Bihar Board class 9th Geography chapter 2 objective, Bhautik sanrachna evam uchawach mcq questions, Geography chapter 2 Bhautik sanrachna evam uchawach objective question answer, bihar board class 9 Geography chapter 2 question answer, Bhautik sanrachna evam uchawach class 9th mcq questions and answer, कृषि और खेतिहर समाज class 9 objective questions, Bhautik sanrachna evam uchawach class 10th mcq objective, Bhautik sanrachna evam uchawach mcq questions, Bhautik sanrachna evam uchawach mcq questions.
2. भौतिक स्वरूप : संरचना एवं उच्चावच
1. हिमाद्रि की औसत ऊँचाई कितनी है?
(A) 600 मीटर
(B) 6100 मीटर
(C) 2,500 मीटर
(D) 5,000 मीटर
उत्तर– (B)
2. लद्दाख पठार की ऊँचाई कितनी है?
(A) 4 किलोमीटर.
(B) 8 किलोमीटर
(C) 5 किलोमीटर
(D) 2 किलोमीटर
उत्तर- (A)
3. ‘गाडविन आस्टिन’ किस पर्वत श्रेणी में स्थित है?
(A) जस्कर
(B) काराकोरम
(C) लद्दाख
(D) महान हिमालय
उत्तर (B)
4. उत्तर-पूर्वी राज्यों में स्थित हिमालय को किस नाम से जाना जाता है?
(A) उत्तरांचल
(B) पूर्वांचल
(C) दक्षिणांचल
(D) पूर्वी हिमालय
उत्तर- (B)
5. भारतीय हिमालय की सर्वोच्च चोटी कौन हैं?
(A) नंगापर्वत
(B) एवरेस्ट
(C) नंदा देवी
(D) कंचनजंघा
उत्तर– (D)
6. नीलगिरि किसका अंग है?
(A) पूर्वी घाट
(B) पश्चिमी घाट
(C) विंध्याचल
(D) सतपुरा
उत्तर– (B)
7. कश्मीर घाटी किसके बीच स्थित है ?
(A) काराकोरप और महान हिमालय
(B) जास्कर और पीरपंजाल
(C) लघु हिमालय ओर बाह्य हिमालय
(D) विंध्याचल और सतपुरा
उत्तर– (B)
8. लक्षद्वीप कहाँ स्थित हैं?
(A) अरब सागर में
(B) बंगाल की खाड़ी में
(C) हिन्द महासागर में
(D) पाक का मुहाना में
उत्तर– (A)
9. श्रीलंका और भारत के बीच कौन द्वीप स्थित है?
(A) एलीफैंटा
(B) निकोबार
(C) रामेश्वरम्
(D) लक्ष्द्वीप
उत्तर– (C)
10. अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कितने द्वीप स्थित हैं?
(A) 19
(B) 27
(C) 204
(D) 223
उत्तर– (D)
11. लक्षद्वीप समूह में कितने द्वीप आबाद हैं?
(A) 10
(B) 19
(C) 27
(D) 300
उत्तर- (A)
12. किस पर्वत को सहयाद्रि कहा जाता है?
(A) पूर्वी घाट
(B) पश्चिमी घाट
(C) अरावली
(D) विंध्याचल
उत्तर– (B)
13. निम्नलिखित में से कौन-सी चोटी भारत में स्थित नहीं है?
(A) के 2
(B) कामेट
(C) माउण्ट एवरेस्ट
(D) नंदा देवी
उत्तर– (C)
14. बिहार के उत्तर-पश्चिम किनारे पर हिमालय की कौन-सी श्रेणी है?
(A) महान हिमालय
(B) शिवालिक
(C) मध्य हिमालय
(D) पूर्वी हिमालय
उत्तर- (B)
15. हिमालय के निर्माण में कौन-सा सिद्धांत सर्वमान्य है?
(A) महाद्वीपीय विस्थापन सिद्धान्त
(B) भूमंडलीय गतिशीलता सिद्धान्त
(C) प्लेट विवर्तनिक सिद्धान्त
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
16. सैडल चोटी की ऊँचाई है।
(A) 515 मी०
(B) 460 मी०
(C) 737 मी०
(D) 738 मी०
उत्तर- (C)
17. भारत का सबसे प्राचीन भूखण्ड है :
(A) प्रायद्वीपीय पठार
(B) विशाल मैदान
(C) उत्तर का पर्वतीय भाग
(D) तटीय भाग
उत्तर– (A)
18. निम्न हिमालय के ढालों पर पाए जाने वाले घास के मैदान को कश्मीर में क्या कहा जाता है?
(A) मर्ग
(B) वुग्याल
(C) पयार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– (A)
19. निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा सिक्किम राज्य में है?
(A) बुर्जिल
(B) नाथूला
(C) थागला
(D) बड़ा लाचाला
उत्तर– (B)
20. निम्नलिखित में कौन – सा भूखण्ड टेथिस नामक सागर के उत्तर में स्थित था?
(A) गोंडवाना लैंड
(B) लॉरेशिया
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– (B)
21. हिमालय की सबसे बाहरी श्रृंखला को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?
(A) पूर्वांचल
(B) हिमाद्रि
(C) शिवालिक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
22. निम्नलिखित में से संसार का सर्वोच्च शिखर कौन-सा है?
(A) कंचनजंगा
(B) नंदा देवी
(C) नामचा बरुआ
(D) माउंट एवरेस्ट
उत्तर– (D)
23. सतलज तथा काली नदी के बीच स्थित हिमालय पर्वत श्रेणीको किस नाम से जाना जाता है?
(A) कुमाँऊ हिमालय
(B) नेपाल हिमालय
(C) असम हिमालय
(D) पूर्वांचल
उत्तर– (A)
24. भारत का प्रायद्वीपीय पठारी भाग निम्नलिखित में किसका हिस्सा रहा है?
(A) अंगारालैंड
(B) गोंडवाना सिस्टम
(C) गोंडवाना भूमि
(D) शील्ड
उत्तर- (C)
25. अल्पाइन संरचना का निर्माण किस प्रकार की चट्टानों से हुआ है?
(A) रूपांतरित
(B) आग्नेय
(C) परिवर्तित
(D) परतदार
उत्तर– (D)
26. दक्षिणी पठार पर किस प्रकार के चट्टान पाये जाते हैं?
(A) आग्नेय
(B) रवादार आग्नेय
(C) परतदार
(D) रूपांतरित रवादार
उत्तर– (D)
27. मध्यवर्ती मैदानी भाग की अधिकतम ऊँचाई क्या है?
(A) 1,800 मीटर
(B) 3,800 मीटर
(C) 110 मीटर
(D) 1,250 मीटर
उत्तर– (D)
28. हिमालय की लंबाई कितनी है?
(A) 250 किलोमीटर
(B) 2,500 किलोमीटर
(C) 500 किलोमीटर
(D) 1,710 किलोमीटर
उत्तर– (B)
29. एवरेस्ट की ऊँचाई क्या है ?
(A) 9848 मीटर
(B) 848 मीटर
(C) 8848 मीटर
(D) 880 मीटर
उत्तर- (C)
30. हिमाचल हिमालय को और किस नाम से जाना जाता है?
(A) उच्च हिमालय
(B) निम्न हिमालय
(C) मध्य हिमालय
(D) हिमाद्रि
उत्तर- (C)
31. दक्षिण भारत की सर्वोच्च चोटी का क्या नाम है?
(A) नीलगिरि
(B) के2
(C) महेंद्रगिरि
(D) अन्नामुदी
उत्तर- (D)
32. नीलगिरि की सबसे ऊँची चोटी है।.
(A) दोदाबेटा
(B) ऊटी
(C) महेंद्रगिरि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– (A)
33. गुजरात से गोवा तक का तटीय मैदान कहलाता है
(A) मालाबार तट
(B) कन्नड़ तट
(C) कोंकण तट
(D) कोरोमंडल तट
उत्तर– (C)
34. बिहार में हिमालय की कौन श्रेणी पाई जाती है?
(A) शिवालिंक
(B) उत्तरांचल
(C) पूर्वांचल
(D) मध्य हिमालय
उत्तर– (A)
35. भारत के क्षेत्रफल में पठारी क्षेत्र का हिस्सा कितना है?
(A) 11%
(B) 28%
(C) 18%
(D) 43%
उत्तर- (B)
36. राजनीतिक दृष्टि से भारत के उत्तरी मैदान का विस्तार निम्नलिखित में से किन राज्यों पर है?
(A) राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश
(B) पंजाब, दिल्ली, कर्नाटक
(C) उत्तरी बिहार, बंगाल, असम
(D) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड
उत्तर- (C)
37. पश्चिमी घाट का सर्वोच्च शिखर है
(A) अनाईमुडी
(B) डोडाबेटा
(C) पालकोण्डा
(D) नल्लामाला
उत्तर- (A)
38. पूर्वी घाट का सर्वोच्च शिखर है
(A) अनाईमुडी
(B) महेंद्रगिरि
(C) कंचनजंगा
(D) खासी
उत्तर- (B)
39. गोवा के दक्षिण में स्थित पश्चिम तटीय पट्टी
(A) कोरोमंडल
(B) कन्नड़
(C) कोंकण
(D) उत्तरी सरकार
उत्तर- (C)
40. एक स्थलीय भाग जो तीन ओर समुद्र से घिरा हो—
(A) तट
(B) प्रायद्वीप
(C) द्वीप
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– (B)
41. भारत के पूर्वी भाग में म्यांमार की सीमा का निर्धारण करने वाले पर्वतों का संयुक्त नाम है :
(A) हिमालय
(B) पूर्वांचल
(C) उत्तरांचल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– (B)
42. ‘करेवा’ भू-आकृति कहाँ पाई जाती है?
(A) कश्मीर हिमालय
(B) पूर्वी हिमालय
(C) उत्तरी-पूर्वी हिमालय
(D) हिमालय – उत्तरांचल हिमालय
उत्तर- (A)
43. निम्नलिखित में से किस राज्य में ‘लोकताक’ झील स्थित है?
(A) राजस्थान
(B) उत्तरांचल
(C) केरल
(D) मणिपुर
उत्तर- (D)
44. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह को कौन-सा जल क्षेत्र अलग करता है?
(A) 11° चैनल
(B) 10° चैनल
(C) अंडमान सागर
(D) मन्नार की खाड़ी
उत्तर- (B)
45. डोडाबेटा चोटी निम्नलिखित में से कौन-सी पहाड़ी श्रृंखला में स्थित है?
(A) कार्डमिम
(B) नल्लामाला
(C) अनामलाई
(D) नीलगिरि
उत्तर- (D)
46. ऊटी क्या हैं?
(A) राजस्थान का एक पशु
(B) दक्षिण भारत का
(C) उत्तराखंड की एक नदी
(D) केरल का मैदान
47. प्रायद्वीपीय पठार की औसत ऊँचाई है
(A) 1,200-600 मीटर
(B) 4,000 – 9,000 मीटर
(C) 400-900 मीटर
(D) 500-1,000 मीटर
उत्तर- (C)
48. गुरु शिखर सर्वोच्च चोटी है :
(A) माउण्ट आबू
(B) पश्चिमी घाट
(C) पूर्वी घाट
(D) दक्कन
उत्तर- (A)
49. दक्कन पठारी क्षेत्र में किस चट्टान की प्रधानता मिलती है?
(A) बेसाल्ट
(B) ग्रेनाइट
(C) चूनापत्थर
(D) सेल
उत्तर- (A)
50. पटाकाई ब्रूम, नागा हिल तथा लुशाई हिल किस पर्वत की श्रेणियाँ या हिस्सा है?
(A) विंध्याचल
(B) पूर्वांचल
(C) पूर्वी घाट
(D) सतपुरा
उत्तर- (B)
51. इनमें से कौन हिमालय की सर्वाच्च श्रेणी है?
(A) हिमालय
(B) हिमाद्रि
(C) शिवालिक
(D) सह्याद्रि
उत्तर- (B)
52. इनमें से कौन हिमालय के उत्तर में स्थित है?
(A) हिंदूकुश
(B) पटकाई ब्रुम
(C) काराकोरम
(D) अरावली
उत्तर- (C)
53. निम्नलिखित में कौन-सी चोटी भारत में स्थित नहीं है?
(A) के2
(B) नंदादेवी
(C) डोडाबेट्टा
(D) माउंट एवरेस्ट
उत्तर- (D)
54. महेंद्रगिरि किस राज्य में स्थित है?
(A) झारखंड में
(B) उड़ीसा में
(C) आंध्र प्रदेश में
(D) कर्नाटक में
उत्तर- (B)
55. इनमें कौन केरल को तमिलनाडु से मिलाता है ?
(A) थालघाट
(B) भोरघाट
(C) पालघाट
(D) शिपकी-ला
उत्तर- (C)
56. किस पहाड़ी पर लावा निक्षेप गिलता है?
(A) राजमहल
(B) अरावली
(C) नीलगिरि
(D) लुशाई
उत्तर- (A)
57. अरावली और विंध्यांचल के बीच कौन पठार स्थित है?
(A) कर्नाटक
(B) छोटानागपुर
(C) मालवा
(D) बंधेलखंड
उत्तर- (C)
1 | Science – विज्ञान |
2 | Social Science – सामाजिक विज्ञान |
3 | Math – गणित |
4 | Hindi – हिन्दी |
5 | Sanskrit – संस्कृत |
6 | English – अंग्रेजी |