वस्तुनिष्ठ प्रश्न
प्रश्न 1. दर्दमंद और वचितों की हिफाजत का संकल्प किस शीर्षक कविता में किया गया है?
(A) कर्मवीर (B) सुदामा चरित
(C) बच्चे की दुआ (D) पीपल
प्रश्न 2. ‘जिन्दगी हो मेरी परवाने की सूरत या रव’ पंक्ति किस कविता से है?
(A) ‘बच्चे की दुआ’ से (B) ‘कबीर के पद’ से
(C) ‘खुशबू रचते हैं हाथ’ से (D) ‘झाँसी की रानी’ से
प्रश्न 3. ‘बच्चे की दुआ’ प्रार्थना गीत में बच्चा ईश्वर से क्या प्रार्थना करता है?
(A) उसके जीवन सुख में बीते
(B) उसके जीवन में अंधेरा हो
(C) उसके जीवन में काफी दौलत हो
(D) उसका जीवन प्रभु भजन तथा लोकोपकार में व्यतीत हो
प्रश्न 4. ‘लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी’– किस पाठ की पंक्ति है?
(A) कर्मवीर (B) बच्चे की दुआ
(C) सुदामा चरित (D) तू जिन्दा है तो……..
प्रश्न 5. कवि अल्लाह से किस चीज से बचाने की दुआ करता है?
(A) भलाई से (B) अच्छाई से
(C) बुराई से (D) सच्चाई से
प्रश्न 6. ‘जइफ’ का अर्थ होता है—
(A) जवान (B) जुल्फों वाले
(C) वृद्ध (D) बालक
प्रश्न 7. ‘ बच्चे की दुआ– शीर्षक कविता के रचनाकार हैं–
(A) अमीर खुसरो (B) रसखान
(C) मो. इकबाल (D) मो. परवेज
प्रश्न 8. मो. इकबाल अपने दम पर किसका अंधेरा दूर करना चाहते हैं?
(A) घर का (B) मुहल्ले का
(C) देश का (D) दुनिया का
प्रश्न 9. ‘नेक’ का अर्थ है–
(A) अच्छा (B) बुरा
(C) व्यवहार (D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 10. ‘बच्चे की दुआ’ एक–
(A) निबंध है (B) महाकाव्य है
(C) छंदमुक्त कविता है (D) प्रार्थना गीत है
प्रश्न 11. ‘दूर दुनिया का मेरे दम से अंधेरा हो जाए’ – यह पंक्ति किस कविता की है?
(A) बच्चे की दुआ (B) तू जिन्दा है तो…….
(C) कर्मवीर (D) बिहारी के दोहे
प्रश्न 12. ‘बच्चे की दुआ’ शीर्षक कविता में बच्चे कैसी राह पर चलने की दुआ माँग रहे हैं?
(A) नेक राह पर (B) कठिन राह पर
(C) छोटी राह पर (D) मुश्किल राह पर
प्रश्न 13. “हो मेरे दम से यूँ ही मेरे वतन की जीनत जिस तरह से फूल से होती है चमन की जीनत”– यह पंक्ति किस शीर्षक कविता की है?
(A) कर्मवीर (B) बच्चे की दुआ
(C) सुदामा चरित (D) खुशबू रचते हैं हाथ
1. C | 2. A | 3. A | 4. B | 5. C |
6. C | 7. C | 8. D | 9. A | 10. B |
11. C | 12. A | 13. B |