10. परिवहन और संचार
प्रश्न 1. परिवहन के कितने प्रकार होते हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पांच
उत्तर – (b)
प्रश्न 2. भारत में स्थल परिवहन के अंतर्गत कौन-कौन से साधन आते हैं?
(a) सड़क और जल मार्ग
(b) रेल और सड़क
(c) सड़क, रेल और पाइपलाइन
(d) सड़क और वायु
उत्तर – (c)
प्रश्न 3. राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण और रखरखाव कौन करता है?
(a) राज्य सरकार
(b) केंद्र सरकार
(c) NHAI
(d) नगरपालिका
उत्तर – (c)
प्रश्न 4. सीमा सड़क संगठन की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1947
(b) 1956
(c) 1960
(d) 1970
उत्तर – (c)
प्रश्न 5. स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना के अंतर्गत कौन से शहर शामिल हैं?
(a) दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता
(b) दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई
(c) दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, भोपाल
(d) दिल्ली, कोलकाता, पटना, मुंबई
उत्तर – (a)
प्रश्न 6. भारतीय रेल की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1835
(b) 1853
(c) 1875
(d) 1900
उत्तर – (b)
प्रश्न 7. भारत का सबसे लंबा रेलमार्ग कौन सा है?
(a) कोंकण रेलवे
(b) स्वर्णिम चतुर्भुज
(c) दामोदर घाटी रेलवे
(d) पूर्व-पश्चिम रेलवे
उत्तर – (a)
प्रश्न 8. कोंकण रेलवे की लंबाई कितनी है?
(a) 650 किलोमीटर
(b) 700 किलोमीटर
(c) 760 किलोमीटर
(d) 820 किलोमीटर
उत्तर – (c)
प्रश्न 9. भारत का सबसे लंबा जलमार्ग कौन सा है?
(a) राष्ट्रीय जलमार्ग I
(b) राष्ट्रीय जलमार्ग II
(c) राष्ट्रीय जलमार्ग III
(d) राष्ट्रीय जलमार्ग IV
उत्तर – (a)
प्रश्न 10. राष्ट्रीय जलमार्ग I किन दो स्थानों के बीच है?
(a) इलाहाबाद से हल्दिया
(b) सादिया से डिब्रूगढ़
(c) कोट्टापुरम से कोलम
(d) मुंबई से चेन्नई
उत्तर – (a)
प्रश्न 11. भारत का 70% विदेशी व्यापार किस मार्ग से होता है?
(a) सड़क मार्ग
(b) जलमार्ग
(c) वायुमार्ग
(d) रेलमार्ग
उत्तर – (b)
प्रश्न 12. भारत का पहला वायुमार्ग किस वर्ष शुरू हुआ था?
(a) 1905
(b) 1911
(c) 1921
(d) 1930
उत्तर – (b)
प्रश्न 13. “मुक्त आकाश नीति” किस वर्ष लागू की गई थी?
(a) 1985
(b) 1990
(c) 1992
(d) 2000
उत्तर – (c)
प्रश्न 14. पाइपलाइन से किस प्रकार के पदार्थों का परिवहन किया जाता है?
(a) ठोस
(b) द्रव और गैस
(c) द्रव
(d) ठोस और गैस
उत्तर – (b)
प्रश्न 15. भारत में INSAT प्रणाली की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1980
(b) 1983
(c) 1985
(d) 1990
उत्तर – (b)
प्रश्न 16. IRS प्रणाली का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) वायु प्रदूषण नियंत्रण
(b) प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन
(c) इंटरनेट सेवाओं का विस्तार
(d) रेलवे विकास
उत्तर – (b)
प्रश्न 17. भारत में रेडियो प्रसारण की शुरुआत कब हुई थी?
(a) 1923
(b) 1930
(c) 1936
(d) 1950
उत्तर – (a)
प्रश्न 18. आकाशवाणी का नया नाम क्या है?
(a) ऑल इंडिया रेडियो
(b) इंडियन ब्रॉडकास्ट
(c) रेडियो इंडिया
(d) AIR
उत्तर – (a)
प्रश्न 19. इंटरनेट का सबसे प्रभावी उपयोग किस उद्देश्य के लिए किया जाता है?
(a) कृषि
(b) शिक्षा
(c) व्यापार
(d) संचार और सूचना
उत्तर – (d)
प्रश्न 20. भारत में पहली बार वाणिज्यिक विमान सेवा किसने शुरू की थी?
(a) एयर इंडिया
(b) इंडियन एयरलाइंस
(c) रेडियो क्लब ऑफ बॉम्बे
(d) बृहत नागर विमानन सेवा
उत्तर – (c)
प्रश्न 21. भारतीय रेलवे का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र कौन सा है?
(a) रानीगंज
(b) झरिया
(c) बोकारो
(d) कोरबा
उत्तर – (b)
प्रश्न 22. पाइपलाइन द्वारा गैस के परिवहन के लिए किस कंपनी की स्थापना की गई थी?
(a) BPCL
(b) GAIL
(c) ONGC
(d) IOCL
उत्तर – (b)
प्रश्न 23. भारत में INSAT का क्या कार्य है?
(a) रेल परिवहन का संचालन
(b) संचार और मौसम संबंधी जानकारी देना
(c) वायुमार्गों का प्रबंधन
(d) महासागरीय परिवहन का संचालन
उत्तर – (b)
प्रश्न 24. भारतीय वायुमार्ग की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) 1947
(b) 1953
(c) 1972
(d) 1985
उत्तर – (b)
प्रश्न 25. सबसे लंबा महासागरीय मार्ग कौन सा है?
(a) भारतीय महासागर से अटलांटिक महासागर
(b) हिंद महासागर से प्रशांत महासागर
(c) अटलांटिक महासागर से प्रशांत महासागर
(d) उत्तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव
उत्तर – (c)
प्रश्न 26. कोंकण रेलवे परियोजना का निर्माण किन राज्यों में हुआ था?
(a) तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश
(b) महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा
(c) केरल और गुजरात
(d) पश्चिम बंगाल और ओडिशा
उत्तर – (b)
प्रश्न 27. सबसे सस्ता परिवहन साधन कौन सा है?
(a) वायुमार्ग
(b) सड़क मार्ग
(c) रेलमार्ग
(d) जलमार्ग
उत्तर – (d)
प्रश्न 28. राष्ट्रीय जलमार्ग II किन स्थानों के बीच है?
(a) इलाहाबाद से हल्दिया
(b) सादिया से डिब्रूगढ़
(c) कोट्टापुरम से कोलम
(d) वाराणसी से पटना
उत्तर – (b)
प्रश्न 29. भारत का सबसे व्यस्ततम बंदरगाह कौन सा है?
(a) कोलकाता
(b) मुंबई
(c) विशाखापत्तनम
(d) चेन्नई
उत्तर – (b)
प्रश्न 30. वायुमार्ग के कौन से लाभ हैं?
(a) तीव्र गति
(b) लंबी दूरी के लिए उपयुक्त
(c) सैन्य महत्व
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d)