5. सामाजिक विषमता एवं बहिष्कार के स्वरूप
प्रश्न 1. सामाजिक विषमता व बहिष्कार किससे सम्बंधित होते हैं?
(a) व्यक्ति से
(b) समूह से
(c) परिवार से
(d) समाज से
उत्तर – (b)
प्रश्न 2. सामाजिक विषमता किस प्रकार की होती है?
(a) व्यक्तिगत
(b) अनियोजित
(c) व्यवस्थित
(d) सांस्कृतिक
उत्तर – (c)
प्रश्न 3. सामाजिक संसाधनों का कौन सा रूप आर्थिक पूंजी कहलाता है?
(a) सामाजिक संगति
(b) शैक्षणिक योग्यता
(c) भौतिक संपत्ति
(d) शिक्षा
उत्तर – (c)
प्रश्न 4. सामाजिक पूंजी का संबंध किससे होता है?
(a) आय
(b) प्रतिष्ठा
(c) सामाजिक संगतियाँ
(d) सम्पत्ति
उत्तर – (c)
प्रश्न 5. समाज में सामाजिक संसाधनों की असमान पहुँच क्या कहलाती है?
(a) सामाजिक बहिष्कार
(b) सामाजिक विषमता
(c) आर्थिक असमानता
(d) सामाजिक पूंजी
उत्तर – (b)
प्रश्न 6. सामाजिक स्तरीकरण का आधार क्या है?
(a) व्यक्तियों की समानता
(b) ऊँच-नीच का विभाजन
(c) सामाजिक पूंजी
(d) शिक्षा
उत्तर – (b)
प्रश्न 7. पूर्वाग्रह किस पर आधारित होते हैं?
(a) विचारधारा
(b) रूढ़िवादी धारणाएँ
(c) सामाजिक प्रतिष्ठा
(d) व्यक्तिगत अनुभव
उत्तर – (b)
प्रश्न 8. महिलाओं के प्रति कौन सी अवधारणा आम है?
(a) पूर्वाग्रह
(b) रूढ़धारणा
(c) सामाजिक पूंजी
(d) आर्थिक असमानता
उत्तर – (b)
प्रश्न 9. जाति प्रथा का आधार क्या है?
(a) शिक्षा
(b) जन्म
(c) व्यवसाय
(d) प्रतिष्ठा
उत्तर – (b)
प्रश्न 10. अस्पृश्यता का अर्थ क्या है?
(a) शुद्धता
(b) अपवित्रता
(c) समाज से निष्कासन
(d) सामाजिक स्तरीकरण
उत्तर – (b)
प्रश्न 11. गांधी जी ने अस्पृश्यता को किस नाम से पुकारा?
(a) दलित
(b) हरिजन
(c) पिछड़ा
(d) सामान्य
उत्तर – (b)
प्रश्न 12. दलित शब्द का अर्थ क्या है?
(a) शोषित
(b) ऊँचा
(c) कुचला हुआ
(d) समर्थ
उत्तर – (c)
प्रश्न 13. अस्पृश्यता निवारण के लिए संविधान में कौन सा वर्ष महत्वपूर्ण है?
(a) 1947
(b) 1956
(c) 1979
(d) 1850
उत्तर – (b)
प्रश्न 14. महात्मा गांधी ने किसके लिए काम किया?
(a) जातिवाद
(b) अस्पृश्यता निवारण
(c) आर्थिक असमानता
(d) राजनीतिक स्वतंत्रता
उत्तर – (b)
प्रश्न 15. जातीय निर्याग्यता निवारण अधिनियम किस वर्ष लागू हुआ?
(a) 1850
(b) 1955
(c) 1970
(d) 1989
उत्तर – (a)
प्रश्न 16. काका साहेब कालेलकर आयोग का गठन किस उद्देश्य से हुआ था?
(a) जातिगत सुधार
(b) पिछड़ा वर्ग आयोग
(c) अस्पृश्यता निवारण
(d) राजनीतिक सुधार
उत्तर – (b)
प्रश्न 17. 1979 में गठित दूसरा पिछड़ा वर्ग आयोग किस नाम से जाना जाता है?
(a) मंडल आयोग
(b) कालेलकर आयोग
(c) गांधी आयोग
(d) जाति आयोग
उत्तर – (a)
प्रश्न 18. जनजातियों को किस अन्य नाम से जाना जाता है?
(a) दलित
(b) पिछड़ा
(c) वनवासी
(d) शहरी
उत्तर – (c)
प्रश्न 19. आंतरिक उपनिवेशवाद का सामना किसने किया?
(a) महिलाओं ने
(b) आदिवासियों ने
(c) किसानों ने
(d) मजदूरों ने
उत्तर – (b)
प्रश्न 20. राष्ट्रीय वन नीति का विरोध किसने किया?
(a) मजदूर
(b) उद्योगपति
(c) आदिवासी
(d) व्यापारी
उत्तर – (c)
प्रश्न 21. मेघालय की किस जनजाति में महिलाओं का वर्चस्व है?
(a) गोंड
(b) भील
(c) खासी
(d) संथाल
उत्तर – (c)
प्रश्न 22. ‘सुल्ताना का सपना’ किसने लिखा?
(a) ज्योतिबा फूले
(b) राजा राम मोहन राय
(c) बेगम रोकेया हुसैन
(d) महात्मा गांधी
उत्तर – (c)
प्रश्न 23. 1931 में भारतीय कांग्रेस ने किस पर जोर दिया?
(a) महिला सशक्तिकरण
(b) जातिवाद
(c) आरक्षण
(d) राजनीतिक स्वतंत्रता
उत्तर – (a)
प्रश्न 24. स्त्रियों को मताधिकार का अधिकार किस वर्ष दिया गया?
(a) 1850
(b) 1931
(c) 1970
(d) 1956
उत्तर – (c)
प्रश्न 25. विकलांगता को क्या माना जाता है?
(a) सामाजिक कमजोरी
(b) जैविक कमजोरी
(c) मानसिक शक्ति
(d) शारीरिक ताकत
उत्तर – (b)
प्रश्न 26. गरीबी और निर्योग्यता का क्या संबंध है?
(a) कमजोर संबंध
(b) कोई संबंध नहीं
(c) निकट संबंध
(d) विपरीत संबंध
उत्तर – (c)
प्रश्न 27. सामाजिक बहिष्कार कैसा होता है?
(a) आकस्मिक
(b) अनैच्छिक
(c) व्यवस्थित
(d) व्यक्तिगत
उत्तर – (c)
प्रश्न 28. सामाजिक बहिष्कार का प्रभाव किस पर होता है?
(a) व्यक्ति पर
(b) समूह पर
(c) समाज पर
(d) देश पर
उत्तर – (b)
प्रश्न 29. दलित संघर्ष समिति किस राज्य में है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) बिहार
(d) पंजाब
उत्तर – (b)
प्रश्न 30. पेरियार किस राज्य से सम्बंधित हैं?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र
उत्तर – (b)
प्रश्न 31. अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए आरक्षण किस प्रकार है?
(a) शिक्षा में
(b) स्वास्थ्य में
(c) सरकारी नौकरी में
(d) सामाजिक कार्यक्रमों में
उत्तर – (c)
प्रश्न 32. अस्पृश्यता अपराध अधिनियम किस वर्ष लागू हुआ?
(a) 1955
(b) 1979
(c) 1956
(d) 1850
उत्तर – (a)
प्रश्न 33. संविधान के अनुसार जाति अस्पृश्यता किस वर्ष निषेध हुई?
(a) 1956
(b) 1979
(c) 1850
(d) 1947
उत्तर – (a)
प्रश्न 34. जाति आधारित भेदभाव के निवारण के लिए सबसे पहले कौन प्रयासरत थे?
(a) ज्योतिबा फूले
(b) डॉ. अम्बेडकर
(c) सर सैयद अहमद खान
(d) महात्मा गांधी
उत्तर – (a)
प्रश्न 35. अस्पृश्यता को किसने समाप्त करने की कोशिश की?
(a) महात्मा गांधी
(b) ज्योतिबा फूले
(c) डॉ. अम्बेडकर
(d) सभी
उत्तर – (d)
प्रश्न 36. गांधी जी ने किस शब्द का प्रयोग किया?
(a) दलित
(b) हरिजन
(c) पिछड़ा
(d) अक्षम
उत्तर – (b)
प्रश्न 37. सुल्ताना का सपना किससे संबंधित है?
(a) महिला सशक्तिकरण
(b) जातिगत भेदभाव
(c) धार्मिक स्वतंत्रता
(d) सामाजिक सुधार
उत्तर – (a)
प्रश्न 38. सामाजिक विषमता का मुख्य कारण क्या है?
(a) व्यक्तिगत असमानता
(b) संसाधनों का असमान विभाजन
(c) सामाजिक पूंजी
(d) आर्थिक पूंजी
उत्तर – (b)
प्रश्न 39. स्त्री-पुरुष असमानता किस प्रकार की है?
(a) प्राकृतिक
(b) सामाजिक
(c) आर्थिक
(d) मानसिक
उत्तर – (b)
प्रश्न 40. महिलाओं की सत्ता किस समाज में व्याप्त है?
(a) नायर
(b) खासी
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर – (c)