संविधान का निर्माण mcq : Samvidhan ka nirman objective

15. संविधान का निर्माण

प्रश्‍न 1. भारतीय संविधान कब अस्तित्व में आया?
(a) 15 अगस्त 1947
(b) 26 जनवरी 1950
(c) 2 अक्टूबर 1947
(d) 26 नवंबर 1949
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 2. संविधान सभा का गठन किस वर्ष हुआ था?
(a) 1945
(b) 1946
(c) 1950
(d) 1947
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 3. संविधान सभा के कुल सदस्यों की संख्या कितनी थी?
(a) 389
(b) 296
(c) 93
(d) 350
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 4. संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) डॉक्टर भीमराव अंबेडकर
(c) राजेंद्र प्रसाद
(d) वल्लभभाई पटेल
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 5. संविधान निर्माण के दौरान कौन सी भाषा पर विवाद हुआ?
(a) हिंदी
(b) उर्दू
(c) अंग्रेजी
(d) संस्कृत
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 6. संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी?
(a) 9 दिसंबर 1946
(b) 15 अगस्त 1947
(c) 26 जनवरी 1950
(d) 11 दिसंबर 1946
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 7. उद्देश्य प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया था?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) वल्लभभाई पटेल
(c) राजेंद्र प्रसाद
(d) डॉक्टर अंबेडकर
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 8. संविधान सभा की अस्थाई अध्यक्षता किसने की थी?
(a) सच्चिदानंद सिन्हा
(b) राजेंद्र प्रसाद
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) डॉक्टर अंबेडकर
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 9. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज में बीच में कौन सा चक्र होता है?
(a) पीला
(b) गहरा नीला
(c) लाल
(d) हरा
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 10. वल्लभ भाई पटेल किस योजना में प्रमुख भूमिका निभा रहे थे?
(a) संविधान सभा का गठन
(b) रियासतों का एकीकरण
(c) उद्देश्य प्रस्ताव
(d) मुस्लिम लीग का बहिष्कार
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 11. संविधान सभा में कितने प्रतिशत सदस्य कांग्रेस से थे?
(a) 70%
(b) 82%
(c) 90%
(d) 60%
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 12. संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) वल्लभभाई पटेल
(c) डॉक्टर अंबेडकर
(d) के. एम. मुंशी
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 13. संविधान सभा के किस सदस्य ने संविधान की आलोचना की थी?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) सोमनाथ लाहिड़ी
(c) डॉक्टर अंबेडकर
(d) राजेंद्र प्रसाद
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 14. संविधान सभा का चुनाव किस आधार पर हुआ था?
(a) सार्वभौमिक मताधिकार
(b) धार्मिक आधार
(c) सीमित मताधिकार
(d) स्वतंत्र चुनाव
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 15. संविधान सभा में किस दल ने बहिष्कार किया था?
(a) कांग्रेस
(b) मुस्लिम लीग
(c) समाजवादी दल
(d) भारतीय जनता पार्टी
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 16. संविधान सभा में दलितों ने किसकी मांग की थी?
(a) स्वतंत्रता
(b) आरक्षण
(c) शिक्षा
(d) नौकरी
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 17. संविधान सभा में किसने उद्देश्यों के प्रस्ताव का स्वागत किया?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) एन. जी. रंगा
(c) राजेंद्र प्रसाद
(d) वल्लभभाई पटेल
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 18. संविधान सभा में प्रमुख आदिवासी नेता कौन थे?
(a) जयपाल सिंह
(b) एन. जी. रंगा
(c) राजेंद्र प्रसाद
(d) सोमनाथ लाहिड़ी
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 19. संविधान सभा में दलित जातियों के अधिकारों के लिए किसने संघर्ष किया?
(a) डॉक्टर अंबेडकर
(b) वल्लभभाई पटेल
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) राजेंद्र प्रसाद
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 20. संविधान निर्माण में कौन से क्षेत्रीय सूची में खनिज पदार्थों का नियंत्रण था?
(a) केंद्रीय सूची
(b) राज्य सूची
(c) समवर्ती सूची
(d) संघ सूची
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 21. मद्रास के किस सदस्य ने पृथक निर्वाचिका का समर्थन किया?
(a) आर. वी. धूलेकर
(b) बी. पोकर बहादुर
(c) एन. जी. रंगा
(d) जयपाल सिंह
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 22. संविधान सभा में भाषा विवाद के दौरान हिंदी का समर्थन किसने किया?
(a) आर. वी. धूलेकर
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) एन. जी. रंगा
(d) वल्लभभाई पटेल
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 23. संविधान सभा के दौरान अल्पसंख्यकों के अधिकारों की किसने चर्चा की?
(a) एन. जी. रंगा
(b) डॉक्टर अंबेडकर
(c) वल्लभभाई पटेल
(d) बी.एन. राव
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 24. किसने कहा कि केंद्र सरकार को मजबूत होना चाहिए?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) वल्लभभाई पटेल
(c) बी. एन. राव
(d) राजेंद्र प्रसाद
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 25. संविधान सभा में किसने शासकीय व्यवस्था का समर्थन किया?
(a) गोपाल स्वामी अय्यर
(b) सोमनाथ लाहिड़ी
(c) राजेंद्र प्रसाद
(d) के. जी. खंडेल
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 26. किसने कहा था कि केंद्र बिखर जाएगा?
(a) के. सन्तनम
(b) जयपाल सिंह
(c) डॉक्टर अंबेडकर
(d) राजेंद्र प्रसाद
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 27. पृथक निर्वाचन को किसने खतरनाक बताया था?
(a) गोविंद वल्लभ पंत
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) वल्लभभाई पटेल
(d) एन. जी. रंगा
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 28. संविधान सभा में दलित जातियों की कितनी प्रतिशत आबादी थी?
(a) 15%
(b) 25%
(c) 20%
(d) 10%
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 29. संविधान सभा के किस सदस्य ने आदिवासियों की समस्याओं को उठाया?
(a) जयपाल सिंह
(b) बी.एन. राव
(c) एन. जी. रंगा
(d) वल्लभभाई पटेल
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 30. दलित जातियों के खिलाफ किसने आवाज उठाई थी?
(a) जे. नागप्पा
(b) सोमनाथ लाहिड़ी
(c) डॉक्टर अंबेडकर
(d) राजेंद्र प्रसाद
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 31. संविधान सभा में आरक्षण की मांग किसके लिए की गई?
(a) आदिवासी
(b) दलित जाति
(c) मुस्लिम
(d) सिख
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 32. संविधान सभा में केंद्र सरकार को कौन सी सूची दी गई थी?
(a) राज्य सूची
(b) केंद्रीय सूची
(c) समवर्ती सूची
(d) स्थानीय सूची
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 33. संविधान सभा के प्रारूप को पारित करवाने की जिम्मेदारी किसकी थी?
(a) डॉक्टर अंबेडकर
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) वल्लभभाई पटेल
(d) राजेंद्र प्रसाद
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 34. संविधान सभा में किसने धार्मिक अल्पसंख्यकों के हित की बात की?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) बी.एन. राव
(c) एन. जी. रंगा
(d) राजेंद्र प्रसाद
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 35. संविधान सभा की दूसरी बैठक कब हुई थी?
(a) 9 दिसंबर 1946
(b) 11 दिसंबर 1946
(c) 15 अगस्त 1947
(d) 26 जनवरी 1950
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 36. संविधान सभा की भाषा समिति की रिपोर्ट कब पेश की गई?
(a) 12 सितंबर 1947
(b) 26 जनवरी 1950
(c) 15 अगस्त 1947
(d) 11 दिसंबर 1946
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 37. संविधान सभा में मुख्य योजनाकार कौन थे?
(a) एस. एन. मुखर्जी
(b) बी. एन. राव
(c) वल्लभभाई पटेल
(d) के. एम. मुंशी
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 38. संविधान सभा की चर्चाओं का रिकॉर्ड कितने खंडों में प्रकाशित हुआ?
(a) 11 खंड
(b) 10 खंड
(c) 12 खंड
(d) 9 खंड
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 39. संविधान सभा में पृथक निर्वाचिका का विरोध किसने किया था?
(a) महात्मा गांधी
(b) डॉक्टर अंबेडकर
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) गोविंद वल्लभ पंत
उत्तर – (d)

प्रश्‍न 40. संविधान सभा में किस सदस्य ने राज्य सूची की शक्तियों की हिमायत की?
(a) के. सन्तनम
(b) गोपाल स्वामी अय्यर
(c) एन. जी. रंगा
(d) जयपाल सिंह
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 41. संविधान सभा में किसके अनुसार सत्ता का विकेंद्रीकरण जरूरी था?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) वल्लभभाई पटेल
(c) के. सन्तनम
(d) डॉक्टर अंबेडकर
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 42. किसने संविधान में दलितों के लिए आरक्षण की मांग की थी?
(a) जे. नागप्पा
(b) गोपाल स्वामी अय्यर
(c) बी. एन. राव
(d) वल्लभभाई पटेल
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 43. संविधान सभा में हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने की किसने मांग की थी?
(a) आर. वी. धूलेकर
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) बी. एन. राव
(d) एन. जी. रंगा
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 44. संविधान सभा में उद्देश्यों के प्रस्ताव में किसे शामिल किया गया था?
(a) सामाजिक न्याय
(b) धार्मिक स्वतंत्रता
(c) राजनीतिक समानता
(d) जातिगत आरक्षण
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 45. संविधान सभा में केंद्र की शक्तियों पर किसने जोर दिया?
(a) गोपाल स्वामी अय्यर
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) डॉक्टर अंबेडकर
(d) के. एम. मुंशी
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 46. संविधान सभा में शरणार्थियों की समस्या किसने उठाई?
(a) वल्लभभाई पटेल
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) एन. जी. रंगा
(d) डॉक्टर अंबेडकर
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 47. संविधान सभा में किसने केंद्र सरकार की शक्तियों का समर्थन किया था?
(a) गोपाल स्वामी अय्यर
(b) के. जी. खंडेल
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) वल्लभभाई पटेल
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 48. संविधान सभा में किसने हिंदी और उर्दू के बीच बढ़ते विभाजन पर चिंता व्यक्त की?
(a) महात्मा गांधी
(b) एन. जी. रंगा
(c) वल्लभभाई पटेल
(d) डॉक्टर अंबेडkar
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 49. संविधान सभा के किस सदस्य ने गरीब और शोषित वर्ग को असली अल्पसंख्यक माना?
(a) एन. जी. रंगा
(b) डॉक्टर अंबेडकर
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) वल्लभभाई पटेल
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 50. संविधान सभा में किसने कहा कि अंग्रेजों की बनाई संस्था है?
(a) सोमनाथ लाहिड़ी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) डॉक्टर अंबेडकर
(d) वल्लभभाई पटेल
उत्तर – (a)

Leave a Comment