कक्षा 7 विज्ञान Ch 8 गति एवं समय MCQ- Gati Evam Samay Objective Questions

Chapter 8 गति एवं समय

प्रश्‍न 1. किसी वस्‍तु द्वारा किसी समय-अंतराल में तय की गई दूरी और उस समय-अंतराल के अनुपात को हम उस वस्‍तु की क्‍या कहते हैं।

(a) वेग

(b) चाल

(c) समय

(d) दूरी

Ans – (b) 

प्रश्‍न 2. यदि कोई वस्‍तु बराबर समय-अंतराल में बराबर दूरी तय करे तो उसकी गति को क्‍या कहा जाता है।

(a) एकसमान गति

(b) असमान गति

(c) वास्‍तविक गति

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (a)

प्रश्‍न 3. यदि वस्‍तु की गति समरूप हो तो वस्‍तु की वास्‍तविक चाल किसके बराबर होती है।

(a) औरसत दूरी

(b) दोलक गति

(c) औसत चाल

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c) 

प्रश्‍न 4. भारी गोले को हम सरल दोलक का क्‍या कहते हैं।

(a) मोलक

(b) सरल

(c) दोलक गति

(d) लोलक

Ans – (d)

प्रश्‍न 5. लटकन-बिन्‍दु से लोलक के केन्‍द्र को हम क्‍या कहते हैं।

(a) औरसत दूरी

(b) दोलक की लम्‍बाई 

(c) औसत चाल

(d) दोलक की चौड़ाई

Ans – (b) 

प्रश्‍न 6. समय का मूल मात्रक क्‍या होता है।

(a) मिनट

(b) घंटा

(c) किलोमीटर

(d) सेकंड

Ans – (d)

प्रश्‍न 7. प्रसिद्ध कोणार्क मंदिर है, जिसमें एक विशेष प्रकार की धूप-घड़ि‍याँ लगाया गया है, जिसे क्‍या कहा जाता है।

(a) काल-चक्र

(b) काल-भैरव

(c) काल-मापी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (a)

प्रश्‍न 8. स्‍कूटर, मोटरसाइकिल आदि में उसी पैमाने पर एक सरल रेखा में लिखे गए अंक हमेशा बदलते रहते हैं, उसे क्‍या कहा जाता है।

(a) चालमापी

(b) दूरीमापी

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (b) 

प्रश्‍न 9. किसी वस्‍तु की गति तेज है या धीमी, इस बात का पता कैसे लगेगा।

(a) वस्‍तु की गति से

(b) वस्‍तु की भार से

(c) वस्‍तु की चाल से

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c)

प्रश्‍न 10. दो शहरों के बीच की दूरी किस मात्रक से मापते हैं?

(a) मिनट

(b) घंटा

(c) किलोमीटर

(d) सेकंड

Ans – (c)  

प्रश्‍न 11. झूमा-झूमी पर बच्‍चे की गति कैसी होती है?

(a) दोलनी

(b) औसत

(c) आवर्ती

(d) विराम

Ans – (a)

प्रश्‍न 12. आकाश में उड़ती पतंग की गति क्‍या है?

(a) चक्रीय गति

(b) आवर्ती गति

(c) रेखीय गति

(d) वक्ररेखीय गति

Ans – (d) 

प्रश्‍न 13. एक दोलक को 20 दोलन करने में 38 सेकंड लगता है। दोलक का दोलन काल क्‍या होगा?

(a) 0.55 सेकंड

(b) प्रश्‍न 1.9 सेकंड

(c) 58 सेकंड

(d) 18 सेकंड

Ans – (b) 

प्रश्‍न 14. दोलक की गति क्‍या होती है।

(a) सरलरेखीय

(b) वृत्तिय

(c) आवर्ती

(d) घूर्णी

Ans – (c) 

प्रश्‍न 15. मकान की छत से गिराए हुए पत्‍थर की गति क्‍या होती है?

(a) सरलरेखीय

(b) वृत्तिय

(c) वक्ररेखीय 

(d) घूर्णी

Ans – (a)

प्रश्‍न 16. सरल दोलक के लोलक की गति क्‍या है।

(a) सरल रेखीय

(b) दोलनी

(c) दोनों

(d) समरूप होती है

Ans – (c) 

प्रश्‍न 18. किसी दिए हुए सरल दोलक का दोलन काल एक दिए हुए स्‍थान पर क्‍या होती है।

(a) नियत होता है

(b) उसकी लम्‍बाई पर निर्भर करता है

(c) उसके लोलक की मात्रा पर निर्भर नहीं करता है

(d) a और c दोनों

Ans – (d)

Leave a Comment