Chapter 18 ठोस कचरा प्रबंधन
1. सड़कों को साफ करने से प्राप्त ठोस कचरों को क्या कहा जाता है।
(a) नगर ठोस अपशिष्ट
(b) जैव-चिकित्सा कचरा
(c) दोनों
(d) औद्योगिक कचरा
Ans – (a)
2. अस्पताल, उपचर्या-गृह रोगविज्ञान-प्रयागशाला, पशु चिकित्सालय इत्यादि द्वारा उत्पन्न कचरा क्या कहलाता है।
(a) नगर ठोस अपशिष्ट
(b) जैव-चिकित्सा कचरा
(c) दोनों
(d) औद्योगिक कचरा
Ans – (b)
3. पशुधन और दुग्धशाला से प्राप्त कचरा क्या कहलाता है।
(a) नगर ठोस अपशिष्ट
(b) जैव-चिकित्सा कचरा
(c) कृषीय कचरा
(d) औद्योगिक कचरा
Ans – (c)
4. लाल केंचुओं की सहायता से वानस्पति खाद बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं।
(a) वर्मी कंपोस्टिंग
(b) कृमि कंपोस्टिंग
(c) दोनों
(d) वानस्पतिक खाद
Ans – (c)
5. शुष्क ठोस पदार्थों को जलाना क्या कहलाता है।
(a) शुष्ककरण
(b) भस्मीकरण
(c) दोनों
(d) अभिशाप
Ans – (b)
6. जहरीली गैसें, धुआँ, गंदा जल आदि कचरे निम्नांकित में किससे निकलते हैं?
(a) कारखाना से
(b) होटल से
(c) स्कूल से
(d) अस्पताल से
Ans – (a)
7. कौन-सा कचरा कुछ समय के पश्चात स्वत: विघटित हो जाता है?
(a) अजैविक कचरा
(b) जैविक कचरा
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (b)
8. प्रदूषण उत्पन्न करने वाले पदार्थ को क्या कहते हैं?
(a) प्रदूषक
(b) कचरा
(c) व्यर्थ पदार्थ
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (a)
9. इनमें से कौन केंचुओं का भोज्य पदार्थ है।
(a) मांस
(b) दूध के अपशिष्ट
(c) सब्जियों के छिलके
(d) सिरका
Ans – (c)
10. रसोइघर के कचरा का करना चाहिए ।
(a) पुन: चक्रण
(b) भस्मीकरण
(c) भराव क्षेत्र में भराई
(d) कंपोस्ट में परिवर्तन
Ans – (d)
11. जैवअनिम्नीकरणीय कचरा का क्या करना चाहिए।
(a) पुन: चक्रण
(b) भस्मीकरण
(c) भराव क्षेत्र में भराई
(d) कंपोस्ट में परिवर्तन
Ans – (a)
12. इनमें से कौन जैवअनिम्नीकरणीय है?
(a) अपमार्जक
(b) वृक्ष की सूखी पत्तियाँ
(c) ईख का चेपुआ
(d) गोबर
Ans – (b)
13. कागज को क्या किया जा सकता है।
(a) पुन: चक्रण
(b) भस्मीकरण
(c) वर्मी कंपाष्ट
(d) कंपोस्ट में परिवर्तन
Ans – (a)
14. कंपोष्ट गठ्डे में केंचुओं को डालने की विधि क्या कहलाती है।
(a) पुन: चक्रण
(b) भस्मीकरण
(c) वर्मी कंपाष्ट
(d) कंपोस्ट में परिवर्तन
Ans – (c)
15. एक से दो सप्ताह में अपघटित होनेवाला कचरा कौन है।
(a) फल
(b) बचा भोजन
(c) दोनों
(d) धातु
Ans – (c)