कक्षा 7 विज्ञान Ch 10 विद्युत धारा और इसके प्रभाव MCQ- Vidyut Dhara aur Unke Pawan Objective

Chapter 10 विद्युत धारा और इसके प्रभाव

प्रश्‍न 1. विद्युत धारा के प्रवाह को क्‍या कहा जाता है।

(a) विद्युत परिपथ

(b) विद्युत धारा

(c) विद्युत अवयव

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (b)  

प्रश्‍न 2. किसी विद्युत-परिपथ के विभिन्‍न अवयवों की व्‍यवस्‍था उनके प्रतीकों द्वारा दिखानेवाले आरेख को क्‍या कहा जाता है। 

(a) विद्युत परिपथ

(b) आवर्ती आरेख

(c) विद्युत अवयव

(d) परिपथ आरेख

Ans – (d)

प्रश्‍न 3. ऊर्जा की बचत करने के लिए हम बल्‍ब की जगह क्‍या इस्‍तेमाल करते हैं।

(a) ट्यूबलाइट

(b) आवर्ती

(c) विद्युत

(d) परिपथ

Ans – (a) 

प्रश्‍न 4. जब कभी भी किसी चालक तार से होकर विद्युत-धारा प्रवाहित होती है, तो उसमें ऊष्‍मा उत्‍पन्‍न होती है और वह गर्म हो जाता है। इसे विद्युत-धारा का क्‍या कहा जाता है।

(a) ऊष्‍मा उत्‍सर्जित

(b) विद्युतीय उपकरण  

(c) ऊष्‍मीय प्रभाव

(d) इनमें से कौन है

Ans – (c)

प्रश्‍न 5. बल्‍ब के तंतु किसका बना होता है।

(a) विद्युत का

(b) नाइक्रोम का

(c) कुंडली का

(d) टंग्स्‍टन

Ans – (d) 

प्रश्‍न 6. अ‍तिभार के कारण परिपथ में क्‍या उत्‍पन्‍न होता है।

(a) ऊष्‍मा

(b) विद्युत

(c) हीटर

(d) सर्किट

Ans – (a)  

प्रश्‍न 7. किसी सेल के प्रतीक में लंबी रेखा, सेल के किस सिरे को बताती है?

(a) बैटरी

(b) धनात्‍मक सिरे को

(c) ऋणात्‍मक सिरे को

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (b) 

प्रश्‍न 8. किसी सेल के प्रतीक में छोटी तथा मोटी रेखा, सेल के किस सिरे को बताती है?

(a) बैटरी

(b) धनात्‍मक सिरे को

(c) ऋणात्‍मक सिरे को

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c)

प्रश्‍न 9. दो या दो से अधिक सेलों के संयोजन को क्‍या कहते हैं?

(a) बैटरी

(b) धनात्‍मक सिरे को

(c) ऋणात्‍मक सिरे को

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (a)

प्रश्‍न 10. विद्युत-धारा के ऊष्‍मीय प्रभाव पर आधारि‍त सुरक्षा उपकरण का क्‍या नाम है?

(a) ऊष्‍मा

(b) विद्युत

(c) फ्यूज

(d) चुम्‍बक

Ans – (c) 

प्रश्‍न 11. क्‍या विद्युत घंटी में विद्युत-चुम्‍बक को उपयोग होता है

(a) हो सकता है   

(b) हाँ

(c) नहीं

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (b)

प्रश्‍न 12. जब रूम हीटर से विद्युत-धारा प्रवाहित की जाती है, तब क्‍या होता है?

(a) विद्युत उत्‍सर्जित होता है

(b) धारा उत्‍सर्जित होता है

(c) परिपथ उत्‍सर्जित होता है

(d) ऊष्‍मा उत्‍सर्जित होता है

Ans – (d) 

प्रश्‍न 13. क्‍या विद्यतु-चुम्‍बक लोहे के टेकड़े को अपनी ओर आकर्षित करता है?

(a) हो सकता है   

(b) हाँ

(c) नहीं

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (b)

प्रश्‍न 14. किसी चालक तार में विद्युत-प्रवाह के कारण उत्‍पन्‍न ऊष्‍मा की मात्रा किस पर निर्भर करती है?

(a) तार की लम्‍बाई पर

(b) तार की मोटाई पर

(c) तार के पदार्थ की प्रकृति पर

(d) इनमें से तीनों पर

Ans – (d) 

प्रश्‍न 15. गीजर में विद्युत-धारा के किस प्रभाव का उपयोग किया जाता है?

(a) रासायनिक प्रभाव पर

(b) विद्युतीय प्रभाव पर

(c) चुम्‍बकीय प्रभाव पर

(d) ऊष्‍मीय प्रभाव पर

Ans – (a) 

प्रश्‍न 16. एम. सी. बी. क्‍या है?

(a) एक सर्किट

(b) एक स्विच

(c) एक फ्यूज

(d) एक बल्‍ब

Ans – (b) 

प्रश्‍न 17. विद्युत घंटी किस सिद्धांत पर कार्य करती है?

(a) विद्युत-धारा के चुम्‍बकीय प्रभाव पर

(b) विद्युत-धारा के ऊष्‍मीय प्रभाव पर

(c) विद्युत-धारा के रासायनिक प्रभाव पर

(d) विद्युत-धारा के विद्युतीय प्रभाव पर

Ans – (a)

प्रश्‍न 18. सी. एफ. एल. विद्युत-ऊर्जा की क्‍या करती है?

(a) उपयोग

(b) बचत

(c) कार्य

(d) निर्यात

Ans – (b)  

प्रश्‍न 19. किसी तार में विद्युत-धारा प्रवाहित होने से उसके चारों ओर क्‍या उत्‍पन्‍न होता है

(a) ऊष्‍मीय प्रभाव

(b) विद्युत चुम्‍बक

(c) चुम्‍ब‍कीय ध्रुव

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c) 

प्रश्‍न 20. विद्युत-धारा के चुम्‍बकीय प्रभाव का उपयोग क्‍या बनाने में किया जाता है।

(a) ऊष्‍मीय प्रभाव

(b) विद्युत चुम्‍बक

(c) चुम्‍ब‍कीय ध्रुव

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (b)

Leave a Comment