15. विद्युत तथा परिपथ
1. इनमें से कौन विद्युत से चलने वाला वस्तु है।
(a) कंप्यूटर
(b) रेलगाड़ी
(c) रेफ्रिजरेटर
(d) इनमें से सभी
Ans – (d)
2. इटली के वैज्ञानिक आलेसांद्रो वोल्ट एक ऐसे विद्युत-ऊर्जा का सर्वप्रथम अविष्कार किया जिससे लगातार ऊर्जा मिఀल सके कब किया था।
(a) 1700
(b) 1800
(c) 1900
(d) 2000
Ans – (b)
3. इटली के वैज्ञानिक आलेसांद्रो वोल्ट एक ऐसे विद्युत-ऊर्जा का सर्वप्रथम अविष्कार किया जिसे क्या कहा गया।
(a) प्रकाश ऊर्जा
(b) सरल ऊर्जा
(c) वोल्टीय सेल
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (c)
4. सरल भाषा में विद्युत के प्रवाह को क्या कहा जाता है।
(a) विद्युत धारा
(b) विद्युत प्रवाह
(c) दोनों
(d) विद्युत विभव
Ans – (a)
5. बल्ब को जलाने के लिए हमने बिजली के तारों का उपयोग करते हैं, जो किसका बना होता है।
(a) विद्युत का
(b) धातु का
(c) टंग्सटन का
(d) द्रव का
Ans – (b)
6. जो अपने से होकर विद्युत-धारा को प्रवाहित होने देते हैं, उसे क्या कहा जाता है।
(a) विद्युत धारा
(b) विद्युत प्रवाह
(c) विद्युत-चालक
(d) विद्युत विभव
Ans – (c)
7. इनमें से कौन अचालक पदार्थ है।
(a) ताँबा
(b) लोहा
(c) जस्ता
(d) शीशा
Ans – (d)
8. जो अपने से होकर विद्युत-धारा को प्रवाहित नहीं होने देते हैं, उन्हें क्या कहा जाता है।
(a) विद्युतरोधी
(b) विद्युत प्रवाह
(c) विद्युत-चालक
(d) विद्युत विभव
Ans – (a)
9. विद्युत-सेल के कितने सिरे होते हैं।
(a) पाँच
(b) दो
(c) चार
(d) तीन
Ans – (b)
10. दो या दो से अधिक सेलों की सामूहिक व्यवस्था को क्या कहा जाता है।
(a) विद्युत-परिपथ
(b) विद्युत-प्रवाह
(c) बैटरी
(d) सेल
Ans – (c)
11. निम्न में से कौन विद्युत का अचालक है।
(a) माचिस की तीली
(b) नींबू का रस
(c) अशुद्ध जल
(d) चाँदी
Ans – (a)
12. निम्नलिखित में से कौन विद्युत का चालक है?
(a) शुद्ध जल
(b) रबर
(c) काँच
(d) ताँबा
Ans – (d)
13. इनमें से कौन विद्यतु का स्त्रोत नहीं है?
(a) जनित्र
(b) टॉर्च
(c) बैटरी
(d) विद्युत-सेल
Ans – (b)
14. विद्युत-सेल में कौन-सा पदार्थ भरे रहते हैं।
(a) जस्ता
(b) रूपांतरण
(c) रासायनिक
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (c)
15. गैसें साधारणत: विद्युत का क्या होते हैं।
(a) चालक
(b) अचालक
(c) प्रतिरोधी
(d) विद्युतरोधी
Ans – (b)