानिक, ऑटो वान गैरिक ने किस वर्ष अपना प्रयोग कर वायुमंडल के विशाल दाब का प्रदर्शन किया था।

(a) 1567

(b) 1678

(c) 1776

(d) 1654

Ans – (d)

प्रश्‍न 5. किसी स्‍थान पर पवन की गति अधिक होने से हवा का दबाव में क्‍या परिवर्तन होता है।

(a) बढ़ जाता है

(b) घट जाता है

(c) दोनों होता है

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (b)

प्रश्‍न 6. हमारी पृथ्‍वी किससे घिरी हुई है।

(a) क्षेत्रों से

(b) पठार से

(c) वायूमंडल से

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c)

प्रश्‍न 7. हवा गर्म होकर किधर जाती है।

(a) ऊपर की ओर

(b) नीचे की ओर

(c) उत्तर की ओर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (a) 

प्रश्‍न 8. जब सूर्य की किरणें पृथ्‍वी पर पड़ती है, तो इसकी सतह और इसके आसपास की वायु क्‍या होते हैं।

(a) ठंडा

(b) गर्म

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (b)  

प्रश्‍न 9. चक्रवात अत्‍यधिक तेज की हवा है जिसकी उत्‍पति कहाँ होती है।

(a) वायु के नीचे

(b) समुद्र के नीचे

(c) समुद्र के ऊपर

(d) इनमें से सभी

Ans – (c)

प्रश्‍न 10. चक्रवात का केंद्र एक अपेक्षाकृ‍त शांत क्षेत्र होता है, जिसे हम क्‍या कहते हैं।

(a) वायु की आँख

(b) धुँआ की आँख

(c) चक्रवात की आँख

(d) तूफान की आँख

Ans – (d)  

प्रश्‍न 11. चक्रवात सबसे अधिक विनाशकारी है, क्‍योंकि इसमें किसकी गति बहुत अधिक होती है।

(a) ऊर्जा की

(b) पवन की

(c) चाल की

(d) न्‍यूटन की

Ans – (b) 

प्रश्‍न 12. पवन के बहने की दिशा क्‍या होती है।

(a) ऊँचाई वाले स्‍थानों से नीचे स्‍थानों की ओर

(b) कम दबाव वाले क्षेत्र से अधिक दबाव वाले क्षेत्र की ओर

(c) अधिक दबाव वाले क्षेत्र से कम दबाव वाले क्षेत्र की ओर

(d) इनमें से तीनों की सही है

Ans – (c)  

प्रश्‍न 13. किसी स्‍थान पर पवन की गति अधिक होने से उस स्‍थान पर हवा के दबाव में क्‍या परि‍वर्तन होता है?

(a) घटता है

(b) बढ़ता है

(c) कोई परिवर्तन नहीं होता है

(d) पहले बढ़ता है, फिर घटता है

Ans – (a) 

प्रश्‍न 14. तूफान की आँख का व्‍यास कितना होता है।

(a) 300 से 400 किलोमीटर के बीच

(b) 100 से 150 किलोमीटर के बीच

(c) 200 से 250 किलोमीटर के बीच

(d) 10 से 30 किलोमीटर के बीच

Ans – (d) 

प्रश्‍न 15. चक्रवात के समय उत्तरी गोलार्द्ध में पवन की दिशा में क्‍या होती है।

(a) वामावर्त

(b) दक्षिणावर्त

(c) ध्रुवों की ओर

(d) विषुवत रेखा की ओर

Ans – (a) 

प्रश्‍न 16. चक्रवात में समुद्र के ऊपर पवन की गति कितना होती है।

(a) 30 से 40 km/h के बीच

(b) 15 से 30 km/h के बीच

(c) 20 से 50 km/h के बीच

(d) 10 से 30 km/h के बीच

Ans – (b)

प्रश्‍न 17. पृथ्‍वी के असमान रूप में गर्म होने के कारण किसका निर्माण होता है।

(a) वायु धाराओं का

(b) तूफान का

(c) पवन-धाराओं का

(d) जल-धाराओं का

Ans – (c) 

प्रश्‍न 18. पवन की शक्ति किससे मापी जाती है।

(a) बैरोमीटर से

(b) तापमापी से

(c) ऐनीमोमीटर से

(d) थार्मामीटर

Ans – (c)  

प्रश्‍न 19. बहती हुई हवा को क्‍या कहते हैं?

(a) पवन

(b) जल धारा

(c) वायु

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (a)  

प्रश्‍न 20. जब भारी वर्षा के समय बिजली चमकती है तब कभी-कभी वज्रपात भी होता है। सामान्‍य बोलचाल में हम इसे क्या कहते हैं।

(a) बादल गिरना

(b) बादल कड़कना

(c) बि‍जली का गिरना

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c)  

Leave a Comment