कक्षा 8 विज्ञान 2. बिजली और भूकम्‍प : प्रकृति के दो भयानक रूप | Bijli Aur Bhukamp objective

यहाँ हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 8 के विज्ञान के वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍नों को पढ़ेंगे। जो परीक्षा और ज्ञान की दृष्टि से अति महत्‍वपूर्ण है। इससे आपके कन्‍सेप्‍ट क्लियर होंगे। Bijli Aur Bhukamp objective. 

Bijli Aur Bhukamp objective

2. बिजली और भूकम्‍प : प्रकृति के दो भयानक रूप

प्रश्‍न 1. बादलों में आवेश के एकत्रित होने से क्‍या पैदा होता है।
(a) जड़त्‍व
(b) तडि़त
(c) ज्‍वाला
(d) आग

Ans –  (b) तडि़त

प्रश्‍न 2. वस्‍तुओं को आपस में रगड़ से क्‍या उत्‍पन्‍न होता है।
(a) ज्‍वाला
(b) आग
(c) विद्युत
(d) फिलामेंट

Ans –  (c) विद्युत

प्रश्‍न 3. जब आवेश गति करते हैं। तो कौन-सी धारा बनती है।
(a) विद्युत धारा
(b) विद्युत चिनगारी
(c) भूर्पटी धारा
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (a) विद्युत धारा

प्रश्‍न 4. पृथ्‍वी की बाह्म परत को क्‍या कहा जाता है।
(a) बाह्म परत
(b) रिएक्‍टर परत
(c) भूपर्पटी
(d) इनमें से सभी

Ans –  (c) भूपर्पटी

प्रश्‍न 5. बादलों में रगड़ के कारण उत्‍पन्‍न होने वाली विद्युत की उपस्थिति को किसने दर्शाया।
(a) रदरफोर्ड
(b) अरस्‍तु
(c) बिलगेडस
(d) बेंजामिन

Ans –  (d) बेंजामिन

प्रश्‍न 6.सजातीय आवेश एक-दूसरे को क्‍या करती है।
(a) रिएक्‍टर
(b) रक्षा
(c) विकर्षित
(d) आकर्षित

Ans –  (c) विकर्षित

प्रश्‍न 7. भूकम्‍प की तीव्रता का मापन किससे किया जाता है।
(a) रिएक्‍टर
(b) रक्षा
(c) विकर्षित
(d) आकर्षित

Ans –  (a) रिएक्‍टर

प्रश्‍न 8. विजातीय आवेश एक-दूसरे को क्‍या करते हैं।
(a) रिएक्‍टर
(b) रक्षा
(c) विकर्षित
(d) आकर्षित

Ans –  (d) आकर्षित

प्रश्‍न 9. पृथ्‍वी की भूपर्पटी के भीतर गहराई में गड़बड़ी के कारण क्‍या उत्पन्‍न होता है।
(a) बरसात
(b) भूकम्‍प
(c) तडि़त
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (b) भूकम्‍प

Bijli Aur Bhukamp objective

प्रश्‍न 10. पृथ्‍वी की परत विभिन्‍न टुकड़ों में विभाजित है, जिसमें प्रत्‍येक टुकड़े को क्‍या कहा जाता है।
(a) चक्‍का
(b) कटोरा
(c) प्‍लेट
(d) इनमें से सभी

Ans –  (c) प्‍लेट

प्रश्‍न 11. आवेशों के पृथ्‍वी तक आ जाने की क्रिया को क्‍या कहा जाता है।
(a) विद्युत विभव
(b) विद्युत विसर्जन
(c) विद्युत फिलामेंट
(d) विद्युत आकर्षण

Ans –  (b) विद्युत विसर्जन

प्रश्‍न 12. बारसात में आसमान में तेज रोशनी की चमक क्‍या कहलाती है।
(a) जड़त्‍व
(b) तडि़त
(c) ज्‍वाला
(d) आग

Ans –  (b) तडि़त

प्रश्‍न 13. आवेश कितने प्रकार के होते हैं।
(a) दो
(b) पाँच
(c) तीन
(d) चार

Ans –  (a) दो

प्रश्‍न 14. किसी आवेशित वस्‍तु आवेश को पृथ्‍वी में भेजने की प्रक्रिया को क्‍या कहा जाता है।
(a) बरसात
(b) भूकम्‍प
(c) तडि़त
(d) भू-सम्‍पर्कण

Ans –  (d) भू-सम्‍पर्कण

प्रश्‍न 15. फसल पकने के बाद उसे काटने की विधि को क्‍या कहा जाता है।
(a) कटाई
(b) खानाई
(c) बोआई
(d) जोताई

Ans –  (a) कटाई

Bijli Aur Bhukamp objective

Class 9 Objective
1   Science – विज्ञान
2   Social Science – सामाजिक विज्ञान
3   Math – गणित
4   Hindi – हिन्‍दी
5   Sanskrit – संस्‍कृत
6   English – अंग्रेजी

Leave a Comment