दिया गया पेज में बिहार बोर्ड कक्षा 9 गोधूलि भाग 1 हिंदी Class 9th Hindi Chapter 1 Kahani ka Plot Objective Question के पाठ एक के ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के उत्तर को पढ़ेंगे। जो ज्ञान की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है।
1. कहानी का प्लॉट
1. शिवपूजन सहाय का जन्म कब हुआ था ?
(a) 1893 ई० में
(b) 1993 ई० में
(c) 1844 ई० में
(d) 1994 ई० में
उत्तर :- (a)
2. शिवपूजन सहाय का जन्म किस जिले में हुआ था ?
(a) आरा
(b) बक्सर
(c) पटना
(d) बनारस
उत्तर :- (b)
3. 10वीं की परीक्षा पास करने के बाद उन्होने कहाँ नौकरी की ?
(a) बक्सर
(b) आरा
(c) बनारस
(d) पटना
उत्तर :- (c)
4. बनारस में कौन-सा नौकरी कर रहे थे ?
(a) नकलनवीस
(b) वकील
(c) शिक्षक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (a)
5. शिवपून सहाय की मृत्यु कब हुआ ?
(a) 1963 ई० में
(b) 1863 ई० में
(c) 1964 ई० में
(d) 1965 ई० में
उत्तर :- (a)
6. उनका एकमात्र उपन्यास कौन-सा था ?
(a) देहाती दुनिया
(b) शहरी दुनिया
(c) विदेशी दुनिया
(d) इनमें से कोइ नहीं
उत्तर :- (a)
7. शिवपूजन सहाय की रचनावली कितने खंडों में थी
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) पाँच
उत्तर :- (c)
8. इस कहानी में लेखक ने किसका स्थान निर्धारित किया है ?
(a) नर
(b) नारी
(c) ना-नारी
(d) बालक
उत्तर :- (b)
9. कौन से आंदोलन के बाद उन्होने करकारी नौकरीक को त्यागपत्र दे दिया ?
(a) असहयोग आंदोलन
(b) नर्मदा आंदोलन
(c) नमक आंदोलन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (a)
10. शिवपूजन सहाय अपने समय के कैसे व्यक्ति थे ?
(a) लोकप्रिय
(b) सम्मानित
(c) लोकप्रिय, सम्मानित
(d) बहुचर्चित
उत्तर :- (c)
11. उन्होने किस प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में संपादन किया ?
(a) गंगा
(b) हिमालय
(c) यमुना
(d) कावेरी
उत्तर :- (b)
12. हिंदी की प्रतिष्ठित पत्रिका के कौन-से संपादक मंडल में थे ?
(a) मतवाला
(b) गीतवाला
(c) रथवाला
(d) भाग्यवाला
उत्तर :- (a)
13. कौन-सी राष्ट्रभाषा परिषद उनकी कल्पना का साकार रूप हैं?
(a) बिहार
(b) बिहारशरीफ
(c) झारखण्ड
(d) उड़िसा
उत्तर- (a)
14. शिवपूजन सहाय के रचनावली कहाँ से प्रकाशित की गई है ?
(a) बनारस
(b) पटना
(c) आरा
(d) बक्सर
उत्तर (b)
15. अपने कौन से बेटे की पत्नी बनने का दुर्भाग्य स्वीकार करती है ?
(a) सौतेले बेटे
(b) अपना बेटे
(c) लेखक के बेटे
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— (a)
16. कहानी का प्लॉट पाठ के लेखक कौन हैं ?
(a) शिवपूजन सहाय
(b) हजारी प्रसाद
(c) विष्णु शर्मा
(d) मोहन सहाय
उत्तर — (a)
17. तिलक – दहेज के जमाने में किसको पैदा करना मूर्खता है ?
(a) लड़का
(b) लड़की
(c) बेटा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर—(b)
18. मुंशीजी की पुत्री का नाम क्या था ?
(a) भगजोगनी
(b) लीलावती
(c) रौशनी
(d) मंगू
उत्तर— (a)
19. दारोगाजी की कौन बारूद की पुड़िया थी ?
(a) घोड़ी
(b) घोड़ा
(c) हाथी
(d) कुत्ता
उत्तर— (a)
20. सुंदरता में भगजोगनी अँधेर घर की क्या थी ?
(a) दीपक
(b) चिराग
(c) सुंदर
(d) चतुर
उत्तर— (a)
21. दारोगाजी के जमाने में मुंशीजी खूब किस चित्र के दीए जलाए करते थे ?
(a) घी के
(b) तेल के
(c) पानी के
(d) किरोसीन के
उत्तर— (a)
22. इस युग में क्या प्रबल हो रही है ?
(a) अबला
(b) तबला
(c) ढोलक
(d) वाद्ययंत्र
उत्तर—(a)
23. बुढ़ापे में मुंशीजी को क्या पैदा हो गई ?
(a) लड़की
(b) लड़का
(c) लड़का-लड़की
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— (a)
24. थानेदार की कमाई और किसका तापना दोनों बराबर है ?
(a) फूस का
(b) माघ का
(c) चैत्र का
(d) फागुन का
उत्तर– (a)
25. शिवपूजन सहाय किस विषय के लेखक थे ?
(a) हिंदी
(b) अंग्रेजी
(c) हिंदी कथा साहित्य
(d) हिंदी, अंग्रेजी
उत्तर- (c)
26. तिलक- दहेज कूरता का शिकार कौन हुआ ?
(a) भगजोगनी
(b) शिवपूजन सहाय
(c) थानेदार
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— (a)
27. ‘कहानी का प्लॉट’ शीर्षक पाठ गद्य की कौन-सी विधा है ?
(a) निबंध
(b) रेखाचित्र
(c) कहानी
(d) जीवनी
उत्तर- (c)
28. मुंशीजी के बड़े भाई किस पद पर कार्य करते मरे ?
(a) किरानी के पद पर
(c) शिक्षक के पद पर
(b) दारोगा के पद पर
(d) इंजीनियर के पद पर
उत्तर- (b)
29. कुछ लोगों के कथनानुसार गरीब घर की लड़की कैसी होती है ?
(a) मुँहफट और चंचल
(b) सुस्त और कमजोर
(c) कर्मठ और होशियार
(d) चटोर और कंजूस
उत्तर—(d)
30. अंत में भगजोगनी किसकी पत्नी बनकर जीती रही ?
(a) एक गरीब किसान की
(b) अपने सौतेले पुत्र की
(c) एक बूढ़े धनवान की
(d) एक मालदार नेता की
उत्तर – (b)
31. भगजोगनी का सौंदर्य किसका स्वर्गीय धन बना हुआ है ?
(a) उसके स्वर्गीय वृद्ध पति का
(b) उसके चहेते युवकों का
(c) उसके वर्तमान नवयुवक पति का
(d) इनमें से किसी का नहीं
उत्तर—(c)
32. दारोगा किसकी मुहब्बत से दारोगा के पद पर ही रह गए ?
(a) अपनी भाई की
(b) भतीती भगजोगनी की
(c) संपत्ति की कमाई की
(d) सात रुपये की घोड़ी की
उत्तर—(d)
33. मुंशीजी ने क्या बेचकर दारोगाजी का श्राद्ध किया ?
(a) सोने के जेवर
(b) कीमती जमीन
(c) मकान का हिस्सा
(d) कीमती तुर्की घोड़ी
उत्तर—(d)
34. मुंशीजी की किस्मत पर कैसी मार पड़ी
(a) पहली
(b) दुहरी
(c) तीसरी
(d) चौथी
उत्तर – (b)
35. भाई दारोगाजी की मृत्यु के बाद मुंशीजी किसको वर्णनातीत है ?
(a) गरीबी
(b) अमीरी
(c) कंगाल
(d) धनवान
उत्तर — (a)
1 | Science – विज्ञान |
2 | Social Science – सामाजिक विज्ञान |
3 | Math – गणित |
4 | Hindi – हिन्दी |
5 | Sanskrit – संस्कृत |
6 | English – अंग्रेजी |
Yah bahut achcha website hai isase ham 9th 7th 10th ki acche se preparation kar sakte hain Pariksha ka