Class 6 Science Ch 12 दूरी, मापन एवं गति MCQ – Duri Mapan Evam Gati objective

Chapter 12 दूरी, मापन एवं गति

1. इनमें से कौन एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान तक जाने का क्रिया है।

(a) रेलगाड़ी  

(b) बैलगाड़ी

(c) वायुयान

(d) इनमें से सभी

Ans – (d) 

2. इनमें से कौन-सा साधन प्राचीन काल में उपलब्‍ध नहीं था।

(a) रेलगाड़ी  

(b) बैलगाड़ी

(c) वायुयान

(d) इनमें से सभी

Ans – (c) 

3. प्राचीन काल में लम्‍बाई को मापने के लिए किसका उपयोग किया जाता था।

(a) गज का

(b) क्‍यूबिट का

(c) फुट का

(d) इंच का

Ans – (b)  

4. 3 फुट बराबर कितना होता है।

(a) 1 गज

(b) 1 फुट

(c) 22 सेंटीमीटर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (a) 

5. कुम्‍हार के चाक की गति, बिजली के पंखे की गति, चरखे की गति इत्‍यादि। ऐसी गति को क्‍या कहा जाता है।

(a) सरलरेखीय गति

(b) आपेक्षिक गति

(c) घूर्णी गति

(d) वृत्तीय गति

Ans – (c) 

6. किसका पद आ‍पेक्षिक है।

(a) विराम

(b) गति

(c) दोनों

(d) वक्र

Ans – (c) 

7. किसी कण द्वारा एक निश्चित पथ पर बार-बार बराबर समय के अंतराल पर दुहराए जानेवाली गति को कौन-सा गति कहा जाता है।

(a) सरलरेखीय गति

(b) आवर्त गति

(c) घूर्णी गति

(d) वृत्तीय गति

Ans – (b) 

8. नाचते हुए लट्टू की गति क्‍या होती है।

(a) आवर्त गति होती है

(b) घूर्णी गति होती है

(c) रेखीय गति भी होती है

(d) b और c

Ans – (d) 

9. मकान की छत से सीधे नीचे गिराए पत्‍थर की गति क्‍या होती है।

(a) सरलरेखीय गति

(b) आवर्त गति

(c) घूर्णी गति

(d) वृत्तीय गति

Ans – (a) 

10. घड़ी के पेंडुलम किस प्रकार की गति करता है?

(a) सरलरेखीय गति

(b) आवर्त गति

(c) घूर्णी गति

(d) वृत्तीय गति

Ans – (b) 

11. उड़ता हुआ पतंग किस प्रकार की गति करता है?

(a) सरलरेखीय गति

(b) आवर्त गति

(c) वक्ररेखीय

(d) वृत्तीय गति

Ans – (c) 

12. लम्‍बाई का SI मात्रक क्‍या होता है।

(a) मीटर

(b) मिलीमीटर

(c) सेंटीमीटर

(d) किलोमीटर

Ans – (a)

13. मापन मुख्‍य रूप से किसका एक प्रक्रिया है?

(a) गणना की

(b) तुलना करने की

(c) अंतर स्‍पष्‍ट करने की

(d) बदलने की

Ans – (b)  

14. किसी राशि के परिमाण के पूर्ण विवरण के लिए क्‍या आवश्‍यक है।

(a) मात्रक

(b) संख्‍यांक

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c) 

15. झूले पर झूलते बच्‍चे की गति क्‍या होती है।

(a) सरलरेखीय गति

(b) आवर्त गति

(c) वक्ररेखीय

(d) वृत्तीय गति

Ans – (b) 

Leave a Comment