प्रथना mcq : Prarthana objective question sanskrit class 6

1. प्रथना

प्रश्‍न 1. पाठ ‘प्रार्थना’ में बच्चों ने किससे प्रार्थना की है?
(a) माता-पिता
(b) मित्र
(c) देवों के देव
(d) गुरु
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 2. पाठ में किसे ‘माता-पिता, मित्र और धन-दौलत’ कहा गया है?
(a) मित्र
(b) गुरु
(c) भगवान
(d) नदी
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 3. बच्चों ने भगवान से किस चीज का आशीर्वाद मांगा है?
(a) सुख
(b) धन
(c) सच्चा ज्ञान
(d) विद्या
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 4. पाठ में संसार को किस रूप में बताया गया है?
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) अचल
(d) अनंत
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 5. दूसरे पद्य में किस पर्वत का उल्लेख किया गया है?
(a) हिमालय
(b) विंध्याचल
(c) अरावली
(d) सह्याद्री
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 6. बच्चों ने किस देश को नमस्कार किया है?
(a) नेपाल
(b) भारत
(c) श्रीलंका
(d) चीन
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 7. ‘नमो नगेन्द्राय’ में ‘नगेन्द्र’ किसे कहा गया है?
(a) समुद्र
(b) पर्वतराज
(c) देवता
(d) नदियाँ
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 8. पाठ के अनुसार कौन सा सागर भारत के तीन दिशाओं में है?
(a) विशाल सागर
(b) अरब सागर
(c) बंगाल की खाड़ी
(d) हिंद महासागर
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 9. ‘नदीगणेभ्यः’ शब्द का अर्थ क्या है?
(a) पर्वत
(b) सागर
(c) नदी समूह
(d) धन-दौलत
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 10. ‘सर्वम्’ का अर्थ क्या है?
(a) कुछ
(b) संपूर्ण
(c) आधा
(d) नाशवान
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 11. बच्चों ने भगवान को किस रूप में स्वीकार किया है?
(a) मित्र
(b) माता-पिता
(c) धन-दौलत
(d) सभी
उत्तर – (d)

प्रश्‍न 12. ‘द्रविणं’ शब्द का अर्थ क्या है?
(a) ज्ञान
(b) धन-दौलत
(c) नदी
(d) पर्वत
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 13. पाठ में किसे सत्य कहा गया है?
(a) संसार
(b) भगवान
(c) नदी
(d) हिमालय
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 14. पाठ में भारत की विशेषताओं में से कौन सी नहीं है?
(a) हिमालय
(b) विशाल सागर
(c) नदी समूह
(d) रेगिस्तान
उत्तर – (d)

प्रश्‍न 15. बच्चों ने किससे सद्ज्ञान की प्रार्थना की है?
(a) माता-पिता
(b) गुरु
(c) भगवान
(d) मित्र
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 16. ‘प्रथमः पाठ’ में किसका वर्णन है?
(a) आत्म निवेदन
(b) धन की महिमा
(c) नदियों का महत्व
(d) माता-पिता की सेवा
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 17. ‘नमो विशालाय च सागराय’ का अर्थ क्या है?
(a) पर्वत को नमस्कार
(b) सागर को नमस्कार
(c) नदी को नमस्कार
(d) देश को नमस्कार
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 18. ‘हे! त्वम् एव मम माता-पिता’ में ‘त्वम् एव’ का अर्थ क्या है?
(a) केवल मैं
(b) तुम ही
(c) वे ही
(d) सब
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 19. ‘नाशवान’ शब्द का क्या अर्थ है?
(a) स्थायी
(b) अस्थायी
(c) सच्चा
(d) असत्य
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 20. ‘सुखसाधनेभ्यो’ शब्द का अर्थ क्या है?
(a) सुख के साधन
(b) दुख के साधन
(c) धन-दौलत
(d) नदी समूह
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 21. बच्चों की प्रार्थना किससे सम्बंधित है?
(a) संसार के सुख
(b) सत्य ज्ञान
(c) मित्रता
(d) खेलकूद
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 22. पाठ में कौन-सा देश सुख-साधनों से सम्पन्न बताया गया है?
(a) नेपाल
(b) पाकिस्तान
(c) भारत
(d) चीन
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 23. ‘नमस्कार’ का शाब्दिक अर्थ क्या है?
(a) सम्मान
(b) अभिवादन
(c) निंदा
(d) मौन
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 24. ‘प्रार्थना’ का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) धन प्राप्त करना
(b) माता-पिता की सेवा
(c) सत्य ज्ञान प्राप्त करना
(d) संसार में रहना
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 25. ‘विशाल सागर’ का अर्थ क्या है?
(a) छोटा सागर
(b) बड़ा सागर
(c) सुख का सागर
(d) दुख का सागर
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 26. ‘नदी समूह’ किसे सींचती हैं?
(a) पर्वत
(b) खेत
(c) सागर
(d) जंगल
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 27. पाठ में किस देश के गौरव का वर्णन किया गया है?
(a) अमेरिका
(b) नेपाल
(c) भारत
(d) जापान
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 28. ‘यमुना’ किसका उदाहरण है?
(a) पर्वत
(b) नदी
(c) सागर
(d) जंगल
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 29. किस दिशा में हिमालय स्थित है?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 30. पाठ में भगवान को किस रूप में सम्बोधित किया गया है?
(a) मित्र
(b) गुरु
(c) माता-पिता
(d) सभी
उत्तर – (d)

प्रश्‍न 31. पाठ ‘प्रार्थना’ में बच्चों की किस प्रकार की आकांक्षा है?
(a) धन प्राप्ति
(b) सत्य ज्ञान प्राप्ति
(c) मित्रता
(d) सुख प्राप्ति
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 32. ‘नदीगणेभ्यः’ शब्द में किसका अभिवादन किया गया है?
(a) पर्वत
(b) सागर
(c) नदियाँ
(d) माता-पिता
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 33. पाठ के अनुसार भारत में कौन सा प्रमुख पर्वत विद्यमान है?
(a) विंध्याचल
(b) हिमालय
(c) सतपुड़ा
(d) सह्याद्री
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 34. बच्चों ने किससे अपना आत्म निवेदन प्रस्तुत किया है?
(a) माता-पिता
(b) गुरु
(c) भगवान
(d) मित्र
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 35. पाठ ‘प्रार्थना’ में कौन सी नदियों का उल्लेख किया गया है?
(a) गोदावरी और कृष्णा
(b) यमुना और गंगा
(c) सतलुज और रावी
(d) नर्मदा और तापी
उत्तर – (b)

Leave a Comment