कक्षा 8 विज्ञान 1. दहन और ज्‍वाला : चीजों का गलना | Dahan aur Jwala Science Objective

यहाँ हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 8 के विज्ञान के वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍नों को पढ़ेंगे। जो परीक्षा और ज्ञान की दृष्टि से अति महत्‍वपूर्ण है। इससे आपके कन्‍सेप्‍ट क्लियर होंगे। Dahan aur Jwala Science Objective. 

Dahan aur Jwala Science Objective

 1. दहन और ज्‍वाला : चीजों का गलना

प्रश्‍न 1. दहन कौन-सा अभिक्रिया है।
(a) रासायनिक अभिक्रिया
(b) उष्‍माक्षेपी अभिक्रिया
(c) ऑक्‍सीकरण अभिक्रिया
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (a) रासायनिक अभिक्रिया

प्रश्‍न 2. दह्म पदार्थ किसे कहा जाता है।
(a) खाने वाला पदार्थ को
(b) सड़े हुए पदार्थ को
(c) जलने वाले पदार्थ को
(d) उबजे हुए पदार्थ को

Ans –  (c) जलने वाले पदार्थ को

प्रश्‍न 3. दहन के लिए क्‍या आवश्‍यक है।
(a) कार्बनडाइ ऑक्‍साइड
(b) ऑक्‍सीजन
(c) तपमान
(d) सूर्य प्रकाश

Ans –  (b) ऑक्‍सीजन

प्रश्‍न 4. किस पदार्थ का ज्‍वलन-ताप काफी कम होता है।
(a) मीठे पदार्थ का
(b) खट्टे पदार्थ का
(c) अज्वलनशील पदार्थ का
(d) ज्‍वलनशील पदार्थ का

Ans –  (d) ज्‍वलनशील पदार्थ का

प्रश्‍न 5. जिसमें पदार्थ तेजी से जलने लगता है उसे क्‍या कहा जाता है।
(a) अति दहन
(b) स्‍वत: दहन
(c) तिव्र दहन
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (c) तिव्र दहन

प्रश्‍न 6. आग बुझाने के लिए काबर्न डाइऑक्‍साइड गैस और किसका उपयोग किया जाता है।
(a) गैस का
(b) जल का
(c) तेल का
(d) लकड़ी का

Ans –  (b) जल का

प्रश्‍न 7. जलना कौन-सा प्रक्रिया कहा जाता है।
(a) उष्‍माक्षेपी अभिक्रिया
(b) ऑक्‍सीकरण अभिक्रिया
(c) रासायनिक अभिक्रिया
(d) दहन अभिक्रिया

Ans –  (c) रासायनिक अभिक्रिया

प्रश्‍न 8. आग बुझाने वाला संयंत्र को क्‍या कहा जाता है।
(a) अग्निशामक
(b) आगशामक
(c) आग यंत्र
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (a) अग्निशामक

प्रश्‍न 9. आग की चपेट में आने वाले व्‍यक्ति को कैसे बचाया जा सकता है।
(a) चट्टी लेपेट कर
(b) कम्‍बल लेपेट कर
(c) ऑक्‍सीजन देकर
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (b) कम्‍बल लेपेट कर

प्रश्‍न 10. कभी-कभी जंगलों में आग अपने-आप लग जाती है। ऐसा कब हाता है।
(a) ठंडी में
(b) जड़ा में
(c) बारीश के दिन
(d) गर्मियों में

Ans –  (d) गर्मियों में

प्रश्‍न 11. दहन कितने प्रकार के होते हैं।
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक

Ans –  (b) तीन

प्रश्‍न 12. वायु में फॉस्‍फोरस का जलना क्‍या कहलाता है।
(a) अति दहन
(b) स्‍वत: दहन
(c) तिव्र दहन
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (b) स्‍वत: दहन

प्रश्‍न 13. माचिस को जलाने के लिए उसको कहाँ रगड़ा जाता है।
(a) पिला फॉस्‍फोरस पर
(b) हरे फॉस्‍फोरस पर
(c) लाल फॉस्‍फोरस पर
(d) नीले फॉस्‍फोरस पर

Ans –  (c) लाल फॉस्‍फोरस पर

प्रश्‍न 14. पेट्रोल का ज्‍वलन-ताप किसके ज्‍वलन-ताप से कम होता है।
(a) आग के
(b) पानी के
(c) तेल के
(d) इनमें से सभी के

Ans –  (b) पानी के

प्रश्‍न 15. उष्‍मा, प्रकाश एवं ध्‍वनी पैदा होती है क्‍या कहलाती है।
(a) विस्‍फोट
(b) ज्‍वला
(c) धमाका
(d) दहन

Ans –  (a) विस्‍फोट

प्रश्‍न 16. दहन के उपरान्‍त आग की जो लपटे निकलती है क्‍या कहलाती है।
(a) विस्‍फोट
(b) ज्‍वाला
(c) धमाका
(d) दहन

Ans –  (b) ज्‍वाला

प्रश्‍न 17. मोमबत्ती किसका मिश्रण होता है।
(a) हाइड्रोजन और ऑक्‍सीजन का
(b) हाइड्रोजन और मिथेन का
(c) हाइड्रोजन और कार्बन का
(d) हाइड्रोजन और सिलिकॉन का

Ans –  (c) हाइड्रोजन और कार्बन का

Dahan aur Jwala Science Objective

Class 9 Objective
1   Science – विज्ञान
2   Social Science – सामाजिक विज्ञान
3   Math – गणित
4   Hindi – हिन्‍दी
5   Sanskrit – संस्‍कृत
6   English – अंग्रेजी

Leave a Comment