15. प्रायिकता
1. अनिश्चित ख्यात्मक रूप में मापन किसकी सहायता से किया जाता है ?
(A) प्रायिकता
(B) संचयी भिन्न
(C) अभिप्रयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)
2. प्रयिकता के संबंध में पहली पहली पुस्तक किसने लिखी थी ?
(A) जे० बर्नली
(B) जे० कार्डन
(C) ब्लेज पास्कल
(D) पियरे डि फर्मा
उत्तर- (B)
3. अगर एक सिक्के को 20 बार उछाला जाए और चित आने तथा पट न आने की प्रायिकता ज्ञात किजीए, तो इसका योग बराबर होगा –
(A) 2
(B) ½
(C) 1
(D) 1/6
उत्तर- (C)
4. किसी भी घटना की प्रयिकता के लिए निम्न में से कौन सही है ?
(A) 0
(B) 1
(C) 0 और 1के बिच
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
5. एक निश्चित घटना की प्रायिकता इनमें से कौन होगा ?
(A) 0
(B) 1
(C) 0 तथा 1
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)
6. किसी असंभव घटना के प्रायिकता इनमें से कौन है ?
(A) 0
(B) 1
(C) 0 या 1
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)
7. किसी भी उछाल के अनुकूल तथा प्रतिकूल घटनाओं का योग इनमें से कौन होगा ?
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
8. इनमें से किसी प्रायिकता की घटना कौन नहीं हो सकात है ?
(A) 0
(B) 1
(C) 3/2
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
14. एक सिक्के को 1000 बार उछालने पर पट आने की संख्या 545 है, तो पट आने की प्रायिकता होगी –
(A) 0.455
(B) 0.25
(C) 0.545
(D) 1
उत्तर- (C)
19. एक सिक्के को 1000 बार उछालने पर चित की बारंबारता 455 है तो P(E) का मान क्या होगा ?
(A) 0.49
(B) 0.59
(C) 0.455
(D) 1
उत्तर- (B)
20. दो सिक्के को 500 बार उछालने पर दो चित 105 बार आता है, तो प्रायिकता का मान क्या है ?
(A) 0.21
(B) 0.55
(C) 0.24
(D) 0.31
उत्तर- (A)