(क) लौह इस्‍पात उद्योग mcq : Lauh ispat udyog objective question geography class 8

3. (क) लौह इस्‍पात उद्योग

प्रश्‍न 1. भद्रावती लौह-इस्पात उत्पादक केन्द्र किस राज्य में है?
(a) झारखंड
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 2. जमशेदपुर स्थित टाटा लौह इस्पात केन्द्र की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) 1910
(b) 1905
(c) 1917
(d) 1907
उत्तर – (d)

प्रश्‍न 3. बोकारो लौह इस्पात केन्द्र किस पंचवर्षीय योजना में लगाया गया था?
(a) पहली
(b) दूसरी
(c) तीसरी
(d) चौथी
उत्तर – (d)

प्रश्‍न 4. इनमें से कौन लौह इस्पात उत्पादक केन्द्र सेल के अंतर्गत नहीं है?
(a) दुर्गापुर
(b) बोकासे
(c) भिलाई
(d) बर्णपुर
उत्तर – (d)

प्रश्‍न 5. सलेम लौह इस्पात केन्द्र किस राज्य में अवस्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) झारखंड
(d) केरल
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 6. लौह-इस्पात केन्द्र को रोलिंग प्रेसिंग एवं …………. के द्वारा निश्चित आकार दिया जाता है।
(a) ढलाई
(b) चूना पत्थर
(c) मैंगनीज
(d) कोयला
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 7. उड़ीसा में कितने लौह इस्पात केन्द्र हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 8. विजयनगर लौह इस्पात केन्द्र किस राज्य में है?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) झारखंड
(d) बिहार
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 9. टिस्को को किसकी खानों से कायेला मिलता है?
(a) झरिया
(b) बादाम पहाड़
(c) गुरु महिसानी
(d) सुलायपत
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 10. बोकारो लौह-इस्पात केन्द्र किसके सहयोग से स्थापित किया गया था?
(a) जापान
(b) अमेरिका
(c) सोवियत संघ
(d) ब्रिटेन
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 11. टिस्को को जल की सुविधा कहाँ से मिलती है?
(a) दामोदर नदी
(b) स्वर्ण रेखा
(c) गंगा नदी
(d) यमुना नदी
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 12. बोकारो लौह इस्पात केन्द्र के लिए कोयला कहाँ से प्राप्त होता है?
(a) झरिया
(b) दामोदर
(c) बलगड़ा
(d) राजबंशी
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 13. टिस्को में कामगार के रूप में मुख्यत: कौन से लोग हैं?
(a) संथाल
(b) उरांव
(c) मुंडा
(d) रावत
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 14. टिस्को में बनने वाली एक चीज़ का नाम क्या है?
(a) पटरी
(b) चादर
(c) गार्डर
(d) सलाखें
उत्तर – (d)

प्रश्‍न 15. बोकारो लौह इस्पात केन्द्र को मैंगनीज कहाँ से मिलता है?
(a) बादाम पहाड़
(b) झरिया
(c) महिसानी
(d) सुलायपत
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 16. लौह अयस्क को कहाँ से प्राप्त किया जाता है?
(a) नोआमुडी
(b) झरिया
(c) दामोदर
(d) बंगलौर
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 17. चूना पत्थर को कहाँ से प्राप्त किया जाता है?
(a) विरमित्रपुर
(b) दामोदर
(c) झरिया
(d) बारी
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 18. बोकारो लौह इस्पात केन्द्र को पानी की सुविधा कहाँ से मिलती है?
(a) दामोदर नदी
(b) गंगा नदी
(c) यमुना नदी
(d) गोदावरी नदी
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 19. टिस्को में बनने वाली वस्त्रों की एक सूची क्या है?
(a) चादरें
(b) पटरी
(c) पंखा
(d) मेज़
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 20. बोकारो लौह इस्पात केन्द्र का प्रमुख कच्चा माल क्या है?
(a) चूना पत्थर
(b) कोयला
(c) लौह अयस्क
(d) मैंगनीज
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 21. लौह इस्पात उद्योग को कितना कच्चा माल चाहिए?
(a) बहुत अधिक
(b) बहुत कम
(c) केवल मध्यम
(d) केवल थोड़ा
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 22. टिस्को के लिए चूना पत्थर कहाँ से आता है?
(a) विरमित्रपुर
(b) झरिया
(c) बोकारो
(d) चुरचुरा
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 23. लौह अयस्क का प्रमुख स्रोत कौन सा है?
(a) झरिया
(b) नोआमुडी
(c) बादाम पहाड़
(d) सुलायपत
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 24. टिस्को में लोहे का कौन सा उत्पाद तैयार होता है?
(a) फिश प्लेट
(b) रेल की पटरियाँ
(c) गार्डर
(d) पटरी
उत्तर – (d)

प्रश्‍न 25. टिस्को को मैंगनीज कहाँ से प्राप्त होता है?
(a) बादाम पहाड़
(b) बोकासे
(c) झरिया
(d) गुरु महिसानी
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 26. विजयनगर लौह इस्पात केन्द्र किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) बिहार
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 27. बोकारो लौह इस्पात केन्द्र की स्थापना किस कारण से की गई थी?
(a) भौगोलिक अनुकूलता
(b) सस्ते श्रम
(c) उच्च तकनीक
(d) विदेशी निवेश
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 28. टिस्को में बनने वाले किस उत्पाद का उपयोग रेलवे में होता है?
(a) गार्डर
(b) पहिये
(c) पटरियाँ
(d) चादरें
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 29. बोकारो लौह इस्पात केन्द्र को चूना पत्थर कहाँ से मिलता है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) झरिया
(c) बिहार
(d) उड़ीसा
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 30. टिस्को में कामगारों की मुख्य जाति कौन है?
(a) संथाल
(b) मुंडा
(c) उरांव
(d) गोंड
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 31. लौह इस्पात केन्द्र को कितनी मात्रा में मैंगनीज चाहिए?
(a) बहुत अधिक
(b) बहुत कम
(c) मध्यम
(d) केवल थोड़ा
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 32. टिस्को में लोहे को किस माध्यम से ठंडा किया जाता है?
(a) पानी
(b) हवा
(c) गैस
(d) रेत
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 33. बोकारो लौह इस्पात केन्द्र की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1972
(b) 1965
(c) 1980
(d) 1990
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 34. लौह इस्पात के लिए प्रमुख कच्चा माल क्या है?
(a) लौह अयस्क
(b) चूना पत्थर
(c) कोयला
(d) मैंगनीज
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 35. टिस्को की स्थापना किसने की थी?
(a) जे. एन. टाटा
(b) रामकृष्ण बिड़ला
(c) अशोक लीलैंड
(d) बिड़ला ग्रुप
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 36. बोकारो लौह इस्पात केन्द्र को पानी किस नदी से मिलता है?
(a) दामोदर
(b) गंगा
(c) यमुना
(d) गोदावरी
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 37. टिस्को का एक उत्पाद कौन सा है?
(a) गार्डर
(b) चादरें
(c) पहिये
(d) पटरी
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 38. लौह इस्पात के उद्योग में कौन सा तत्व मिलाया जाता है?
(a) सोना
(b) चांदी
(c) मैंगनीज
(d) तांबा
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 39. टिस्को को कोयला कहाँ से प्राप्त होता है?
(a) झरिया
(b) पश्चिम बंगाल
(c) उड़ीसा
(d) बिहार
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 40. लौह इस्पात केन्द्र को रेल मार्ग से किसकी सुविधा मिलती है?
(a) परिवहन
(b) पानी
(c) बिजली
(d) श्रम
उत्तर – (a)

 

Leave a Comment