कक्षा 8 विज्ञान 4. कपड़े तरह-तरह के : रेशे तरह-तरह के | Kapde Tarah Tarah Ke Objective

यहाँ हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 8 के विज्ञान के वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍नों को पढ़ेंगे। जो परीक्षा और ज्ञान की दृष्टि से अति महत्‍वपूर्ण है। इससे आपके कन्‍सेप्‍ट क्लियर होंगे। Kapde Tarah Tarah Ke Objective. 

Kapde Tarah Tarah Ke Objective

4. कपड़े तरह-तरह के : रेशे तरह-तरह के

प्रश्‍न 1. मानव की मौलिक आवश्‍यकताओं में भी है।
(a)  रोटी
(b) मकान
(c) कपड़ा
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (c) कपड़ा

प्रश्‍न 2. ऐसे रेशे जो मनुष्‍य द्वारा बनाए जाते हैं क्‍या कहलाते हैं।
(a) संश्‍लेषित रेशे
(b) असंश्‍लेषित रेशे
(c) रेयॉन
(d) रेशम का रीड़

Ans –  (a) संश्‍लेषित रेशे

प्रश्‍न 3. कोयला, जल और वायु से प्राप्‍त रेशा क्‍या कहलाता है।
(a) संश्‍लेषित रेशा
(b) अंश्‍लेषित रेशा
(c) सूती रेशा
(d) नाइलॉन

Ans –  (d) नाइलॉन

प्रश्‍न 4. पॉलिएस्‍टर एक संश्‍लेषित रेशा है, जिसका उपयोग किसे बनाने में किया जाता है।
(a) तेल
(b) वस्‍त्र
(c) दुध
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (b) वस्‍त्र

प्रश्‍न 5. प्राकृतिक रेशे किससे बनते हैं।
(a) लकड़ी से
(b) सीमेंट से
(c) कपास से
(d) प्‍लास्टिक से

Ans –  (c) कपास से

प्रश्‍न 6. रेशों से तागा बनाने की प्रक्रिया को क्‍या कहा जाता है।
(a) निराई
(b) जुताई
(c) बंधाई
(d) कताई

Ans –  (d) कताई

प्रश्‍न 7. प्राकृतिक रेशे किससे बनते हैं।
(a) ऊन
(b) जूट
(c) सूत
(d) इनमें से सभी से

Ans –  (d) इनमें से सभी से

प्रश्‍न 8. वे सभी रेशेजो पौधे व जन्‍तु से न प्राप्‍त कर रासायनिक पदार्थों से बनाये जात हैं। उसे क्‍या कहा जाता है।
(a) प्र‍ाकृतिक रेशे
(b) मानव निर्मित रेशे
(c) अपघटित रेशे
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (b) मानव निर्मित रेशे

प्रश्‍न 9. नाइलॉन का तार किस तार से अधिक मजबूत होता है।
(a) सिलिकॉन
(b) एल्‍युमिनियम
(c) इस्‍पात
(d) इनमें से सभी

Ans –  (c) इस्‍पात

प्रश्‍न 10. कौन रेशा हल्‍का तथा लचीला होता है।
(a) संश्‍लेषित रेशा
(b) अंश्‍लेषित रेशा
(c) सूती रेशा
(d) नाइलॉन रेशा

Ans –  (d) नाइलॉन रेशा

प्रश्‍न 11. प्रबल, हल्‍का और चिरस्‍थायी कौन होता है।
(a) पत्‍थर
(b) लोहा
(c) प्‍लास्टिक
(d) रेयॉन

Ans –  (c) प्‍लास्टिक

प्रश्‍न 12. कौन विषैला धुआँ उत्‍सर्जित करता है, जिससे पर्यावरण प्रदुषित होता है।
(a) प्‍लास्टिक
(b) लोहा
(c) पत्‍थर
(d) रेयॉन

Ans –  (a) प्‍लास्टिक

प्रश्‍न 13. पर्यावरण का हितैषी किसे नहीं माना जाता है।
(a) पत्‍थर
(b) लोहा
(c) प्‍लास्टिक
(d) रेयॉन

Ans –  (c) प्‍लास्टिक

प्रश्‍न 14. सेलुलोज के रासायनिक क्रियाओं द्वारा किसे प्राप्‍त किया जाता है।
(a) पत्‍थर
(b) लोहा
(c) प्‍लास्टिक
(d) रेयॉन

Ans –  (d) रेयॉन

प्रश्‍न 15. संश्‍लेषित रेश इनमें से कौन है।
(a) पैराशूट
(b) टेरिलीन
(c) कृत्रिम रेशम
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (b) टेरिलीन

प्रश्‍न 16. ‘नकली रेशम’ किसे कहा जाता है।
(a) पत्‍थर
(b) लोहा
(c) प्‍लास्टिक
(d) रेयॉन

Ans –  ( d) रेयॉन

प्रश्‍न 17. एक्रिलिक को क्‍या बनाने में उपयोग किया जाता है।
(a) स्‍वेटर बुनने में
(b) बम्‍बल बनाने में
(c) दोनों बनाने में
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (c) दोनों बनाने में

प्रश्‍न 18. जलने पर जलते हुए बाल का गंध कौन देता है।
(a) सूवी वस्‍त्र
(b) रेशम
(c) नाइलॉन
(d) इनमें से सभी

Ans –  (b) रेशम

Kapde Tarah Tarah Ke Objective

Class 9 Objective
1   Science – विज्ञान
2   Social Science – सामाजिक विज्ञान
3   Math – गणित
4   Hindi – हिन्‍दी
5   Sanskrit – संस्‍कृत
6   English – अंग्रेजी

Leave a Comment