7. प्राचीनाः विश्वविद्यालयाः (प्राचीन विद्यालय)
प्रश्न 1. ‘प्राचीनाः विश्वविद्यालयाः’ पाठ में किस विषय का उल्लेख है?
(a) प्राचीन भारतीय संस्कृतियों
(b) भारतीय प्राचीन सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक धरोहरें
(c) धार्मिक अध्ययन
(d) विज्ञान की प्रगति
उत्तर – (b)
प्रश्न 2. तक्षशिला विश्वविद्यालय किस समय अस्तित्व में था?
(a) आठवीं शताब्दी ईस्वी
(b) छठी शताब्दी ईस्वी पूर्व
(c) पाँचवीं शताब्दी ईस्वी
(d) सातवीं शताब्दी ईस्वी पूर्व
उत्तर – (b)
प्रश्न 3. तक्षशिला का उल्लेख किस साहित्य में मिलता है?
(a) जैन साहित्य
(b) वेदों में
(c) बौद्ध साहित्य
(d) पुराणों में
उत्तर – (c)
प्रश्न 4. तक्षशिला विश्वविद्यालय की वर्तमान स्थिति क्या है?
(a) भारत में स्थित
(b) नेपाल में स्थित
(c) पाकिस्तान में स्थित
(d) चीन में स्थित
उत्तर – (c)
प्रश्न 5. तक्षशिला किस क्षेत्र की राजधानी थी?
(a) मगध
(b) गांधार
(c) अयोध्या
(d) काशी
उत्तर – (b)
प्रश्न 6. तक्षशिला विश्वविद्यालय में किन विषयों की शिक्षा दी जाती थी?
(a) धर्मशास्त्र
(b) धनुर्वेद और आयुर्वेद
(c) ज्योतिष
(d) गणित
उत्तर – (b)
प्रश्न 7. नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) धर्मपाल
(c) कुमारगुप्त
(d) चाणक्य
उत्तर – (c)
प्रश्न 8. नालंदा विश्वविद्यालय का विनाश किसने किया?
(a) विदेशी आक्रमणकारियों
(b) प्राकृतिक आपदा
(c) आतंरिक विद्रोह
(d) स्वयं समाप्त हो गया
उत्तर – (a)
प्रश्न 9. नालंदा विश्वविद्यालय में कितने छात्र पढ़ते थे?
(a) 5000
(b) 7000
(c) 10000
(d) 20000
उत्तर – (c)
प्रश्न 10. विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी?
(a) कुमारगुप्त
(b) अशोक
(c) धर्मपाल
(d) चाणक्य
उत्तर – (c)
प्रश्न 11. विक्रमशिला विश्वविद्यालय किस राज्य में स्थित था?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) राजस्थान
उत्तर – (c)
प्रश्न 12. विक्रमशिला विश्वविद्यालय की शिक्षा प्रणाली किससे मिलती-जुलती थी?
(a) तक्षशिला
(b) नालंदा
(c) वाराणसी
(d) उज्जैन
उत्तर – (b)
प्रश्न 13. विक्रमशिला विश्वविद्यालय का विनाश किस कारण हुआ?
(a) आक्रमणकारियों द्वारा
(b) आग लगने से
(c) प्राकृतिक आपदा से
(d) प्रशासनिक विफलता से
उत्तर – (a)
प्रश्न 14. विक्रमशिला और नालंदा किस राज्य की गौरवशाली धरोहरें थीं?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) बिहार
(d) गुजरात
उत्तर – (c)
प्रश्न 15. तक्षशिला के प्रमुख विद्वान कौन थे?
(a) चाणक्य
(b) जीवक
(c) पाणिनि
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d)
प्रश्न 16. तक्षशिला विश्वविद्यालय किस देश के समीप है?
(a) अफगानिस्तान
(b) पाकिस्तान
(c) नेपाल
(d) भूटान
उत्तर – (b)
प्रश्न 17. नालंदा विश्वविद्यालय में कितने अध्यापक होते थे?
(a) 500
(b) 1000
(c) 1500
(d) 2000
उत्तर – (b)
प्रश्न 18. नालंदा विश्वविद्यालय के बारे में विस्तृत जानकारी किसने दी?
(a) फाहियान
(b) हेनसांग
(c) धर्मपाल
(d) चाणक्य
उत्तर – (b)
प्रश्न 19. विक्रमशिला विश्वविद्यालय में कौन से देशों के छात्र पढ़ते थे?
(a) तिब्बत और चीन
(b) नेपाल और भूटान
(c) अफगानिस्तान और पाकिस्तान
(d) जापान और कोरिया
उत्तर – (a)
प्रश्न 20. प्राचीन विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए क्या आवश्यक था?
(a) शारीरिक परीक्षा
(b) धनराशि का दान
(c) प्रवेश परीक्षा
(d) सिफारिश
उत्तर – (c)
प्रश्न 21. नालंदा विश्वविद्यालय के कितने पुस्तकालय थे?
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) पाँच
उत्तर – (c)
प्रश्न 22. विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किस शताब्दी में हुई?
(a) पाँचवीं शताब्दी
(b) आठवीं शताब्दी
(c) सातवीं शताब्दी
(d) छठी शताब्दी
उत्तर – (b)
प्रश्न 23. तक्षशिला विश्वविद्यालय में अध्ययन करने वाले प्रमुख छात्र कौन थे?
(a) चाणक्य
(b) पाणिनि
(c) चन्द्रगुप्त मौर्य
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d)
प्रश्न 24. नालंदा विश्वविद्यालय का पुस्तकालय किस प्रकार के भवन में स्थित था?
(a) मंदिर
(b) किला
(c) महल
(d) सभा भवन
उत्तर – (c)
प्रश्न 25. तक्षशिला के भग्नावशेष कहाँ पाए जाते हैं?
(a) अफगानिस्तान
(b) नेपाल
(c) पाकिस्तान
(d) बांग्लादेश
उत्तर – (c)
प्रश्न 26. प्राचीन विश्वविद्यालयों में शिक्षकों का मुख्य गुण क्या था?
(a) धन का संग्रह
(b) निष्पक्षता
(c) कड़ा अनुशासन
(d) राजनैतिक ज्ञान
उत्तर – (b)
प्रश्न 27. तक्षशिला विश्वविद्यालय का संबंध किस युग से था?
(a) मौर्य युग
(b) गुप्त युग
(c) पल्लव युग
(d) चोल युग
उत्तर – (a)
प्रश्न 28. किस विश्वविद्यालय का उल्लेख बौद्ध साहित्य में अधिकतर हुआ है?
(a) नालंदा
(b) तक्षशिला
(c) विक्रमशिला
(d) उज्जैन
उत्तर – (b)
प्रश्न 29. किस विश्वविद्यालय का विनाश बर्बरों ने किया?
(a) तक्षशिला
(b) नालंदा और विक्रमशिला
(c) उज्जैन
(d) वाराणसी
उत्तर – (b)
प्रश्न 30. विक्रमशिला विश्वविद्यालय में किस प्रकार के विषय पढ़ाए जाते थे?
(a) धार्मिक
(b) विज्ञान
(c) अनेक शास्त्र
(d) केवल संस्कृत
उत्तर – (c)
प्रश्न 31. तक्षशिला का प्रमुख छात्र कौन था जिसने मौर्य साम्राज्य की स्थापना की?
(a) पाणिनि
(b) चन्द्रगुप्त मौर्य
(c) जीवक
(d) बिन्दुसार
उत्तर – (b)
प्रश्न 32. किस विश्वविद्यालय के पास सात तल वाले पुस्तकालय थे?
(a) तक्षशिला
(b) नालंदा
(c) विक्रमशिला
(d) उज्जैन
उत्तर – (b)
प्रश्न 33. विक्रमशिला विश्वविद्यालय के छात्रों का प्रमुख आगमन कहाँ से होता था?
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) तिब्बत और चीन
(d) श्रीलंका
उत्तर – (c)
प्रश्न 34. नालंदा विश्वविद्यालय का मुख्य धर्म क्या था?
(a) हिन्दू धर्म
(b) जैन धर्म
(c) बौद्ध धर्म
(d) इस्लाम
उत्तर – (c)
प्रश्न 35. तक्षशिला में किस काल के विद्वान जीवक ने अध्ययन किया था?
(a) बुद्ध काल
(b) मौर्य काल
(c) गुप्त काल
(d) चोल काल
उत्तर – (a)
प्रश्न 36. तक्षशिला के किस छात्र ने कूटनीति में महान् योगदान दिया?
(a) चाणक्य
(b) पाणिनि
(c) जीवक
(d) हेनसांग
उत्तर – (a)
प्रश्न 37. विक्रमशिला और नालंदा का विनाश किस शताब्दी में हुआ था?
(a) सातवीं शताब्दी
(b) बारहवीं शताब्दी
(c) पाँचवीं शताब्दी
(d) आठवीं शताब्दी
उत्तर – (b)
प्रश्न 38. विक्रमशिला विश्वविद्यालय का संबंध किस वंश से था?
(a) मौर्य वंश
(b) पाल वंश
(c) गुप्त वंश
(d) चोल वंश
उत्तर – (b)
प्रश्न 39. नालंदा में कितने वर्षों तक अध्ययन होता था?
(a) तीन वर्ष
(b) पाँच वर्ष
(c) सात वर्ष
(d) अनेक वर्ष
उत्तर – (d)
प्रश्न 40. प्राचीन विश्वविद्यालयों का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(a) व्यापार का विकास
(b) धर्म का प्रचार
(c) ज्ञान का विस्तार
(d) सैन्य शिक्षा
उत्तर – (c)