यहाँ हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 8 के विज्ञान के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को पढ़ेंगे। जो परीक्षा और ज्ञान की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। इससे आपके कन्सेप्ट क्लियर होंगे। Indhan Hamari Jarurat science objective.
9. ईंधन : हमारी जरूरत
प्रश्न 1. कोई भी पदार्थ जो जलने पर अधिक मात्रा में ऊष्मा एवं प्रकाश उत्सर्जन करता है, उसे क्या कहा जाता है।
(a) सौर ऊर्जा
(b) ईंधन
(c) पवन ऊर्जा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (b) ईंधन
प्रश्न 2. इनमें से कौन ईंधन के रूप में प्रयुक्त होते हैं।
(a) पेट्रोल
(b) घरेलू गैस
(c) कोयला
(d) इनमें से सभी
Ans – (d) इनमें से सभी
प्रश्न 3. अधिकांश ईंधन किसका बना होता है।
(a) कार्बन एवं हाइड्रोजन
(b) कार्बन एवं मोनोऑक्साइड
(c) कार्बन एवं ऑक्सीजन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (a) कार्बन एवं हाइड्रोजन
प्रश्न 4. प्राकृति में पाय जाने वाले ईंधन को कौन-सा ईंधन कहा जाता है।
(a) नाभिकीय ईंधन
(b) यौगिक ईंधन
(c) प्राथमिक ईंधन
(d) इनमें से सभी
Ans – (c) प्राथमिक ईंधन
प्रश्न 5. वैसे ईंधन जो प्राथमिक ईंधन से प्राप्त किए जाते हैं, उसे कौन-सा ईंधन कहा जाता है।
(a) द्वितीय ईंधन
(b) तृतीय ईंधन
(c) चतुर्थ ईंधन
(d) प्रथम ईंधन
Ans – (a) द्वितीय ईंधन
प्रश्न 6. ‘कोक’ को कौन-सा ईंधन कहा जाता है।
(a) प्रथमिक ईंधन
(b) तृतीय ईंधन
(c) चतुर्थ ईंधन
(d) द्वितीय ईंधन
Ans – (d) द्वितीय ईंधन
प्रश्न 7. तेल के कुँए से जो तेल निकलता है, उसे क्या कहा जाता है।
(a) पक्का तेल या पेट्रोलियम
(b) कच्चा तेल या पेट्रोलियम
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (b) कच्चा तेल या पेट्रोलियम
प्रश्न 8. डीजल या पेट्रोल कौन-सा स्त्रोत में आते हैं।
(a) प्राकृति स्त्रोत
(b) पृथ्वी स्त्रोत
(c) वायु स्त्रोत
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (a) प्राकृति स्त्रोत
प्रश्न 9. वायु में गर्म करने पर कोयला जलता है तथा मुख्य रूप से कौन-सा गैस उत्पन्न होता है।
(a) कार्बन मोनोऑक्साइड
(b) हाइड्रोजन गैस
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (c) कार्बन डाइऑक्साइड
प्रश्न 10. कोयले के प्रक्रमण द्वारा कोक बनाते समय कौन-सा गैस प्राप्त होता है।
(a) प्राकृतिक गैस
(b) वायुमंडलिय गैस
(c) दोनों
(d) कोल गैस
Ans – (d) कोल गैस
प्रश्न 11. इनमें से कौन जीवाश्म ईंधन है।
(a) कोयला
(b) पेट्रोललिय
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (c) दोनों
प्रश्न 12. इनमें से कौन समाप्त होने वाला ईंधन नहीं है।
(a) कोयला
(b) सौर ऊर्जा
(c) पवन ऊर्जा
(d) b और c
Ans – (d) b और c
प्रश्न 13. कोलतार उत्पाद करता है।
(a) कोयला
(b) पेट्रोल
(c) गैस
(d) वायु
Ans – (a) कोयला
प्रश्न 14. वाहनों के लिए सबसे कम प्रदूषक ईंधन कौन है।
(a) एल. पी. जी
(b) सी. एन. जी
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (b) सी. एन. जी
प्रश्न 15. ‘कोक’ किसका शुद्ध रूप है।
(a) प्राकृतिक का
(b) जीवाश्म का
(c) ईंधन का
(d) कार्बन का
Ans – (d) कार्बन का
प्रश्न 16. कौन विभिन्न पदार्थों का मिश्रण है।
(a) पेट्रोल
(b) कोयला
(c) कोलतार
(d) इनमें से सभी
Ans – (c) कोलतार
प्रश्न 17. लकड़ी कौन-सा ईंधन है।
(a) प्रथमिक ईंधन
(b) तृतीय ईंधन
(c) चतुर्थ ईंधन
(d) द्वितीय ईंधन
Ans – (a) प्रथमिक ईंधन
Indhan Hamari Jarurat science objective
1 | Science – विज्ञान |
2 | Social Science – सामाजिक विज्ञान |
3 | Math – गणित |
4 | Hindi – हिन्दी |
5 | Sanskrit – संस्कृत |
6 | English – अंग्रेजी |