तुर्क-अफगान शासन mcq : Turk afghan shasan objective question history class 7

3. तुर्क-अफगान शासन

प्रश्‍न 1. गंगा-यमुना का दोआब किसे कहा गया है?
(a) गंगा-यमुना के बीच की भूमि
(b) गंगा-यमुना का मिलन स्थल
(c) गंगा-यमुना का युद्ध क्षेत्र
(d) गंगा-यमुना का संगम स्थल
उत्तर- (a)

प्रश्‍न 2. बरनी ने सुल्तान की आलोचना क्यों की थी?
(a) उच्च पदों पर निम्न वर्ग के लोगों को नियुक्त करने के लिए
(b) सुल्तान के युद्ध नीति के कारण
(c) सुल्तान के कृषि सुधार के कारण
(d) सुल्तान के धार्मिक विचारों के कारण
उत्तर- (a)

प्रश्‍न 3. अमीर के रूप में किस वर्ग के लोग शामिल थे?
(a) सूबेदार
(b) सेनापति
(c) प्रशासक
(d) सभी उपरोक्त
उत्तर- (d)

प्रश्‍न 4. टंका क्या था? उस समय का एक मन आज के कितने वजन के बराबर था?
(a) 10 किलो
(b) 12 किलो
(c) 15 किलो
(d) 20 किलो
उत्तर- (c)

प्रश्‍न 5. अलाउद्दीन खिलजी के मूल्य नियंत्रण की व्यवस्था से जनसाधारण को क्या लाभ हुआ?
(a) महंगी वस्तुएं मिलने लगीं
(b) वस्तुओं की उपलब्धता कम हो गई
(c) उचित मूल्य पर सस्ती वस्तुएँ मिलने लगीं
(d) वस्त्रों की कीमत बढ़ गई
उत्तर- (c)

प्रश्‍न 6. दिल्ली से दौलताबाद जाने में लोगों को किन-किन क्षेत्रों से होकर गुजरना पड़ा था?
(a) रणथम्भौर, मांड, चित्तौड़
(b) दिल्ली, आगरा, कानपूर
(c) मथुरा, वृंदावन, ग्वालियर
(d) इलाहाबाद, बनारस, पटना
उत्तर- (a)

प्रश्‍न 7. राजधानी परिवर्तन के दौरान नागरिकों को किस प्रकार के कष्ट हुए होंगे?
(a) चिकित्सा की कमी
(b) पानी और खाने-पीने की असुविधा
(c) अत्यधिक ठंड
(d) यातायात की समस्या
उत्तर- (b)

प्रश्‍न 8. वर्तमान समय में प्रचलित सांकेतिक मुद्रा के विषय में क्या जानकारी है?
(a) सांकेतिक मुद्रा का वजन अधिक है
(b) सांकेतिक मुद्रा का मूल्य स्थिर है
(c) सांकेतिक मुद्रा का मूल्य चाँदी के मूल्य से संबंधित है
(d) सांकेतिक मुद्रा का मूल्य ऊँचा है
उत्तर- (c)

प्रश्‍न 9. “कृषि सुधार एक सरकारी दायित्व है।” यह बात किसके समय में उभर कर सामने आई है?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) बलबन
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) फिरोजशाह तुगलक
उत्तर- (c)

प्रश्‍न 10. सल्तनत काल में साधारण किसान एवं धनी किसान में क्या अंतर था?
(a) धनी किसान के पास बड़ा खेत होता था
(b) साधारण किसान के पास बड़ा खेत होता था
(c) धनी किसान को अधिक कर देना पड़ता था
(d) साधारण किसान को अधिक वेतन मिलता था
उत्तर- (a)

प्रश्‍न 11. दिल्ली की स्थापना किस राजवंश के काल में हुई?
(a) तोमर राजवंश
(b) चौहान राजवंश
(c) तुगलक वंश
(d) खिलजी वंश
उत्तर- (a)

प्रश्‍न 12. अलाउद्दीन खिलजी के समय किस गुलाम सेना नायक ने दक्षिण भारत पर विजय प्राप्त की थी?
(a) मलिक काफूर
(b) सुल्तान फिरोजशाह
(c) बलबन
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक
उत्तर- (a)

प्रश्‍न 13. मूल्य नियंत्रण की नीति किस सुल्तान ने लागू की थी?
(a) मुहम्मद बिन तुगलक
(b) सुल्तान फिरोजशाह
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) अलाउद्दीन खिलजी
उत्तर- (d)

प्रश्‍न 14. दिल्ली के किस सुल्तान ने नहरों का निर्माण करवाया था?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) बलबन
(d) फिरोजशाह तुगलक
उत्तर- (d)

प्रश्‍न 15. मिलान करें: प्रारंभिक तुर्क वंश – (i) कुतुबुद्दीन ऐबक
(a) (ii) जलालुद्दीन
(b) (iii) गयासुद्दीन
(c) (iv) खिज्र खाँ
(d) (v) बहलोल
उत्तर- (b)

प्रश्‍न 16. दिल्ली सल्तनत के प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत ‘अक्तादारी’ व्यवस्था का क्या काम था?
(a) युद्ध की व्यवस्था
(b) भूमि कर की वसूली
(c) कृषि विकास
(d) नहरों का निर्माण
उत्तर- (b)

प्रश्‍न 17. सल्तनत काल में लगान व्यवस्था का कौन सा प्रकार था?
(a) नकद लगान
(b) अनाज का हिस्सा
(c) भूमि कर
(d) गृहकर
उत्तर- (b)

प्रश्‍न 18. दिल्ली के सुल्तानों की प्रशासनिक व्यवस्था में वजीर का क्या कार्य था?
(a) सेना पर नियंत्रण रखना
(b) वित्त विभाग का प्रधान
(c) कानून-व्यवस्था बनाये रखना
(d) गुप्त सूचना एकत्र करना
उत्तर- (b)

प्रश्‍न 19. सल्तनत काल में उपजाये जाने वाले अनाजों को किस प्रकार बाँटा गया था?
(a) खरीफ और रबी
(b) ग्रीष्मकाल और शीतकाल
(c) अनाज और दालें
(d) धान और ज्वार
उत्तर- (a)

प्रश्‍न 20. मुहम्मद बिन तुगलक ने खुरासान विजय के लिए कितनी बड़ी सेना का गठन किया था?
(a) एक लाख सैनिक
(b) दो लाख सैनिक
(c) तीन लाख सैनिक
(d) चार लाख सैनिक
उत्तर- (d)

प्रश्‍न 21. फिरोजशाह तुगलक ने कृषि विकास के लिए क्या किया?
(a) नहरों का निर्माण
(b) अनाज के दाम कम किए
(c) भूमि कर बढ़ाया
(d) सस्ती वस्त्रों की व्यवस्था की
उत्तर- (a)

प्रश्‍न 22. सल्तनत कालीन किसानों की फसलों में कौन सी फसल रबी की होती थी?
(a) धान
(b) ज्वार
(c) गेहूँ
(d) तिल
उत्तर- (c)

प्रश्‍न 23. तुगलक द्वारा राजधानी परिवर्तन की कौन सी गलती थी?
(a) धन की कमी
(b) जनसंख्या वृद्धि
(c) सैन्य वेतन का भुगतान
(d) राज्य का विस्तार
उत्तर- (a)

प्रश्‍न 24. तुगलक द्वारा ‘खुरासान विजय’ की योजना असफल क्यों हुई?
(a) आर्थिक कठिनाइयाँ
(b) सैन्य नेतृत्व की कमी
(c) प्रतिकूल मौसम
(d) विद्रोह
उत्तर- (a)

प्रश्‍न 25. किसानों को भूमिकर के अलावा कौन-कौन से कर देना पड़ता था?
(a) गृहकर और पशुकर
(b) भूमि कर और राजस्व
(c) आयकर और संपत्ति कर
(d) व्यापार कर और बिक्री कर
उत्तर- (a)

प्रश्‍न 26. ‘अक्तादारी’ व्यवस्था के अंतर्गत अक्ताओं को क्या प्राप्त होता था?
(a) वेतन
(b) भूमि का अधिकार
(c) राजस्व वसूली का भाग
(d) सैनिक वेतन
उत्तर- (c)

प्रश्‍न 27. दिल्ली के सुल्तानों की प्रशासनिक व्यवस्था में ‘मुक्ती’ का क्या कार्य था?
(a) कानून-व्यवस्था बनाये रखना
(b) सेना का नेतृत्व
(c) वित्तीय निगरानी
(d) न्याय करना
उत्तर- (a)

प्रश्‍न 28. सल्तनत काल में ‘बलहर’ किसान कौन होते थे?
(a) धनी किसान
(b) छोटे किसान
(c) भूमिहीन किसान
(d) व्यापारी किसान
उत्तर- (b)

प्रश्‍न 29. दिल्ली की स्थापना किस शासक के द्वारा की गई थी?
(a) चौहान शासक
(b) तोमर शासक
(c) तुगलक शासक
(d) खिलजी शासक
उत्तर- (b)

प्रश्‍न 30. ‘दिल्ली से दौलताबाद’ और ‘खुरासान विजय’ की योजनाओं का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(a) सामरिक शक्ति वृद्धि
(b) व्यापारिक विस्तार
(c) कृषि सुधार
(d) प्रशासनिक नियंत्रण
उत्तर- (a)

प्रश्‍न 31. दिल्ली सल्तनत के किस शासक ने ‘सर्वधर्म संभाव’ की नीति अपनाई?

(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) फिरोजशाह तुगलक
(d) बलबन
उत्तर- (c)

प्रश्‍न 32. दिल्ली के सुलतान ने ‘जनपद’ के स्थान पर क्या नामकरण किया था?
(a) मौजा
(b) अक्ता
(c) बख्तियार
(d) जजिया
उत्तर- (a)

प्रश्‍न 33. सल्तनत काल में ‘साबिल’ किसका नाम था?
(a) राज्य कोष
(b) प्रशासनिक विभाग
(c) सार्वजनिक स्नानागार
(d) सैन्य संगठन
उत्तर- (c)

प्रश्‍न 34. अलाउद्दीन खिलजी के समय में ‘शाह-इ-मदीना’ का क्या कार्य था?
(a) धार्मिक सलाह देना
(b) प्रशासनिक कार्य संभालना
(c) सैन्य नेतृत्व
(d) वित्तीय निगरानी
उत्तर- (a)

प्रश्‍न 35. किस सुलतान ने दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में ‘बगीचा’ निर्माण कराया था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) फिरोजशाह तुगलक
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) बलबन
उत्तर- (b)

प्रश्‍न 36. सल्तनत काल के किस शासक ने ‘इमामदीन’ की उपाधि धारण की थी?
(a) बलबन
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) फिरोजशाह तुगलक
(d) अलाउद्दीन खिलजी
उत्तर- (a)

प्रश्‍न 37. मुहम्मद बिन तुगलक ने ‘उज्र’ कर के तहत किसानों से किस प्रकार का कर लिया?
(a) भूमि कर
(b) उत्पाद कर
(c) हेड कर
(d) प्राचीन कर
उत्तर- (a)

प्रश्‍न 38. ‘सुलतान’ के काल में ‘चौरासी’ का क्या अर्थ था?
(a) 84 गांवों का समूह
(b) 84 सैनिकों का दस्ता
(c) 84 वर्षों का काल
(d) 84 हज़ार रुपये
उत्तर- (a)

प्रश्‍न 39. तुगलक काल में ‘पानीपत’ के युद्ध में किसके बीच संघर्ष हुआ था?
(a) तुगलक और बलबन
(b) तुगलक और अलाउद्दीन
(c) तुगलक और बहलुल
(d) तुगलक और खिज्र खाँ
उत्तर- (c)

प्रश्‍न 40. किस सुलतान के समय ‘आमदा’ और ‘खरीजी’ कोलक के लक्षण थे?
(a) मुहम्मद बिन तुगलक
(b) फिरोजशाह तुगलक
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) बलबन
उत्तर- (a)

Leave a Comment