कक्षा 8 विज्ञान 6. घर्षण के कारण | Gharshan Ke Karan Science Objective

यहाँ हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 8 के विज्ञान के वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍नों को पढ़ेंगे। जो परीक्षा और ज्ञान की दृष्टि से अति महत्‍वपूर्ण है। इससे आपके कन्‍सेप्‍ट क्लियर होंगे। Gharshan Ke Karan Science Objective. 

Gharshan Ke Karan Science Objective

6. घर्षण के कारण

प्रश्‍न 1. किसी गतिशील वस्‍तु की गति को मंद करने में जो बल लगता है, उसे कौन-सा बल कहा जाता है।
(a) गरूत्‍वाकर्षण बल
(b) घर्षण बल
(c) चुम्‍बकीय बल
(d) विद्युत बल

Ans –  (b) घर्षण बल

प्रश्‍न 2. घर्षण सम्‍पर्क के कितने पृष्‍ठों की प्रकृति पर निर्भर करता है।
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) पाँच

Ans –  (c) दो

प्रश्‍न 3. जब किसी वस्‍तु को विराम की स्थिति से गति में लाने का प्रयास किया जाता है, तो उसे स्थिति में लगनेवाले बल को क्‍या कहा जाता है।
(a) स्‍थैतिक गरूत्‍वाकर्षण
(b) स्‍थैतिक पेशीय
(c) स्‍थैतिक घर्षण
(d) स्‍थैतिक विद्युत

Ans –  (c) स्‍थैतिक घर्षण

प्रश्‍न 4. जब एक वस्‍तु दूसरी वस्‍तु पर गतिमान हो, तो उन दोनों सतहों के बीच लगनवाले घर्षण को क्‍या कहा जाता है।
(a) सर्पी गरूत्‍वाकर्षण
(b) सर्पी घर्षण
(c) सर्पी चुम्‍बकीय
(d) सर्पी विद्युत

Ans –  (b) सर्पी घर्षण

प्रश्‍न 5. सर्पी घर्षण किससे कम होता है।
(a) स्‍थैतिक गरूत्‍वाकर्षण से
(b) स्‍थैतिक पेशीय से
(c) स्‍थैतिक घर्षण से
(d) स्‍थैतिक विद्युत से

Ans –  (c) स्‍थैतिक घर्षण से

प्रश्‍न 6. किसके मान को घटाया या बढ़ाया जा सकता है।
(a) गरूत्‍वाकर्षण
(b) घर्षण
(c) चुम्‍बकीय
(d) विद्युत

Ans –  (b) घर्षण

प्रश्‍न 7. कौन-सा बल कभी भी गति बढ़ाने में काम नहीं आता है।
(a) गरूत्‍वाकर्षण बल
(b) पेशीय बल
(c) चुम्‍बकीय बल
(d) घर्षण बल

Ans –  (d) घर्षण बल

प्रश्‍न 8. पृथ्‍वी पर चलना किसके कारण हो पाता है।
(a) बल के कारण
(b) उतराव के कारण
(c) अभिक्रिया के कारण
(d) घर्षण के कारण

Ans –  (d) घर्षण के कारण

प्रश्‍न 9. तरल में गति करने वाली वस्‍तुओं को उचित आकृति प्रदान करके किस बल को कम किया जा सकता है।
(a) गरूत्‍वाकर्षण बल
(b) घर्षण बल
(c) चुम्‍बकीय बल
(d) विद्युत बल

Ans –  (b) घर्षण बल

प्रश्‍न 10. पूर्णत: समाप्‍त किसे नहीं किया जा सकता है।
(a) गरूत्‍वाकर्षण को
(b) घर्षण को
(c) चुम्‍बकीय को
(d) विद्युत को

Ans –  (b) घर्षण को

प्रश्‍न 11. घर्षण की अभाव में किसकी कल्‍पना नहीं किया जा सकता है।
(a) जानवर की
(b) मनुष्‍य की
(c) पेशीय की
(d) जीवन की

Ans –  (d) जीवन की

प्रश्‍न 12. गतिशील गेन्‍द की गति को मन्‍द कौन-सा बल करता है।
(a) घर्षण बल
(b) गुरूत्‍वाकर्षण बल
(c) चुम्‍बकीय बल
(d) विद्युत बल

Ans –  (a) घर्षण बल

प्रश्‍न 13. समतल सतह पर कौन-सा बल नहीं के बराबर होता है।
(a) गरूत्‍वाकर्षण बल
(b) पेशीय बल
(c) घर्षण बल
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (c) घर्षण बल

प्रश्‍न 14. गेन्‍द कच्‍ची सड़क पर कम दूरी तय करती है, क्‍योंकि कच्‍ची सड़क पर कौन-सा बल अधिक लगता है।
(a) गरूत्‍वाकर्षण बल
(b) घर्षण बल
(c) चुम्‍बकीय बल
(d) विद्युत बल

Ans –  (b) घर्षण बल

प्रश्‍न 15. घर्षण वह बल है, जो गति का क्‍या करता है।
(a) विरोध
(b) उत्‍पन्‍न
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (a) विरोध

प्रश्‍न 16. तरल घर्षण को क्‍या कहा जातो है।
(a) विरोध
(b) अधिक
(c) धारारेखीय
(d) कर्षण

Ans –  (d) कर्षण

Gharshan Ke Karan Science Objective

Class 9 Objective
1   Science – विज्ञान
2   Social Science – सामाजिक विज्ञान
3   Math – गणित
4   Hindi – हिन्‍दी
5   Sanskrit – संस्‍कृत
6   English – अंग्रेजी

Leave a Comment