10. गुरूत्वाकर्षण
प्रश्न 1. निर्वात में स्वतंत्रतापूर्वक गति करते हुए सभी पिंडों –
(a) की चाल समान होगी
(b) का त्वरण के समान होगा
(c) का वेग समान होगा
(d) पर बल बराबर है
Ans :- (b)
प्रश्न 2. दो कणों के बीच गुरूत्वाकर्षण बल होता है उनके बीच की दूरी के –
(a) समानुपाती
(b) वर्ग के समानुपाती
(c) वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती
(d) व्युत्क्रमानुपाती
Ans :- (c)
प्रश्न 3. किसी ग्रह का द्रव्यमान पृथ्वी के द्रव्यमान से दुगुना और उस ग्रह की त्रिज्या पृथ्वी की त्रिज्या से तीन गुनी है । इस ग्रह पर 10 kg द्रव्यमान का भार होगा –
(a) 13.3 N
(b) 22 N
(c) 6.7 N
(d) 4.4 N
Ans :- (b)
प्रश्न 4. न्यूटन के गुरूत्वाकर्षण के नियम –
(a) की जाँच प्रयोगशाला हो सकती है
(b) सत्य है, लेकिन इसकी जाँच नहीं हो सकती है
(c) केवल पृथ्वी पर के लिए ही सही है
(d) केवल बह्मांडों में सही है
Ans :- (a)
प्रश्न 5. 98 N के भार के पिण्ड का द्रव्यमान होगा –
(a) 4.9 kg
(b) 9.8 kg
(c) 10 kg
(d) 48 kg
Ans :- (c)
प्रश्न 6. यदि किसी पिण्ड को ऊपर की ओर फेंका जाए तो गुरूत्व बल –
(a) की दिशा गति की दिशा में विपरित होगी
(b) की दिशा गति की दिशा में होगी
(c) ऊँचाई के साथ घटता जाएगा
(d) ऊँचाई के साथ बढ़ता जाएगा
Ans :- (a)
प्रश्न 7. सम्पर्क क्षेत्रफल को कम करने पर, दाब –
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) नहीं बढ़ता है
(d) दोगुना होता है
Ans :- (a)
प्रश्न 8. जल का SI मात्रक में घनत्व होता है
(a) 10 किगा/मिटर2
(b) 100 किगा/मिटर3
(c) 1000 किगा/मिटर3
(d) 500 किगा/मिटर3
Ans :- (c)
प्रश्न 9. आपेक्षिक घनत्व (Rd) का मात्रक होता है-
(a) किग्रा / मीटर ३
(c) मात्रक नहीं होता
(b) ग्राम / सेमी 3
(d) kgm 2
Ans :- (c)
प्रश्न 10. उत्प्लावन बल होता है—
(a) वस्तु द्वारा विस्थापित द्रव के भार के बराबर
(b) वस्तु के भार के बराबर
(c) वस्तु के भार से कम
(d) वस्तु के भार से अधिक
उत्तर— (a)
प्रश्न 11. रूई और पत्थर को मुक्त पतन के लिए छोड़ने पर रूई की अपेक्षा पत्थर तेजी से गिरकर जमीन पर पहले पहुँचता है । इसका कारण है—
(a) गुरुत्वीय बल
(c) दोनों
(b) उत्प्लावक बल
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (b)
प्रश्न 12. गुरुत्वाकर्षण बल का कारण है—
(a) मात्रा
(b) भार
(c) आवेश
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर — (a)
प्रश्न 13. दो वस्तुओं के बीच का गुरुत्वाकर्षण बल इनकी मात्राओं के—
(a) गुणनफल के समानुपाती होता है
(b) योग के समानुपाती होता है
(c) योग के वर्ग के समानुपाती होता है
(d) गुणनफल के व्युत्क्रमानुपाती होता है
उत्तर – (a)
प्रश्न 14. दो वस्तुओं के बीच की दूरी दुगनी करने पर इनके बीच का गुरुत्वाकर्षण बल हो जायेगा-
(a) आधा
(b) दुगुना
(c) चौथाई
(d) चार गुना
उत्तर- (c)
प्रश्न 15. पृथ्वी के चारों ओर चाँद की गति हैं-
(a) त्वरित
(c) कभी-कभी त्वरित
(b) अत्वरित
(d) वृत्ताकार
उत्तर — (a)
प्रश्न 16. किसी वस्तु का भार :
(a) उसके जड़त्व को दर्शाता है
(b) उसके द्रव्यमान के बराबर होता है, किंतु उसे भिन्न मात्रक द्वारा दर्शाया जाता है
(c) पृथ्वी द्वारा उसपर लगे आकर्षण बल के बराबर होता है
(d) उस वस्तु में पदार्थ के घनत्व पर निर्भर करता है
उत्तर — (c)
प्रश्न 17. जब किसी वस्तु को विषुवत रेखा से ध्रुवों की ओर ले जाया जाता है, तो उसका भार :
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) तेजी से घटता है
(d) न बढ़ता है न घटता है
उत्तर — (a)
प्रश्न 18. द्रव में पूर्णतः या अंशतः डूबी वस्तु के भार में आभासी कमी :
(a) वस्तु के आयतन के बराबर आयतन के द्रव के भार के बराबर
होती है
(b) वस्तु के भार के आधे के बराबर होती है
(c) वस्तु के डूबे हुए भाग द्वारा हटाए गए द्रव के भार के बराबर
होती है
(d) ऊपर के सभी कथन असत्य हैं
उत्तर- (c)
प्रश्न 19. किसी पदार्थ का अपेक्षित घनत्व बराबर है-
(a) पदार्थ का घनत्व / प्रामाणिक पदार्थ का घनत्व
(b) पदार्थ का घनत्व / किसी दूसरे पदार्थ का घनत्व
(c) पदार्थ का घनत्व / पारा का घनत्व
(d) प्रामाणिक पदार्थ के घनत्व / पदार्थ का घनत्व
उत्तर— (a)
प्रश्न 20. यदि कोई अंतरिक्षयान पृथ्वी के केंद्र से पृथ्वी की त्रिज्या की दोगुनी दूरी पर हो, तो उसका गुरुत्वीय त्वरण होगा-
(a) 2.45m/s2
(c) 9.8m/s2
(b) 4.9m/s2
(d) 19.6m/s2
उत्तर— (a)
प्रश्न 21. यदि कोई ऐसा ग्रह हो जिसका द्रव्यमानं तथा त्रिज्या दोनों पृथ्वी से आधी हो तो उस ग्रह की सतह पर गुरुत्वीय त्वरण क्या होगा ?
(a) 9.8 m/s2
(c) 4.9m/s2
(b) 19.6m/s2
(d) 2.45m/s2
उत्तर – (b)
प्रश्न 22. विराम से मुक्त रूप से गिरते हुए पिंड द्वारा तय की गई दूरी समानुपाती होती है—
(a) गिरने के कुल समय का
(b) पिंड के द्रव्यमान का
(c) गुरुत्वीय त्वरण के वर्ग का
(d) गिरने के समय के वर्ग का
उत्तर- (d)
प्रश्न 22. एक मीनार की चोटी से एक पत्थर को गिराया गया । 40m नीचे गिरने पर उसकी चाल होगी-
(a) 14 m/s
(c) 28m/s
(b) 7m/s
(d) 9.8m/s
उत्तर- (c)
प्रश्न 23. यदि एक पत्थर को किसी मकान की छत से मुक्त रूप से गिरते हुए जमीन तक पहुँचने में 4 सेकंड का समय लगता है, तो मकान की ऊँचाई होगी लगभग-
(a) 20m
(b) 160m
(c) 80m
(d) 40m
उत्तर – (c)
प्रश्न 24. पृथ्वी से किसी वस्तु का पलायन वेग –
(a) वस्तु के द्रव्यमान पर निर्भर करता है
(b) वस्तु के साइज पर निर्भर करता है
(c) वस्तु के द्रव्यमान से स्वतंत्र होता है
(d) वास्तु के द्रव्यमान और साइज दोनों पर निर्भर करता है
उत्तर- (c)
प्रश्न 25. यदि किसी वस्तु का भार 49 N है तो उसका द्रव्यमान क्या होगा ?
(a) 10 kg
(b) 9.8 kg
(c) 5 kg
(d) 8 kg
उत्तर – (c)
प्रश्न 26. 70 kg द्रव्यमान के किसी मनुष्य को चन्द्रमा पर भार क्या होगा ?
(a) 14.3 N
(b) 98 N
(c) 114.3 N
(d) 13.3 N
उत्तर – (c)
प्रश्न 27. यदि 1 kg द्रव्यमान की किसी वस्तु पर अंतरिक्ष में किसी स्थान पर पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल के कारण 5m/s2 का त्वरण उत्पन्न होता है। उसी स्थान पर 3 kg द्रव्यमान वाली वस्तु का त्वरण क्या होगा ?
(a) 3 m/s2
(b) 10 m/s2
(c) 8 m/s2
(d) 5 m/s2
उत्तर – (d)
प्रश्न 28. पृथ्वी का द्रव्यमान
(a) 6.6 × 1022 kg
(b) 66 × 1024 kg
(c) 6.0 × 1024 kg
(d) 5.6 × 1024 kg
उत्तर – (c)
प्रश्न 29. अंतरिक्ष में 60 kg द्रव्यमान वाला मनुष्य का भार –
(a) 600 N
(b) 6 N
(c) 10 N
(d) शून्य
उत्तर— (d)
प्रश्न 30. पृथ्वी के केन्द्र पर 20 kg बालक का भार—
(a) शून्य
(b) 2 N
(c) 3 N
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर — (a)
प्रश्न 31. एक ग्रह है जिसका द्रव्यमान और त्रिज्या पृथ्वी के द्रव्यमान और त्रिज्या से आधा है। इस ग्रह पर गुरुत्वीय त्वरण का मान है—
(a) 19.6m/s2
(c) 4.9m/s2
(b) 9.8m/s2
(d) 2.45m/s2
उत्तर — (a)
प्रश्न 32. पहाड़ की चोटी पर से एक पत्थर को गिराया जाता है। 100 m तक गिराने पर इसका वेग होता है ।
(a) 9.8m/s
(c) 19.6m/s
(b) 46.3 m/s
(d) 98m/s
उत्तर- (b)
प्रश्न 33. एक गेंद को ऊपर की ओर फेंका जाता है जो अधिकतम ऊँचाई 100 m तक जाता है । इसका प्रारंभिक वेग होगा ।
(a) 9.8m/s
(c) 19.6m/s
(b) 46.3m/s
(d) 98m/s
उत्तर—(b)
प्रश्न 34. जब किसी वस्तु को विषुवत रेखा से ध्रुवों की ओर ले जाया जाता है तो उसका भार-
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) तेजी से घटता है
(d) न बढ़ता है और न घटता है
उत्तर — (a)
प्रश्न 35. विराम से मुक्त रूप से गिरते हुए पिंड द्वारा तय की गयी दूरी समानुपाती होती है-
(a) गिरने के कुल समय का
(b) पिंड के द्रव्यमान का
(c) गुरुत्वीय त्वरण के वर्ग का
(d) गिरने के समय के वर्ग का
उत्तर—(d)
प्रश्न 36. कोई पिण्ड 39.2m की ऊँचाई से मुक्त रूप से गिर रहा हो, तो 2 सेकेण्ड के बाद इसका वेग होगा—
(a) 39.2m/s
(b) 19.6m/s
(c) 9.8m/s
(d) शून्य
उत्तर— (b)
प्रश्न 37. जब पत्थर के एक टुकड़े को ऊपर की ओर फेंका जाता है, तब वह 19.6m की ऊँचाई तक जाता है, उसके प्रारंभिक वेग का मान है—
(a) 9.8m/s
(c) 16.6m/s
(b) 19.6m/s
(d) 33.8m/s
उत्तर – (b)
प्रश्न 38. यदि पत्थर को सिकी मकान की छत से मुक्त रूप से गिरते हुए जमीन तक पहुँचने में 4 सेकेण्ड का समय लगता है तो भवन की ऊँचाई होगी-
(a) 19.6m
(b) 156.8 m
(c) 78.4 m
(d) 39.2 m
उत्तर- (c)
प्रश्न 39. यदि किसी पिंड को ऊपर की ओर फेंका जाए तो गुरुत्व बल
(a) की दिशा गति की दिशा के विपरीत होगी
(b) की दिशा गति की दिशा में होगी
(c) ऊँचाई के साथ घटता जाएगा
(d) ऊँचाई के साथ बढ़ता जाएगा
उत्तर – (a)
प्रश्न 40. हाथ को पानी में डालकर 10 cc पानी हटाया जाता है। पानी का घनत्व 1000 kg m-3 है। पानी से हाथ पर लगा बल है-
(a) 0.1N
(b) 1 N
(c) 10 N
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— (a)
प्रश्न 41. उत्प्लावकता का कारण है द्रव में नीचे जाने पर दाब का
(a) बढ़ना
(b) घटना
(c) स्थिर रहना
(d) बढ़ कर घटना
उत्तर— (a)
प्रश्न 42. 50 kg का एक आदमी पीठ के बल लेटा हुआ है। इसकी पीठ का क्षेत्रफल 0.8 m2 हैं। जमीन पर आदमी से लगा दाब है—
(a) 100 पास्कल
(b) 625 पास्कल.
(c) 200 पास्कल
(d) 500 पास्कल
उत्तर—(b)
प्रश्न 43. पानी का घनत्व महत्तम होता है-
(a) 40°c पर
(b) 4°c पर
(c) 10°c पर
(d) 0°c पर
उत्तर— (b)
प्रश्न 44. किसी वस्तु का द्रव्यमान निर्भर करता है—
(a) पृथ्वी की मात्रा पर
(b) पृथ्वी के आकार पर
(c) g के मान पर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (d)
प्रश्न 45. 1 kg wat बल का मान न्यूटन में होगा (करीब) –
(a) 10
(b) 5
(c) 15
(d) 20
उत्तर — (a)
प्रश्न 46. काटने वाले औजार की धार तेज होती है –
(a) दाब बढ़ाने के लिए
(b) प्रणोद बढ़ाने के लिए
(c) दोनों बढ़ाने के लिए
(d) ऊर्जा बढ़ाने के लिए
उत्तर — (a)
प्रश्न 47. किसी वस्तु का द्रव्यमान मापते हैं-
(a) कमानीदार तुला से
(b) दंड तुला से
(c) दोनों से
(d) किसी से नहीं
उत्तर – (b)
प्रश्न 48. क्षैतिज दिशा में फेंकी गई वस्तु का त्वरण होता है-
(a) 9.8 m s-2
(b) 4.9 ms-2
(c) शून्य
(d) 19.6ms-2
उत्तर — (a)
प्रश्न 49. अभिकेन्द्र बल बदल देता है वस्तु के वेग-
(a) का मान
(b) की दिशा
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (b)
प्रश्न 50. पृथ्वी की त्रिज्या है
(a) 6400 मील
(b) 640-0 km
(c) 3200 km
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 51. पृथ्वी के अक्षीय घूर्णन के कारण 8 का मान सर्वाधिक बदलता है-
(a) भूमध्य रेखा पर
(b) ध्रुव पर
(c) भारत में
(d) श्रीलंका में
उत्तर— (a)
प्रश्न 52. खदन के अन्दर पर g का मान-
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) बढ़ कर घट जाता है
उत्तर – (b)
प्रश्न 53. प्रणोद का मात्रक है-
(a) पास्कल
(b) न्यूटन
(c) किलोग्राम/मीटर3
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (b)
प्रश्न 54. किसी द्रव के अन्दर नीचे जाने पर दाब-
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) बढ़कर घट जाता है
(d) घटकर बढ़ता है
उत्तर — (a)
प्रश्न 55. किसी वस्तु को द्रव में डुबाये जाने पर इसके भार में कमी द्रव के घनत्व के –
(a) समानुपाती होता है
(b) व्युत्क्रमानुपाती होता है
(c) वर्ग के समानुपाती होता है
(d) वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती है
उत्तर- (a)
प्रश्न 56. काँटी का एक सिरा नुकीला बनाकर बढ़ाया जाता है—
(a) प्रणोद
(b) दाब
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (b)
प्रश्न 57. किसी द्रव में किसी बिन्दु पर दाब बढ़ाने से हरेक बिंदु पर दाब उतना ही बढ़ जाता है। यह नियम कहलाता है-
(a) पास्कल का नियम
(b) बॉयल का नियम
(c) न्यूटन का नियम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— (a)
प्रश्न 58. पानी पर तैरती वस्तु के पदार्थ का घनत्व पानी के घनत्व से
(a) अधिक होता है
(b) कम होता है
(c) आधा होता है
(d) दुगुना होता है
उत्तर— (b)
प्रश्न 59. किसी वस्तु का भार निर्भर करता है –
(a) इसके आयतन पर
(b) इसके घनत्व पर
(c) गुरुत्वजनित त्वरण पर
(d) उपरोक्त सभी पर
उत्तर- (d)
प्रश्न 60. पृथ्वी की सतह के पास मुक्त पतन करती प्रत्येक वस्तु का त्वरण है –
(a) 1.9m/sec2
(b) 2.9 m/s2
(c) 9.8m /sec2
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)