राष्ट्र निर्माण की चुनौतियां mcq : Rashtra nirman ki chunautiyan objective

1. राष्ट्र निर्माण की चुनौतियां

प्रश्‍न 1. भारत को आजादी कब मिली?
(a) 14-15 अगस्त 1947
(b) 26 जनवरी 1947
(c) 15 अगस्त 1950
(d) 26 जनवरी 1950
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 2. किस भाषण को “ट्रस्ट विद डेस्टिनी” के नाम से जाना जाता है?
(a) महात्मा गांधी का भाषण
(b) सरदार पटेल का भाषण
(c) नेहरू जी का भाषण
(d) सुभाष चंद्र बोस का भाषण
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 3. आजादी के समय भारत को कौन सी समस्या विरासत में मिली?
(a) गरीबी
(b) विभाजन और विस्थापन
(c) बेरोजगारी
(d) शिक्षा की कमी
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 4. भारत के विभाजन का आधार क्या था?
(a) भाषा
(b) संस्कृति
(c) धर्म
(d) क्षेत्र
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 5. विभाजन के समय किस राज्य में सबसे ज्यादा हिंसा हुई?
(a) बंगाल
(b) पंजाब
(c) कश्मीर
(d) गुजरात
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 6. गांधी जी ने विभाजन के दौरान किस शहर में हिंसा रोकने के लिए उपवास रखा था?
(a) दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) मुंबई
(d) लाहौर
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 7. गांधी जी की हत्या किसने की थी?
(a) नाथूराम गोडसे
(b) सुभाष चंद्र बोस
(c) भगत सिंह
(d) राजगुरु
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 8. भारत में 1947 के बाद रजवाड़ों की संख्या कितनी थी?
(a) 100
(b) 200
(c) 300
(d) 565
उत्तर – (d)

प्रश्‍न 9. सरदार पटेल ने किस समस्या का समाधान किया था?
(a) बेरोजगारी
(b) रजवाड़ों का विलय
(c) विभाजन
(d) शिक्षा सुधार
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 10. हैदराबाद रियासत के राजा को क्या कहा जाता था?
(a) नवाब
(b) निजाम
(c) महाराजा
(d) सुल्तान
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 11. किस रियासत में रजाकारों ने हिंसा फैलाई थी?
(a) कश्मीर
(b) हैदराबाद
(c) मणिपुर
(d) जूनागढ़
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 12. कश्मीर के राजा का नाम क्या था?
(a) हरी सिंह
(b) निजाम
(c) बोधचंद्र सिंह
(d) पटेल सिंह
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 13. मणिपुर के राजा का नाम क्या था?
(a) हरी सिंह
(b) बोधचंद्र सिंह
(c) पटेल सिंह
(d) राम सिंह
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 14. भारत में सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार का पहला प्रयोग किस राज्य में हुआ था?
(a) मणिपुर
(b) कश्मीर
(c) पंजाब
(d) गुजरात
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 15. मणिपुर के विलय में क्या समस्या थी?
(a) जनता का विरोध
(b) राजा का विरोध
(c) धार्मिक विवाद
(d) भाषा का मुद्दा
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 16. राज्य पुनर्गठन आयोग (SRC) कब बना था?
(a) 1947
(b) 1953
(c) 1956
(d) 1960
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 17. भाषा के आधार पर बना पहला राज्य कौन सा था?
(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) गुजरात
(d) पंजाब
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 18. पोट्टी श्री रामुलु किस राज्य की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे थे?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) आंध्र प्रदेश
(d) केरल
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 19. राज्य पुनर्गठन अधिनियम कब पारित हुआ था?
(a) 1947
(b) 1956
(c) 1960
(d) 1963
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 20. किस वर्ष में गुजरात और महाराष्ट्र बने थे?
(a) 1960
(b) 1963
(c) 1966
(d) 1972
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 21. नागालैंड किस वर्ष में राज्य बना?
(a) 1960
(b) 1963
(c) 1966
(d) 1972
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 22. पंजाब और हरियाणा का विभाजन किस वर्ष हुआ था?
(a) 1960
(b) 1963
(c) 1966
(d) 1972
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 23. कौन सा राज्य 2000 में बना था?
(a) उत्तराखंड
(b) पंजाब
(c) महाराष्ट्र
(d) असम
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 24. मणिपुर का किस साल में भारत में विलय हुआ?
(a) 1947
(b) 1948
(c) 1949
(d) 1950
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 25. गांधी जी की हत्या कब हुई थी?
(a) 30 जनवरी 1947
(b) 30 जनवरी 1948
(c) 30 जनवरी 1949
(d) 30 जनवरी 1950
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 26. किस रियासत का विलय सेना के हस्तक्षेप से हुआ था?
(a) कश्मीर
(b) हैदराबाद
(c) मणिपुर
(d) जूनागढ़
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 27. हैदराबाद रियासत के विलय में किस संगठन का विरोध था?
(a) रजाकार
(b) आजाद हिंद फौज
(c) जनसंघ
(d) मुस्लिम लीग
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 28. किस राज्य का गठन 1963 में हुआ था?
(a) नागालैंड
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) पंजाब
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 29. 1966 में पंजाब का विभाजन कर किस राज्य का निर्माण हुआ?
(a) हरियाणा
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) नागालैंड
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 30. भारत में पहला राज्य पुनर्गठन आयोग कब बना था?
(a) 1950
(b) 1953
(c) 1956
(d) 1960
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 31. तेलंगाना राज्य का निर्माण किस वर्ष हुआ था?
(a) 2000
(b) 2005
(c) 2010
(d) 2014
उत्तर – (d)

प्रश्‍न 32. सरदार वल्लभभाई पटेल को किस नाम से जाना जाता है?
(a) राष्ट्रपिता
(b) भारत के लौह पुरुष
(c) आजाद हिंद फौज के नायक
(d) भारत रत्न
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 33. सबसे पहले किस राजा ने अपने राज्य को आजाद रखने का ऐलान किया था?
(a) त्रावणकोर
(b) हैदराबाद
(c) मणिपुर
(d) कश्मीर
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 34. भारतीय सेना ने किस रियासत के खिलाफ 1948 में सैन्य कार्रवाई की?
(a) हैदराबाद
(b) मणिपुर
(c) जूनागढ़
(d) कश्मीर
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 35. भारत में सबसे पहले सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार का प्रयोग कहाँ किया गया?
(a) मणिपुर
(b) कश्मीर
(c) पंजाब
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 36. 1947 के बाद किस राज्य ने अपने स्वतंत्र रहने का दावा किया?
(a) कश्मीर
(b) मणिपुर
(c) त्रावणकोर
(d) सभी
उत्तर – (d)

प्रश्‍न 37. विभाजन के बाद कितने लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा?
(a) 10 लाख
(b) 80 लाख
(c) 50 लाख
(d) 60 लाख
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 38. किस राज्य का गठन भाषा के आधार पर सबसे पहले हुआ था?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 39. भारत में सबसे अधिक मुस्लिम जनसंख्या विभाजन के समय किस राज्य में थी?
(a) पंजाब
(b) बंगाल
(c) बिहार
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 40. गांधी जी के उपवास से कौन सा परिणाम हुआ?
(a) हिंसा बढ़ गई
(b) हिंसा और तनाव कम हुआ
(c) विभाजन रुक गया
(d) पाकिस्तान का निर्माण हुआ
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 41. कश्मीर का भारत में विलय क्यों हुआ?
(a) पाकिस्तान के आक्रमण के कारण
(b) राजा की स्वीकृति
(c) जनसमर्थन
(d) जनसंख्या बहुलता
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 42. मणिपुर का भारत में विलय कब हुआ?
(a) 1947
(b) 1949
(c) 1950
(d) 1952
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 43. राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिशें कब लागू हुईं?
(a) 1956
(b) 1960
(c) 1963
(d) 1972
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 44. कौन सा राज्य पहले केंद्र शासित प्रदेश था और बाद में राज्य बना?
(a) नागालैंड
(b) त्रिपुरा
(c) गोवा
(d) असम
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 45. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद कश्मीर को विशेष दर्जा देता था?
(a) अनुच्छेद 356
(b) अनुच्छेद 370
(c) अनुच्छेद 243
(d) अनुच्छेद 377
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 46. विभाजन के समय सबसे ज्यादा हिंसा कहाँ हुई थी?
(a) पंजाब और बंगाल
(b) बिहार और उत्तर प्रदेश
(c) कर्नाटक और तमिलनाडु
(d) असम और मणिपुर
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 47. गांधी जी ने विभाजन के समय किसके खिलाफ उपवास किया था?
(a) साम्प्रदायिक हिंसा
(b) सरकार
(c) पाकिस्तान
(d) भारतीय सेना
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 48. कश्मीर के राजा का नाम क्या था?
(a) हरी सिंह
(b) निजाम
(c) पटेल सिंह
(d) बोधचंद्र सिंह
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 49. विभाजन के समय कितने लोग मारे गए थे?
(a) 5-10 लाख
(b) 1-2 लाख
(c) 10-15 लाख
(d) 20-25 लाख
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 50. किस रियासत के विलय के समय राजा ने आत्मसमर्पण किया?
(a) हैदराबाद
(b) मणिपुर
(c) कश्मीर
(d) जूनागढ़
उत्तर – (a)

 

Leave a Comment