हम बीमार क्यों होते हैं mcq : Ham bimar kyon hote hain objective question

13. हम बीमार क्यों होते हैं 

प्रश्‍न 1. एनिमिया नामक बीमारी किस पोषक तत्त्व की कमी से होती है?

(A) आयोडीन
(B) आयरन
(C) ताँबा
(D) जस्ता
उत्तर – (B)

प्रश्‍न 2. निद्रा रोग उत्पन्न करता है :
(A) ट्रिप्नोसोमा
(B) कवक
(C) वाइरस
(D) प्लाज्मोडियम
उत्तर – (A)

प्रश्‍न 3. रतौंधी कैसा रोग है?
(A) आनुवंशिक रोग
(B) हार्मोनों की गड़बड़ी से उत्पन्न रोग
(C) कुपोषण से उत्पन्न रोग
(D) विटामिन A की कमी से उत्पन्न रोग
उत्तर – (D)

प्रश्‍न 4. रंगों के प्रति अंधापन कैसा रोग है?
(A) आनुवंशिक रोग
(B) हार्मोनों की गड़बड़ी से उत्पन्न रोग
(C) कुपोषण से उत्पन्न रोग
(D) विटामिन A की कमी से उत्पन्न रोग
उत्तर – (A)

प्रश्‍न 5. स्कर्वी किसकी कमी से उत्पन्न होता है?
(A) विटामिन – A
(B) विटामिन – B
(C) विटामिन – C
(D) विटामिन – D
उत्तर – (C)

प्रश्‍न 6. पेलाग्रा किसकी कमी से उत्पन्न रोग है?
(A) विटामिन – A
(B) विटामिन – B
(C) विटामिन – C
(D) विटामिन – D
उत्तर – (B)

प्रश्‍न 7. पेचिस या डिसेंट्री किसके संक्रमण से होता है?
(A) जीवाणु
(B) प्रोटोजोआ
(C) जीवाणु एवं प्रोटोजोआ
(D) किसी से भी नहीं
उत्तर – (C)

प्रश्‍न 8. इनमें से कौन संक्रामक बीमारी नहीं है?
(A) डायरिया
(B) हैजा
(C) एड्स
(D) हीमोफीलिया
उत्तर – (D)

प्रश्‍न 9. निम्न बीमारी में किस बीमारी को रोकने में शरीर का प्रतिरक्षक तंत्र सफल नहीं हो पाया है?
(A) एड्स
(B) हेपेटाइटिस B
(C) कैंसर
(D) सभी को
उत्तर – (D)

प्रश्‍न 10. निम्न लक्षणों में किस लक्षण से कुछ संक्रमण होने की जानकारी होती है?
(A) ज्वर
(B) सूजन
(C) दर्द
(D) सभी से
उत्तर – (D)

प्रश्‍न 11. निम्न विकल्पों में कौन जीवाणु को रक्त में प्रवेश करने से रोकता है?
(A) उलटी
(B) दस्त
(C) दोनों
(D) कोई भी नहीं
उत्तर – (C)

प्रश्‍न 12. जन्म के समय ऊपरी ओठ का फटा होना किस तरह का रोग है?
(A) संक्रमित
(B) तीव्र
(C) पैदायशी
(D) वंशानुगत
उत्तर – (C)

प्रश्‍न 13. एक व्यक्ति स्वस्थ तब कहलाता है जब वह मुक्त होता है :
(A) मानसिक तनाव से
(B) रोग से
(C) रोग एवं मानसिक तनाव से
(D) बैक्टीरिया एवं वाइरस से
उत्तर – (C)

प्रश्‍न 14. ऐसे रोग जो बहुत समय तक बने रहते हैं, कहलाते हैं :
(A) तीव्र
(B) चिरकालिक
(C) रोग-लक्षण
(D) रोग-चिह्न
उत्तर – (B)

प्रश्‍न 15. संक्रमित मादा ऐनोफेलीज मच्छर के काटने से फैलनेवाला रोग है:
(A) मलेरिया
(B) पोलियो
(C) टाइफॉइड
(D) क्षयरोग
उत्तर – (A)

प्रश्‍न 16. संक्रमित पेयजल से फैलनेवाला रोग है :
(A) मलेरिया
(B) टेटनस
(C) मोटापा
(D) हेपेटाइटिस
उत्तर – (D)

प्रश्‍न 17. एड्स का कारक है :
(A) फंजाई
(B) प्रोटोजोआ
(C) HIV
(D) बैक्टीरिया
उत्तर – (C)

प्रश्‍न 18. इंसुलिन की कमी से शरीर में होने वाले रोग को क्या कहते हैं?
(A) मधुमेह
(B) घेघा
(C) पोलियो
(D) टी.बी.
उत्तर – (A)

प्रश्‍न 19. ग्लाइकोजन आपके शरीर में किस अंग में संग्रहित होता है?
(A) गुर्दा में
(B) यकृत में
(C) मांसपेशी में
(D) यकृत व मांसपेशी दोनों में
उत्तर – (D)

प्रश्‍न 20. किसी भी शरीर का स्वस्थ रहना निम्न में से किस पर निर्भर करता है?
(A) असामान्य आनुवंशिक गुण
(B) प्रदूषण रहित वातावरण
(C) असंक्रमित पोषण
(D) सभी
उत्तर – (D)

प्रश्‍न 21. किसी भी रोग के संक्रमण में कौन-सी सीमा रेखा पहले टूटने की संभावना रहती है?
(A) प्रथम सीमा-रेखा
(B) द्वितीय सीमा-रेखा
(C) तृतीय सीमा-रेखा
(D) सभी एक साथ
उत्तर – (A)

प्रश्‍न 22. रक्त के हीमोग्लोबिन से किस गैस का संयोजन सबसे अधिक होता है?
(A) कार्बन मोनोऑक्साइड
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) ऑक्सीजन
(D) कोई नहीं
उत्तर – (A)

प्रश्‍न 23. इंफ्लुएंजा रोग कैसे फैलता है?
(A) प्रदूषित जल से
(B) हवा में व्याप्त नमी से
(C) मच्छर के काटने से
(D) शारीरिक सम्पर्क से
उत्तर – (A)

प्रश्‍न 24. मलेरिया और फाइलेरिया का रोगवाहक कौन है?
(A) मलेरिया एनोफेलीज और फाइलेरिया क्युलेक्स
(B) मलेरिया क्युलेक्स और फाइलेरिया एनोफेलीज
(C) मलेरिया हवा से और फाइलेरिया मच्छरों से
(D) मलेरिया मच्छरों से और फाइलेरिया मक्खियों से
उत्तर – (A)

प्रश्‍न 25. इनमें से कौन वायरस से उत्पन्न रोग नहीं है?
(A) रैबीज
(B) मम्पस
(C) टाइफॉइड
(D) चिकेन पॉक्स
उत्तर – (C)

प्रश्‍न 26. रक्तदान से पहले किन रोगों की जाँच होनी चाहिए?
(A) एड्स
(B) टाइफॉइड
(C) सिफिलिस
(D) इन सभी की
उत्तर – (A)

प्रश्‍न 27. ELISA जाँच किस रोग की पहचान के लिए की जाती है?
(A) टायफॉइड
(B) टीबी
(C) एड्स
(D) कैंसर
उत्तर – (C)

प्रश्‍न 28. अपूर्ण पके हुए मांस से किस परजीवी का संक्रमण होता है?
(A) फीता कृमि
(B) मलेरिया परजीवी
(C) फाइलेरिया परजीवी
(D) सभी
उत्तर – (A)

प्रश्‍न 29. टेटनस रोग किससे संचारित होता है?
(A) सूअर
(B) मच्छर
(C) बालू मक्खी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (D)

प्रश्‍न 30. सार्वभौमिक तापन में किस गैस का अधिक योगदान है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन मोनोक्साइड
(D) नाइट्रोजन
उत्तर – (A)

प्रश्‍न 31. पेनिसीलीन औषधि किस जीवाणु से संश्लेषित की जाती है?
(A) बैक्टीरिया
(B) वायरस
(C) प्रोटोजोआ
(D) फफूँद
उत्तर – (D)

प्रश्‍न 32. संक्रमित सूई से किस रोग का संक्रमण हो सकता है?
(A) घेंघा
(B) हेपेटाइटिस-B
(C) पेचिश
(D) मधुमेह
उत्तर – (B)

प्रश्‍न 33. मलेरिया का रोगवाहक क्या है?
(A) मक्खी
(B) मच्छर
(C) तिलचट्टा
(D) चूहा
उत्तर – (B)

प्रश्‍न 34. रोगवाहक कीट का उदाहरण कौन है?
(A) मक्खी
(B) मच्छर
(C) तिलचट्टा
(D) सभी
उत्तर – (D)

प्रश्‍न 35. वायरस और बैक्टीरिया हमारे शरीर में क्या डालते हैं?
(A) ऐंटीजेन
(B) एंटीबॉडी
(C) एंटीबायोटिक
(D) सभी
उत्तर – (A)

प्रश्‍न 36. एंटीबॉडी का निर्माण किस कोशिका द्वारा होता है?
(A) न्यूट्रोफिल
(B) मोनोसाइट्स
(C) लिम्फोसाइट्स
(D) सभी
उत्तर – (C)

प्रश्‍न 37. एंटीजेन के विरुद्ध हमारा शरीर क्या बनाता है?
(A) एंटीबायोटिक
(B) एंटीबॉडी
(C) इंटरफेरॉन
(D) सभी
उत्तर – (B)

प्रश्‍न 38. ‘फादर ऑफ इम्यूनोलॉजी’ किसे कहा जाता है?
(A) एडवर्ड जेनर
(B) लुइस पाश्चर
(C) ल्‍युएन हॉक
(D) कॉच
उत्तर – (A)

प्रश्‍न 39. एंटीबायोटिक्स किसके खिलाफ काम करती हैं?
(A) जीवाणु
(B) वायरस
(C) दोनों के
(D) किसी भी रोगाणु के
उत्तर – (A)

प्रश्‍न 40. मक्खियाँ किस रोग के प्रसार में सहायक हैं?
(A) मलेरिया
(B) फायलेरिया
(C) टाइफॉइड
(D) हैजा
उत्तर – (D)

प्रश्‍न 41. एक दीर्घकालिक रोग कौन सा है?
(A) मलेरिया
(B) एक्जिमा
(C) जुकाम
(D) हैजा
उत्तर – (B)

प्रश्‍न 42. एक स्वस्थ व्यक्ति को कैसा होना चाहिए?
(A) शारीरिक रूप से मजबूत
(B) लम्बा और खूबसूरत
(C) रोग मुक्त
(D) शारीरिक और मानसिक तनाव से मुक्त
उत्तर – (D)

Leave a Comment