2. क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं ?
प्रश्न 1. निम्नलिखित में कौन ‘शुद्ध पदार्थ’ है ?
(a) दूध
(b) रक्त
(c) जल
(d) मिश्रधातु
उत्तर- (c)
प्रश्न 2. निम्नलिखित में कौन ‘अशुद्ध पदार्थ’ है ?
(a) सोडियम
(b) वायु
(c) हाइड्रोजन
(d) अमोनिया
उत्तर– (b)
प्रश्न 3. निम्नलिखित में कौन विलयन है ?
(a) साबुन विलयन
(b) लवण विलयन
(c) चॉक जल मिश्रण
(d) स्टार्च विलयन
उत्तर– (b)
प्रश्न 4. निम्नलिखित में कौन निलंबन है ?
(a) चीनी विलयन
(b) सोडा जल
(c) मटमैला जल
(d) साबुन जल
उत्तर– (c)
प्रश्न 5. निम्नलिखित में कौन कोलॉइड है ?
(a) चीनी का शर्बत
(b) पीतल
(c) ताँबा
(d) गोंद
उत्तर- (d)
प्रश्न 6. निम्नलिखित में कौन तत्त्व है ?
(a) हवा
(b) ऑक्सीजन
(c) पानी
(d) लवण
उत्तर- (b)
प्रश्न 7. निम्नलिखित में कौन यौगिक है ?
(a) वायु
(b) ऑक्सीजन
(c) ताँबा
(d) नमक
उत्तर- (d)
प्रश्न 8. निम्नलिखित में अघातु कौन है ?
(a) जर्मेनियम
(b) सेलेनियम
(c) आयोडीन
(d) टाइटेनियम
उत्तर– (c)
प्रश्न 9. तत्त्व के सूक्ष्मतम कण को क्या कहते हैं ?
(a) अणु
(b) परमाणु
(c) यौगिक
(d) आयन
उत्तर– (b)
प्रश्न 10. एक से अधिक तत्त्वों के संयोग से क्या बनता है ?
(a) यौगिक
(b) मिश्रण
(c) निलंबन
(d) विलयन
उत्तर– (a)
प्रश्न 11. निम्नलिखित में कौन तत्त्व नहीं है ?
(a) धातु
(b) अधातु
(c) उपधातु
(d) कोलॉइडल
उत्तर– (d)
प्रश्न 12. निम्नलिखित में कौन शुद्ध पदार्थ नहीं है ?
(a) सोडियम
(b) स्रावित जल
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) गंगा जल
उत्तर– (d)
प्रश्न 13. निम्नलिखित में शुद्ध पदार्थ कौन है ?
(a) स्रावित जल
(b) गंगा जल
(c) समुद्र जल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– (a)
प्रश्न 14. यौगिक में तत्त्वों का अनुपात :
(a) निश्चित होता है
(b) अनिश्चित होता है
(c) परिवर्तनशील होता है
(d) इनमें सभी
उत्तर– (a)
प्रश्न 15. परिक्षिप्त प्रावस्था एवं परिक्षेपण माध्यम से मिलकर बने विलयन को कहा जाता है :
(a) संतृप्त विलयन
(b) असंतृप्त विलयन
(c) अतिसंतृप्त विलयन
(d) कोलाइडल विलयन
उत्तर– (d)
प्रश्न 16. नमक तथा अमोनियम क्लोराइड के मिश्रण को पृथक् किया जाता है:
(a) उर्ध्वपातन द्वारा
(b) सरल आसवन द्वारा
(c) प्रभाजी आसवन द्वारा
(d) क्रिस्टलीकरण द्वारा
उत्तर– (a)
प्रश्न 17. दूध से क्रीम को पृथक् करने के लिए जिस विधि का उपयोग किया जाता है, वह है :
(a) प्रभाजी आसवन
(b) क्रिस्टलीकरण
(c) अपकेन्द्रीकरण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– (c)
प्रश्न 18. रंग वाले घटक (डाई) को नीले अथवा काले रंग की स्याही से पृथक् किया जाता है :
(a) क्रोमैटोग्राफी विधि द्वारा
(b) क्रिस्टलीकरण द्वारा
(c) प्रभाजी आसवन द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– (a)
प्रश्न 19. दो अघुलनशील द्रवों के मिश्रण को पृथक् किया जाता है :
(a) पृथक्कारी कीप द्वारा
(b) प्रभाजी आसवन द्वारा
(c) सरल आसवन द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– (a)
प्रश्न 20. काली स्याही में उपस्थित डाई को पृथक् किया जाता है
(a) क्रिस्टलीकरण द्वारा
(b) उर्ध्वपातन द्वारा
(c) क्रोमैटोग्राफी विधि द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– (c)
प्रश्न 21. दो घुलनशील द्रवों के मिश्रण को पृथक् किया जाता है :
(a) सरल आसवन द्वारा
(b) क्रिस्टलीकरण द्वारा
(c) क्रोमैटोग्राफी विधि द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– (a)
प्रश्न 22. निम्न में कौन शुद्ध पदार्थ है ?
(a) आयोडाइज्ड नमक
(b) ग्लूकोज
(c) शुद्ध घी
(d) शुद्ध दूध
उत्तर– (b)
प्रश्न 22. वैसे पदार्थ को शुद्ध पदार्थ कहते हैं जिसमें :
(a) मिलावट नहीं हो
(b) अशुद्धि नहीं हो
(c) सभी कण समान हो
(d) इनमें सभी
उत्तर- (c)
प्रश्न 23. विभिन्न प्रकार कणों से निर्मित पदार्थ को क्या कहते हैं ?
(a) तत्त्व
(b) यौगिक
(c) मिश्रण
(d) द्रव्य
उत्तर– (c)
प्रश्न 24. निम्न में कौन मिश्रण नहीं है ?
(a) कोलॉइड
(b) विलयन
(c) मिश्रधातु
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर- (d)
प्रश्न 25. निम्न में यौगिक को चुनें
(a) जल
(b) पीतल
(c) लोहा
(d) क्लोरीन गैस
उत्तर– (a)
प्रश्न 26. दो या दो से अधिक तत्त्वों के संयोग से क्या निर्मित होता है ?
(a) यौगिक
(b) मिश्रण
(c) कोलॉइडी
(d) निलंबन
उत्तर– (a)
प्रश्न 27. मिश्रण दो प्रकार के होते हैं । सही युग्म को चुनें :
(a) समांग और असमांग
(b) सरल और जटिल
(c) ठोस और द्रव
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– (a)
प्रश्न 28. सही कथन को चुनें :
(a) समांग मिश्रण में एक ही प्रावस्था (phase) होती है, जैसे-कोलॉइड
(b) विसमांग मिश्रण में दो प्रावस्थाएँ होती हैं, जैसे- निलम्बन
(c) समांग मिश्रण केवल तत्त्वों से निर्मित होती है
(d) विसमांग मिश्रण यौगिकों से निर्मित होते हैं
उत्तर– (b)
प्रश्न 29. तत्त्व :
(a) सरलतम पदार्थ है
(b) समान परमाणुओं से निर्मित होते हैं
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों सही हैं
(d) ‘a’ और ‘b’ दोनों गलत हैं
उत्तर- (c)
प्रश्न 30. निम्नलिखित में तत्त्व कौन है ?
(a) नमक
(b) हवा
(c) सोना
(d) चीनी
उत्तर- (c)
प्रश्न 31. दो या दो से अधिक घुलनशील द्रवों जिनके क्वथनांक का अन्तर 25 K से कम होता है, के मिश्रण को पृथक् किया जाता है :
(a) सरल आसवन द्वारा
(b) प्रभाजी आसवन द्वारा
(c) उर्ध्वपातन द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– (b)
प्रश्न 32. वायु के घटक गैसों को पृथक् करने के लिए द्रवित वायु का क्या करते हैं ?
(a) प्रभाजी आसवन
(b) आसवन
(c) भाप आसवन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– (a)
प्रश्न 33. निम्नलिखित में कोलॉइड कौन है ?
(a) चोकर का विलयन
(b) नमक का विलयन
(c) हवा
(d) बादल
उत्तर– (d)
प्रश्न 37. निम्नलिखित में कौन ऊर्ध्वपातित नहीं हो सकता ?
(a) नौसादर
(b) आयोडीन
(c) गंधक
(d) कपूर
उत्तर– (c)
प्रश्न 38. निम्नलिखित में कौन भौतिक परिवर्तन है ?
(a) पेड़ काटना
(b) लकड़ी जलाना
(c) लोहे में जंग लगना
(d) नमक को जल में घोलना
उत्तर– (d)
प्रश्न 39. द्रव धातु और द्रव अधातु के युग्म को चुनें :
(a) पारा, सल्फर
(b) लिथियम, क्लोरीन
(c) पारा, ब्रोमीन
(d) सेलेनियम, ब्रोमीन
उत्तर- (c)
प्रश्न 40. निम्नलिखित में कौन विद्युत का सुचालक अधातु है ?
(a) ताँबा
(b) एलुमिनियम
(c) ग्रेफाइट
(d) आयोडीन
उत्तर– (c)
प्रश्न 41. निम्नलिखित में कौन उपधातु है ?
(a) कॉपर
(b) आयरन
(c) सिल्वर
(d) जर्मेनियम
उत्तर- (d)
प्रश्न 42. कोलॉइड के संदर्भ में निम्न में कौन सही नहीं है ?
(a) विषमांग मिश्रण
(b) कण छानने से पृथक नहीं होते
(c) प्रकाश प्रकीर्णन करते हैं
(d) कण नंगी आँखों से देखे जा सकते
उत्तर- (d)
प्रश्न 43. कोलाइडी विलयन के कणों का आकार होता है :
(a) सामान्य विलयन के कणों के बराबर
(b) सामान्य विलयन के कणों के छोटा
(c) सामान्य विलयन के कणों से बड़ा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (c)
प्रश्न 44. बालू और नौसादर के मिश्रण को किस विधि से पृथक् किया जाता है ?
(a) स्रवण
(b) रवाकरण
(c) ऊर्ध्वपातन
(d) अपकेंद्रण
उत्तर– (c)
प्रश्न 45. निम्न में कौन जल के साथ कोलाइडी विलयन बनाता है ?
(a) नमक
(b) गोंद
(c) तूतिया
(d) खड़िया
उत्तर– (b)
प्रश्न 46. इनमें से कौन उपधातु है ?
(a) सोना
(b) चाँदी
(c) सोडियम
(d) जर्मेनियम
उत्तर– (d)
प्रश्न 47. जब दो या दो से अधिक तत्व निश्चित मात्रा में आपस में मिलते हैं तो बनता है :
(a) मिश्रण
(b) उपधातु
(c) यौगिक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– (c)
प्रश्न 48. निम्न में से किसमें परिक्षेपित अवस्था द्रव और परिक्षेपण माध्यम ठोस है ?
(a) सॉल
(b) जेल
(c) इमल्सन
(d) एरोसॉल
उत्तर– (b)
प्रश्न 49. परिक्षेपण माध्यम और परिक्षेपित अवस्था, दोनों द्रव हो तो कोलाइड को क्या कहते हैं ?
(a) इमल्सन
(b) एरोसॉल
(c) सॉल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– (a)
प्रश्न 50. तापक्रम बढ़ाने पर किसी द्रव में गैसीय पदार्थ की विलेयता :
(a) बढ़ जाती है
(b) घट जाती है
(c) अपरिवर्तित रहती है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– (b)
प्रश्न 51. साधारण नमक को जलीय विलयन से किस विधि द्वारा पृथक् करेंगे ?
(a) रवाकरण
(b) स्रवण
(c) वाष्पीकरण
(d) इनमें सभी
उत्तर– (a)
प्रश्न 52. बादल एक :
(a) गैसीय विलयन है
(b) निलंबन हैं
(c) कोलाइड है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– (c)
प्रश्न 53. शुद्ध सोना मुलायम होता है । उसे दृढ़ बनाने के लिए थोड़ी मात्रा में कौन धातु मिलाते हैं ?
(a) ताँबा
(b) लोहा
(c) सोडियम
(d) पारा
उत्तर-(a)
प्रश्न 54. निम्नलिखित में कौन रासायनिक परिवर्तन नहीं है ?
(a) दूध का जमना
(b) दही का बहुत खट्टा हो जाना
(c) दूध से मक्खन बनाना
(d) दूध से पनीर बनाना
उत्तर– (c)
प्रश्न 55. निम्नलिखित में कौन विलयन नहीं है ?
(a) वायु
(b) पीतल
(c) ताँबा
(d) शरबत
उत्तर- (c)
प्रश्न 56. चॉक को पीस कर जल में घोलने पर क्या बनता है ?
(a) समांग विलयन
(b) निलंबन
(c) कोलॉइडी विलयन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b)
प्रश्न 57. निम्नलिखित में कौन मिश्रण है ?
(a) चाँदी
(b) हाइड्रोजन
(c) जल
(d) वायु
उत्तर-(d)
प्रश्न 58. शोरे की जल में विलेयता 20°c पर 31.5 है। इस ताप पर 10 ग्राम जल में कितना शोस घुलाया जाए कि विलयन संतृप्त बन जाए ?
(a) 0.315 g
(b) 3.15 g
(c) 31.5 g
(d) 315 g
उत्तर – (b)
प्रश्न 59. निम्नलिखित में कौन समांगी मिश्रण है ?
(a) सोडा जल
(b) वायु
(c) सिरका
(d) लकड़ी
उत्तर- (a)
प्रश्न 60. निम्नलिखित मिश्रणों में से विलयन की पहचान करें :
(a) मिट्टी
(b) समुद्री-जल
(c) कोयला
(d) वायु
उत्तर– (b)
प्रश्न 61. सामान्य तापक्रम पर गैसीय अवस्था में उपलब्ध तत्वों की संख्या कितनी है ?
(a) 5
(b) 10
(c) 6
(d) 11
उत्तर– (d)
प्रश्न 62. निम्न में चमकीली अधातु को चुनें :
(a) सल्फर
(b) फॉस्फोरस
(c) आयोडीन
(d) नाइट्रोजन
उत्तर– (c)
प्रश्न 63. जल हाइड्रोजन और ऑक्सजीन के संयोग से बनता है किन्तु जल के गुण होते हैं :
(a) हाइड्रोजन गैस जैसे
(b) ऑक्सीजन गैस जैसे
(c) हाइड्रोजन और ऑक्सीजन दोनों जैसे
(d) हाइड्रोजन और ऑक्सीजन से बिलकुल भिन्न
उत्तर- (d)
प्रश्न 64. निम्नलिखित में उपधातु को चुनें :
(a) कार्बन
(b) कॉपर
(c) जर्मेनियम
(d) पारा
उत्तर- (c)
प्रश्न 65. निम्न में कौन मिश्रण नहीं है ?
(a) हवा
(b) समुद्र जल
(c) दूध
(d) चाँदी
उत्तर– (d)
प्रश्न 66. निम्न में मिश्रधातु कौन है ?
(a) कॉपर
(b) लोहा
(c) पीतल
(d) ताँबा
उत्तर– (c)
प्रश्न 67. निम्न में कौन सही नहीं है ?
(a) तत्त्व समान कणों से निर्मित होते हैं, यौगिक भिन्न-भिन्न कणों से
निर्मित होते हैं
(b) यौगिकों के गुण उनके अवयवी तत्त्वों के गुणों से भिन्न होते हैं
(c) तत्त्व सरल पदार्थों में विभाजित नहीं हो सकते, यौगिक सरल
पदार्थों में विभाजित होते हैं
(d) गर्म करने पर यौगिक अपने तत्त्वों में विघटित हो जाते हैं
उत्तर– (d)
प्रश्न 68. निम्न में कौन मिश्रण नहीं है ?
(a) बारूद
(b) चीनी
(c) नमक का विलयन
(d) कोलॉइड
उत्तर– (b)
प्रश्न 69. निम्न में कौन यौगिक है ?
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) हवा
उत्तर- (c)
प्रश्न 70. निम्न में द्रव धातु को चुनें :
(a) ब्रोमीन
(b) पारा
(c) लोहा
(d) सोडियम
उत्तर– (b)
प्रश्न 71. निम्न अधातुओं में कौन रंगीन नहीं है ?
(a) सल्फर
(b) स्वेत फॉस्फोरस
(c) कार्बन
(d) ब्रोमीन
उत्तर- (b)
प्रश्न 72. एक या एक से अधिक शुद्ध तत्वों या यौगिकों से मिलकर बनने वाले पदार्थ को कहा जाता है :
(a) मिश्रण
(b) यौगिक
(c) तत्त्व
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– (a)
प्रश्न 73. विलयन का वह घटक जिसकी मात्रा अधिक होती है वह कहलाता है :
(a) विलेय
(b) विलायक
(c) संतृप्त विलयन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– (b)
प्रश्न 74. विलयन का वह घटक जो कि विलायक में घुला होता है, कहलाता है :
(a) असंतृप्त विलयन
(b) विलायक
(c) विलेय
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– (c)
प्रश्न 75. विलयन है :
(a) समांगी मिश्रण
(b) विषमांगी मिश्रण
(c) यौगिक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– (a)
प्रश्न 75. वह विलयन के 320 विलायक में 40g साधारण नमक विलेय है । विलयन की सान्द्रता होगी :
(a) 5%
(b) 11.1%
(c) 1.11%
(d) 21%
उत्तर– (b)
प्रश्न 77. एक विषमांगी मिश्रण, जिसमें विलेय कण घुलते नहीं हैं बल्कि माध्यम की समाष्टि में निलंबित रहते हैं, कहलाते हैं :
(a) निलंबन
(b) कोलाइड
(c) सत्य विलयन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– (a)
प्रश्न 78. जब एक घने जंगल के आच्छादन से सूर्य की किरण गुजरती है तो हम क्या अवलोकन करते हैं ?
(a) कॉम्पटन प्रभाव
(b) टिंडल प्रभाव
(c) फोटो इलेक्ट्रिक प्रभाव
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– (b)
प्रश्न 79. निम्नलिखित में कौन टिंडल प्रभाव का प्रदर्शन करता है ?
(a) नमक का विलयन
(b) दूध
(c) सोडियम कोर्बोनेट का विलयन
(d) स्टार्च का विलयन
उत्तर– (d)
प्रश्न 80. निम्नलिखित मिश्रणों में कौन विलयन है ?
(a) मिट्टी
(b) समुद्र का जल
(c) वायु
(d) सोडावाटर
उत्तर– (d)
प्रश्न 81. निम्नलिखित में कौन भौतिक परिवर्तन है ?
(a) लोहे में जंग लगना
(b) मोमबत्ती का जलना
(c) जल का जमना
(d) कोयले का जलना
उत्तर- (c)
प्रश्न 82. निम्नलिखित में कौन रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण है ?
(a) जल का उबलना
(b) लोहे का पिघलना
(c) जलवाष्प का संघनन
(d) कोयले का जलना
उत्तर- (d)
प्रश्न 83. खड़िया है :
(a) मिश्रण
(b) तत्त्व
(c) यौगिक
(d) उपधातु
उत्तर- (c)
प्रश्न 84. रेत के सूक्ष्म कणों का जल में मिश्रण निम्नलिखित में किसका उदाहरण है ?
(a) विलयन
(c) निलंबन
(b) कोलॉइड
(d) संतृप्त विलयन
उत्तर- (c)
प्रश्न 85. कोलॉइडी विलयन में कणों का टेढ़े-मेढ़े मार्गों से गमन करना, कहलाती है :
(a) टिडल प्रभाव
(b) ब्राऊनी गति
(c) पेल्टियर प्रभाव
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– (b)
प्रश्न 86. निम्न में कौन रासायनिक परिवर्तन है ?
(a) लोहे में जंग लगना
(b) बर्फ का पिघलना
(c) पानी का उबलना
(d) सोने का गहना बनाना
उत्तर– (a)
प्रश्न 87. निम्न में कौन भौतिक परिवर्तन नहीं है ?
(a) मोमबत्ती का जलना
(b) लोहे का पिघलना
(c) लकड़ी को काटना
(d) पानी का उबलना
उत्तर– (a)
प्रश्न 88. निम्न में कौन रासायनिक परिवर्तन है ?
(a) दूध का जमना
(b) पानी का जमना
(c) नमक का घुलना
(d) पानी का उबलना
उत्तर– (a)
प्रश्न 89. कोलॉइडी विलयन के संदर्भ मे निम्न में कौन सही नहीं है ?
(a) समांग होता है
(b) स्थाई होता है
(c) टिंडल प्रभाव दर्शाता है
(d) ब्राउनी गति दर्शाता है
उत्तर– (a)
प्रश्न 90. निम्नलिखित में कौन तत्त्व है ?
(a) पीतल
(b) स्टेनलेस स्टील
(c) आर्सेनिक
(d) सिलिका
उत्तर- (c)
प्रश्न 91. निम्नलिखित में कौन तत्त्व नहीं है ?
(a) ऑक्सीजन
(b) ब्रोमीन
(c) कागज
(d) जस्ता
उत्तर- (c)
प्रश्न 92. निम्नलिखित में कौन यौगिक है ?
(a) स्टील
(b) पीतल
(c) आयोडीन
(d) संगमरमर
उत्तर– (d)
प्रश्न 93. निम्नलिखित में कौन धातु है ?
(a) ऐण्टिमनी
(b) ग्रेफाइट
(c) आयरन
(d) आर्गन
उत्तर– (c)
प्रश्न 94. निम्नलिखित में कौन मिश्रण है ?
(a) बारूद
(b) चूना-पत्थर
(c) कार्बन-डाइऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन
उत्तर– (a)
प्रश्न 95. निम्नलिखित में कौन ठोस – द्रव मिश्रण का प्रतिनिधित्व करता है ?
(a) चीनी और बालू का मिश्रण
(b) वायु
(c) मिट्टी के कणों के मध्य स्थित वायु
(d) नमक का जल में विलयन
उत्तर– (d)
प्रश्न 96. कपूर और नमक के मिश्रण को किस विधि से पृथक् करेंगे ?
(a) ऊर्ध्वपातन
(b) अपकेंद्रण
(c) रवाकरण
(d) स्रवण
उत्तर– (a)
प्रश्न 97. निम्न में से किसमें भौतिक और रासायनिक परिवर्तन दोनों होते हैं ?
(a) जल का उबलना
(b) नमक का घोल बनाना
(c) दहन
(d) झिलमिलाती लौ के साथ मोमबत्ती का जलना
उत्तर– (d)
प्रश्न 98. निम्न में कौन-सी धातु हथेली की गर्मी से ही पिघल जाती है ?
(a) बोरॉन
(b) एलुमिनियम
(c) गैलियम
(d) थैलियम
उत्तर-(c)
प्रश्न 99. निम्न में कौन टिंडल प्रभाव दर्शाता है ?
(a) नमक का घोल
(b) स्टार्च का घोल
(c) तूतिया का घोल
(d) पारा
उत्तर– (b)
प्रश्न 100. निम्न में तत्त्व कौन है ?
(a) सिलिकन
(b) मिट्टी
(c) चीनी का घोल
(d) चूना पत्थर
उत्तर- (a)
प्रश्न 101. निम्न में कौन रासायनिक परिवर्तन नहीं है ?
(a) लोहे में जंग लगना
(b) भोजन का पचना
(c) लोहे की छीलन और बालू का मिश्रण बनाना
(d) पौधे का विकास
उत्तर– (d)
प्रश्न 102. निम्न में कौन कोलॉइडी नहीं है ?
(a) स्याही
(b) धुआँ
(c) दूध
(d) नदी का जल
उत्तर– (c)
प्रश्न 103. निम्नलिखित में कौन निलंबन है ?
(a) गोंद का जलीय विलयन
(b) खड़िया का जलीय घोल
(c) मक्खन
(d) बादल
उत्तर– (b)
प्रश्न 104. निम्न में कौन शुद्ध पदार्थ नहीं है ?
(a) बर्फ
(b) दूध
(c) लोहा
(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
उत्तर- (b)
प्रश्न 105. निम्न में कौन विलयन नहीं है ?
(a) समुद्र जल
(b) हवा
(c) कोयला
(d) सोडावाटर
उत्तर- (c)
प्रश्न 106. निम्न में विषमांग मिश्रण कौन है ?
(a) वास्तविक विलयन
(b) कोलाइडी विलयन
(c) मिश्रधातु
(d) इनमें सभी
उत्तर– (b)
प्रश्न 107. निम्न में कौन शुद्ध पदार्थ है ?
(a) मिट्टी
(b) जल
(c) आग
(d) हवा
उत्तर– (b)
प्रश्न 108. निम्न में कौन धातु नहीं है ?
(a) आयोडीन
(b) टाइटेनियम
(c) ताँबा
(d) प्लैटिनम
उत्तर– (a)
प्रश्न 109. निम्न में तत्त्व कौन है ?
(a) हीरा
(b) पीतल
(c) चूना पत्थर
(d) सीमेंट
उत्तर– (a)
प्रश्न 110. सही कथन को चुनें :
(a) हवा और बारूद मिश्रण हैं
(b) जल और पारा तत्त्व हैं
(c) स्टील और सल्फर यौगिक हैं
(d) समुद्र जल और दूध कोलॉइड हैं
उत्तर– (a)
प्रश्न 111. निम्न में कौन विलयन नहीं है ?
(a) हवा
(b) पीतल
(c) सोडावाटर
(d) ग्रेफाइंट
उत्तर- (d)
प्रश्न 112. निम्नलिखित में कौन मिश्रण नहीं है ?
(a) बारूद
(c) मिट्टी
(b) समुद्र जल
(d) जल
उत्तर- (d)
प्रश्न 113. निम्नलिखित में कौन रासायनिक परिवर्तन है ?
(a) दूध का फटना
(b) दूध का आइसक्रीम बनना
(c) जल का जमकर बर्फ बनना
(d) बर्फ का पिघलना
उत्तर– (a)
प्रश्न 114. किसी मिश्रण में :
(a) दो या दो से अधिक तत्त्व हो सकते हैं
(b) दो तत्त्व और एक यौगिक हो सकते हैं
(c) दो या दो से अधिक यौगिक हो सकते हैं
(d) उपरोक्त सभी सही हैं
उत्तर– (d)
प्रश्न 115. कोलॉइडी विलयन :
(a) एक तत्त्व है
(b) समांगी मिश्रण है
(c) एक यौगिक हैं
(d) एक विषमांगी मिश्रण हैं
उत्तर– (d)
प्रश्न 116. निम्न में से कौन रासायनिक परिवर्तन है ?
(a) बर्फ का पिघलना
(b) धातु के ब्लॉक बनाना
(c) लोहे में जंग लगना
(d) मोमबत्ती का पिघलना
उत्तर- (c)
प्रश्न 117. निम्नलिखित में कौन सही है ?
(a) पीतल एक धातु है
(b) जस्ता एक अधातु है
(c) संगमरमर एक यौगिक है
(d) तूतिया एक मिश्रण है
उत्तर– (c)